Adsense Approval के बाद क्या करें? 11 Step By Step Guide

Adsense approval होने के बाद जो ख़ुशी मिलती है उसे व्यक्त नही किया जा सकता, लेकिन Adsense approval मिलने के बाद क्या करे किसी को नही पता। दोस्तों आज हम इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आप समझ सको कि Adsense approval होने के बाद क्या करना चाहिए ओर क्या नही।

Adsense Approval के बाद क्या करें?

1. Ad placement

Ad placement का मतलब होता है कि आप अपने ब्लॉग पर ऐसी जगह पर Adsense ad लगाओ जहां पर सबसे ज्यादा click होने के आशंका होती है जैसे –

  • पोस्ट टाइटल के नीचे
  • पोस्ट के बीच में
  • पोस्ट के आखिर में
  • Sidebar में

ये चारों position Adsense के लिए बिल्कुल perfect होते है। मूल रूप से जब आप किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग पर visit करोगे तो आपको ये चारों जगह पर ही Adsense ad नजर आयेंगे।

2. Auto Ads Enable करें

Auto ad एक ऐसा function है जिसे enable करने पर आपके ब्लॉग पर automatic ad placement हो जाती है। Auto ad आपके Adsense revenue को बढ़ाने में बहुत सहायता करती है। Auto ad function के बारे में हमने पहले से एक पोस्ट लिखा है आप उसे ज़रूर पढ़े और अपने ब्लॉग में इसे enable करे।

3. ज्यादा Ad न लगाये

आपके ब्लॉग content और Adsense ad के बीच में एक balance होना चाहिए, यानी की Adsense ad की वजह से किसी को समस्या नही होनी चाहिए। आपने बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट में ये तो देखा ही होगा कि वो अपने ब्लॉग पर बहुत सारे ad लगा लेते है ताकि कोई गलती से उन पर क्लिक करे दे।

अगर आप भी ऐसा करोगे और अपने ब्लॉग पर बहुत सारे ad लगा लोगो तो ये invalid activities में आएगी, और आपका Adsense account भी disable हो सकता है।

इसलिए आप अपने ब्लॉग पर उतना ही ad लगाए जिसकी वजह से किसी को प्राब्लम ना हो और कोई गलती से ad पर क्लिक ना करे।

4. Blog कि Traffic Improve करें

बिना टtraffic के आप Adsense के जरिए अच्छी कमाई नही कर सकते। अगर traffic improve होगी तो अपने आप Adsense earning भी improve होगी। इसलिए Adsense approved होने के बाद सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर ad placement करना है और फिर अपने ब्लॉग की traffic improve करने पर focus करना है। Reference के लिए आप नीचे दिए गये पोस्ट को भी पढ़े।

5. Adsense CTR Check करते रहे

Adsense approval होने के बाद ज्यादातर लोग सिर्फ़ अपनी earning पर focus करते है, ये अच्छी बात है लेकिन आपको अपने Adsense ctr पर भी ध्यान देना होगा।

Ctr का मतलब होता है click through rate, यानी की कितने प्रतिशत ब्लॉग विज़िटर ad पर क्लिक कर रहे है। मान लीजिए कि आपके ब्लॉग पर 100 विज़िटर्स आए, जिनमें से 5 लोगों ने ad पर क्लिक किया तो Adsense ctr होगा 5%।

आपको हमेशा ये ध्यान में रखना चाहिए कि आपका Adsense ctr 10% से कम हो, अगर ये 10% से ज्यादा हो जाता है तो आपका Adsense अकाउंट disable हो सकता है।

  • Adsense se related kuch main questions

6. Blogging पर Focus करे

Adsense approval होने के बाद ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग की traffic और Adsense earning improve करने में लग जाते है और अपने ब्लॉग पर एक भी पोस्ट पब्लिश नही करते। ऐसा आप ना करे, क्योंकि Adsense तो सिर्फ़ एक जरिया है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का, अगर ब्लॉग ही अपडेट नही रहेगा तो आप अपने ब्लॉग की traffic improve ही नही कर सकते।

7. खुद से Ad पर Click ना करे

आपका Adsense approve हो गया और आपके ब्लॉग पर ad show होने लगी। अगर आप ये सोचते हो कि कही आपने जो ad अपने ब्लॉग पर लगाया है वो ठीक से काम कर रही है या नही और आप उस पर क्लिक करके चेक करना चाहते हो तो ऐसा ना करे।

ऐसे करने पर Adsense आपके अकाउंट को बिना किसी warning के suspend कर देगी। New Adsense approved account disable होने के काफ़ी chances रहते है और इसकी वजह है वो गलती जो हम जान बुझ कर कर देते है।

अगर आपके ब्लॉग पर Adsense ad show हो रहे है तो आपको समझ जाना चाहिए कि ये काम कर रही है और जब कोई उसपर क्लिक करेगा तो आपकी earning होगी, आप खुद से अपने ad पर क्लिक ना करे।

8. किसी दूसरे को Ad पर क्लिक करने के लिए ना कहे

Adsense approval होने के बाद हाथों में एक खुजली होने लगती है, और ये खुजली पैसा कमाने की होती है। जब Adsense ad पर उतना क्लिक नही हो पता जिसकी वजाहे से earning नही होती तो हम सोचते है कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से कह कर ad कर क्लिक करवा लेते है।

अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हो या ऐसा करते हो तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती होगी जो की आपके Adsense account को suspend कर देगा। ऐसा ना करे और किसी को अपने Adsense ad पा क्लिक करने के लिए ना कहे।

9. Address PIN Verify करें

जब आपकी Adsense earning 10 dollar से ज्यादा हो जाती है तो Adsense की तरफ से आपके पते पर एक लेटर भेजा जाता है जिसमें एक PIN होती है, उस PIN को हमें अपने Adsense account में डाल कर address verify करना होता है।

आपका Adsense account तो approved हो गया है, लेकिन आपको अपना address भी verify करना होगा। Address verify करने से संबंधित हमने एक पोस्ट लिखी है आप उसे ज़रूर पढ़े।

10. Identity Proof Upload करें

जब आपकी earning 10$ हो जाती है तो आपको Adsense की तरफ से एक लेटर भेजी जाती ताकि आपका address verify हो सके, और इसके साथ आपको अपना id proof Adsense में upload भी करना होता है। आपने जिस नाम से अपना Adsense अकाउंट बनाया है उसी नाम का id proof आपको Adsense में upload करना होगा। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए लिए जल्द ही एक पोस्ट पब्लिश करने वाले है।

11. Bank Details Add करें

Adsense EFT के जरिए आपको payment करती है, यानी कि आप जो भी earning करोगे वो amount सीधे आपके बैंक में आ जाएगी। इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट details Adsense को बताना होता है।

जब आप अपना address verify कर लोगे तो आपको अपने बैंक details add करने का option नजर आएगा। इसलिए आपको सबसे पहले Adsense की तरफ से भेजे गये PIN के जरिए अपने address verify करे फिर अपने बैंक अकाउंट details fill करे। Referance के लिए नीचे दिए गये पोस्ट को पढ़े।

दोस्तों ये सभी वो बुनियादी जानकारी है जिसे Adsense approval होने के बाद फॉलो करना ही होता है। अगर आप इन सभी points को फॉलो करते हो तो आपका Adsense अकाउंट हमेशा healthy रहेगा। अगर आपको Adsense से संबंधित दूसरी जानकारी चाहिए तो हमारे Adsense केटेगरी को ज़रूर विज़िट करे। HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 2 Comments

  1. MAOOZ

    awesome article thank you for sharing

    1. AcchiBaat

      Thanks dear