Adsense Approve नहीं हो रहा है तो ये 3 गलती कभी न करें

Adsense approval के लिए हम अपने blog पर बहुत मेहनत करते है और जब Adsense के लिए apply करते है और Adsense reject हो जाता है तो ऐसा लगता है कि सारी मेहनत बेकार हो गई। लेकिन ऐसा नहीं है, एक बार Adsense reject होने के बाद आप दोबारा Adsense के लिए apply कर सकते हो और जब तक आपका Adsense approve नहीं हो जाता तब तक आप इसके लिए apply कर सकते हो। आज हम आपको कुछ ऐसे mistakes के बारे में बताने वाला है जो maximum blogger Adsense reject हो जाने के बाद करते है और ये mistake उनके blogging carrier को बर्बाद कर देती है।

Adsense Approve नहीं हो रहा है तो ये गलती न करें

1 – Blogging से quit कर लेना

Blogging करना और न करना पूरी तरह आप पर depend करता है, लेकिन अगर आपका Adsense reject हो गया है और आप इसकी वजह से blogging से quit कर रहे हो तो ये आपको mistake है। और ये mistake कोई तब करता है जब वो अपने blog से सिर्फ earning करना चाहता है। ऐसे लोगो को अपने blog से कुछ लेना देना नहीं होता, उन्हें तो बस Adsense approval चाहिए ताकि वो earning कर सके।

ऐसे लोग blogger हो ही नहीं सकते जो सिर्फ earning के बारे में सोचते है। पर सही blogger ऐसे नहीं होते जो सिर्फ earning के बारे में सोचते है, कुछ blogger अपने blog के जरिए new information share करने का काम भी करते है और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका Adsense account approve होगा या नहीं।

आपको भी ऐसा करना है, Adsense अपनी जगह पर सही है पर आपको भी अपनी जगह पर सही होना होगा और blogging continue करते हुए Adsense के लिए दोबारा apply करे।

बहुत से blogger सोचते है कि एक bar Adsense reject हो गया तो दोबारा इसके लिए apply नहीं कर सकते, अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो आपकी सोच गलत है क्योंकि आप Adsense के लिए दोबारा apply कर सकते हो।

2 – अपने blog को delete कर देना

बहुत से लोग Adsense approval न मिलने की वजह से गुस्से में आ कर अपना blog को ही delete कर देते है या फिर अपना कोई दूसरा blog बनाते है। ऐसा करने की जरुरत ही नहीं क्योंकि अगर आपका Adsense account reject हो गया है तो Adsense आपको email के जरिए ये बताती है कि क्यूँ आपका Adsense account reject हुआ है और उसी के हिसाब से अपने blog पर work करके हम Adsense approval पा सकते है।

Adsense disapprove होने के बाद दूसरा blog बनाना समझदारी नहीं है, बल्कि आपने जिस blog के लिए Adsense apply किया है उसी पर work करना सही रहता है।

3 – अपने email id और password share करना

आपको social network जैसे – Facebook और g+ पर बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जो Adsense approval का दावा करते है। लेकिन वो सिर्फ scam करते है। कुछ तो आपके Adsense approval करवाने के पैसे भी लेते है। आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की क्या ऐसा हो सकता है ?

नहीं, ऐसा हो ही नहीं सकता कि कोई आपका Adsense account approve करवा दे, ये पूरी तरह Adsense team के ऊपर depend करता है कि आपका blog Adsense के लिए eligible है या नहीं। हाँ अगर आप Adsense के सभी terms and conditions को follow करते हो तो आपका blog Adsense के लिए eligible हो जाता है।

अगर आप सोचते हो कि कोई आपका Adsense account approve करवा सकता है और आप अपने id-password को उनके साथ share करने वाले हो तो ये आपकी सबसे बड़ी mistake होगी, क्योंकि id और password share करने पर आपका blog चोरी हो जाता है और आपने जिसको अपना id-password दिया है वही आपके password को change कर देगा। ऐसे में आप कुछ भी नहीं कर सकते।

Id और password एक confidential चीज है जिसे किसी के साथ share करना समझदारी नहीं है। कुछ लोग आपके साथ ऐसे-ऐसे बातें करते है कि आप convince हो जाते हो कि वो आपका Adsense approve करवा देगा और आप अपने blog का id-password को भी उन्हें बता देते हो। ऐसा करने पर आपका नुकसान है और जिसे आपने अपना id-password दिया है उनका फायदा है।

CONCLUSION

Friends Adsense approval पाने के लिए न जाने कितने लोग लगातार अपने blog पर मेहनत करते है पर फिर भी उनका Adsense approve नहीं हो पाता, पर Adsense approval न होने की वजह से ऐसे गलतियाँ न करे जिसकी वजह से आपका blogging ही ख़तम हो जाए। हमे उम्मीद है कि आप ये सभी mistakes नहीं करोगे। HAPPY BLOGGING

2 thoughts on “Adsense Approve नहीं हो रहा है तो ये 3 गलती कभी न करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top