Adsense Ad Invalid Click को कैसे रोके? 20 Smart Tips In Hindi

Invalid click को कैसे रोके? Adsense Ad पर 2 तरह के click होते है एक तो genuine click और दूसरा invalid click, genuine click के तो आपको पैसे मिलते है लेकिन invalid click के पैसे नही मिलते। आज हम आपको Adsense Invalid click के बारे में वो सभी जानकारी देने जा रहे है जो आपके Adsense अकाउंट को सुरक्षित रखने में आपकी बहुत सहायता करेगी, इसलिए आज का आर्टिकल उन सभी Bloggers के लिए है जिनका Adsense अकाउंट approve हो गया है।

  • Adsense account को 1 महीने में कैसे approve करवाए?

आपने अपने Adsense पर जरूर नोटिस किया होगा कि कभी-कभी Ad पर click तो होते है लेकिन Ad click के पैसे नही मिलते। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके Adsense Ad पर invalid click हो रहे है। Invalid click की वजह से आपका Adsense अकाउंट  disable हो सकता है या फिर आपका Adsense अकाउंट कुछ महीनों के लिए suspend भी हो सकता है। तो दोस्तों चलिए सबसे पहले आपको बताते है कि ये Adsense Invalid click होती क्या है?

Adsense Ad Invalid click क्या है?

Adsense Ad पर गलती से किया गया click को invalid click माना जाता है, अगर कोई गलती से आपके Adsense Ad पर click करता है तो इसका मतलब ये है कि वो बिना किसी interest के Ad पर click कर रहा है, ऐसे में जो भी Ad उसे दिखेंगे वो उसमे interest नही लेगा और तुरंत Ad पेज को close कर देगा।

Advertisers Google Adsense को अपना Ad promote करने के लिए पैसे देता है और वही Ad को promote करने के लिए Adsense आपके ब्लॉग पर लगाता है, अगर आपके ब्लॉग के जरिए Adsense Ad पर invalid click होते है तो इसमे advertiser का नुकसान है। और इसलिए जिस ब्लॉग में invalid click होते है उस Adsense अकाउंट को गूगल  disable कर देता है।

Google Adsense चाहता है कि Adsense Ad की वजह से किसी का नुकसान ना हो, जहाँ advertiser पैसा देकर अपने Ad को Adsense के जरिए promote करते है वहीं अगर Ad पर invalid click होंगे तो इसमे सबसे ज्यादा नुकसान advertiser का ही होगा। और Google Adsense ऐसे activities को कभी बर्दाश्त नहीं करता और invalid click वाले Adsense अकाउंट को बंद कर देता है।

अब आप तो समझ गये होंगे कि invalid click होता क्या है और invalid click होने पर Adsense अकाउंट क्यों  disable हो जाता है। पर क्या आपको पता है कि invalid click कैसे होता है? जैसा की मैने पहले कहा कि invalid click का मतलब होता है not interested click, यानी कि बिना किसी interest के किया गया click। यहां पर एक सवाल आता है कि Adsense को कैसे पता चलता है कि कोई Ad पर invalid click कर रहा है? तो इसके बहुत से कारण है, जैसे –

  • Ad पर click करना लेकिन Ad पेज को navigate नही करना भी invalid click में आता है।
  • Ad पर अनजाने में click करना, अगर कोई आपके Adsense Ad पर अनजाने में या फिर गलती से click करता है तो वो उस Ad पेज को navigate नही करेगा और ये भी invalid click ही है।
  • एक ही IP address में बार-बार Adsense Ad पर click करना। हर मोबाइल और कंप्यूटर का एक unique IP address होता है, अगर एक ही IP address से बार-बार Ad पर click होते है तो ये invalid click ही है।
  • Ad पर click करने के लिए ब्लॉग पर आए visitors को motivate करना भी invalid click होने के कारण है।
  • बिना आपके ब्लॉग पर time spend किए अगर कोई सीधे आपके Adsense Ad पर click करता है तो भी ये invalid click में count होगा।

इन सभी points को अगर आप गोर करे तो ये सब invalid click ही है और इसकी वजह से आपका Adsense अकाउंट बंद हो सकता है।

Adsense अकाउंट को approve करवाने के लिए आप Adsense के हर terms and conditions को follow करते हो लेकिन एक बार जब Adsense approved हो जाता है तो आप क्या Adsense के सभी नियमों को follow करते हो? ज्यादातर Blogger पैसे कमाने के लालच में वो सभी गलतियाँ करते है जिसकी वजह से invalid click होते है, वो सोचते है कि click improve होगा तो earning भी improve होगा और इसी के चक्कर में वो लोगो को motivate करते है कि वो उनके Adsense Ad पर click करे। जिसकी वजह से Adsense earning तो improve नही होती बल्कि Adsense अकाउंट ही disable हो जाता है।

आज हम आपको वो सभी जानकरी देने वाले हैं जिसे आपको follow करना है ताकि आप अपने Adsense अकाउंट को invalid click से disable होने से बचा सके। लेकिन सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि कैसे पता करें कि हमारे ब्लॉग में invalid click हो रही है?

कैसे पता करें कि Adsense Ad पर invalid click हो रही है?

बहुत से Adsense publishers ऐसे भी है जिनका Adsense disable होने के बाद उन्हे पता चलता है कि उनके Adsense Ad पर invalid click की वजह से उनका Adsense अकाउंट disable हो गया है। अगर वो समय से पहले अपना Adsense अकाउंट को monitor करते तो उन्हे ये problem face नही करनी पड़ती।

अगर आपका ब्लॉग पर invalid click हो रहे है तो आपको अपने Adsense अकाउंट को monitor करना होगा, जैसे-

  • अचानक Ad click improve हो जाना।
  • हमेशा CTR 5% तक रहना लेकिन कभी-कभी 10% से ज्यादा हो जाना।
  • अचानक Adsense earning में improvement होना।
  • CPC कम होना और click का improve होना।
  • अगर आपने अपने ब्लॉग पर 4 ad unit लगाए हुए हैं पर एक Ad पर सबसे ज्यादा click होना।

इन सभी point को हमें अपने Adsense अकाउंट में हमेशा monitor करना चाहिए, अगर आपके ब्लॉग में इनमें से कोई भी point हो रहा है तो आपको समझना चाहिए कि आपके ब्लॉग पर invalid click हो रही है।

आजकल Adsense publisher invalid click को Adsense earning improvement का जरिया मानते है और वो खुद अपने ब्लॉग पर ऐसे-ऐसे जगह पर Ad लगते हैं जहां Ad पर click होने के chances बहुत ज्यादा होते है, मैं ये नही कह रहा कि आपको अपने ब्लॉग footer में Ad लगाना चाहिए, लेकिन हाँ आपको अपने ब्लॉग में Adsense Ad कोई ऐसी जगह लगनी होगी ताकि कोई भी invalid click ना हो सके। तो दोस्तों चलिए आपको बताते है कि Adsense Ad invalid click को कैसे रोके?

Adsense Ad Invalid Click को कैसे रोके?

Invalid click 2 तरह के रारोकों से होती है।

  • खुद की गलती के कारण।
  • Blog design और ad placement के कारण।

इन दोनों गलतियों के कारण ही सबसे ज्यादा invalid clicks होते हैं, तो चाहिए सबसे पहलेआपको बताते हैं कि खुद की गलती के कारण कैसे invalid click होते है और इसे कैसे रोका जाए।

खुद की गलती के कारण

1. खुद की Ad पर क्लिक ना करे

ये सबसे सामान्य और मूर्खतापूर्ण गलती है जो ज्यादातर Adsense publishers करते है। जब आपका Adsense अकाउंट approved हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर Ad display होने लगते है। बहुत से Adsense publishers अपने खुद के Ad पर क्लिक करके जांच करते है कि एक क्लिक पर उन्हे कितने पैसा मिलते है या फिर वो क्लिक करके ये देखना चाहते है कि Adsense Ad काम कर रहा है या नही।

ये मूर्खतापूर्ण गलती उन्हे बहुत भारी पड़ती है और Adsense approval होने के साथ-साथ उनका Adsense disable भी हो जाता है। Google Adsense बहुत बड़ी कंपनी है, और अगर आप अपने खुद के Ad पर क्लिक करके देखना चाहते हो कि Ad ठीक से काम कर रहा है या नही तो आपसे बड़ा बेवकूफ़ और कोई नही, क्योंकि Adsense policy में सबसे पहला नियम यही है कि आपको अपना खुद के Ad के उपर क्लिक नही करना है।

खुद के Ad पर क्लिक करने का मतलब होता है कि आप अपने दुनाक का समान खुद खरीद रहे हो, जिसमे आपका फायदा ही नही है। आप अपने ब्लॉग पर Ad इसलिए लगते हो कि visitors उन Ad पर अपनी मर्ज़ी से क्लिक करें जिससे सभी का फायदा हो। इसलिए कभी भी अपने खुद के Adsense Ad पर क्लिक ना करे, अगर आप ऐसा करते हो तो आपका Adsense अकाउंट disable हो जाएगा।

2. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Ad पर क्लिक करने के लिए ना कहे

अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने Adsense Ad पर click करने की लिए कहोगे तो वो आपके ब्लॉग पर जाएँगे और सीधे आपके Ad पर click करेंगे, और ये भी invalid click में count होगा। Google Adsense को पता चल जाता है कि कौन सा visitors आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने आता है और कौन सिर्फ आपके ब्लॉग पर Ad click करने। अगर आप ऐसा करते हो तो आप Adsense की नजरों से बच नही पाओगे और आपका Adsense अकाउंट disable भी हो जाएगा।

अगर आपको अपने Adsense अकाउंट को सुरक्षित रखना है और invalid click से बचना है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने Adsense Ad पर click करने के लिए प्रेरित ना करे।

3. अपने Adsense approval के बारे में किसी को ना बताए

Adsense approval किसी surprising moment से कम नही होता, हाँ अगर आपने अपने ब्लॉग पर 10-20 पोस्ट करने के बाद Adsense approve हो गया है तो आपको उतनी खुशी नही होगी जितनी खुशी उन लोगो को होती है जो दिन-रात मेहनत करते है बार-बार उनका Adsense application reject हो जाता है लेकिन फिर भी वो Adsense approval करवाने में लगे रहते है। उनकी मेहनत का परिणाम उन्हे Adsense approval के रूप में मिलता है, और ऐसे में कोई भी अपनी खुशी को दूसरों के साथ जरूर शेयर करना चाहेगा।

4 बार Adsense अकाउंट disapproved के बाद जब मेरा Adsense approve हुआ था तब में भी बहुत खुश हुआ था और अपनी इस खुशी को सभी के साथ शेयर की, सभी को अपने ब्लॉग के बारे में बताया, और अपने ब्लॉग पर आने वाले Adsense Ad भी दिखाए। और यही मेरी सबसे बड़ी गलती हुई, जब भी मैं अपने किसी दोस्त को अपना ब्लॉग पर display हो रहे Ad के बारे में बताता तो वो मेरे ब्लॉग पर visit करता और कहता कि इस Ad पर click करने से क्या तुझे सच में पैसा मिलता है, चल में click करके देखता हूं। OMG ऐसा मेरे साथ बहुत बार हुआ और बहुत लोगो को मैंने request भी किया की please मेरे Adsense Ad पर click ना करे।

लेकिन मानवीय मानसिकता है, उन्हे जितना मना करो वो वही काम करते है। आखिर में मुझे अपने ब्लॉग पर Adsense के सभी ad unit हटाने पड़े ताकि मेरा Adsense अकाउंट सुरक्षित रहे।

Adsense approval की खुशी को शेयर करना गलत नही है लेकिन over share करना गलत है, ऐसा करने से बचे।

4. दुश्मनों से दूर रहे

Adsense approval अपने साथ-साथ दुश्मन भी पैदा करता है। आज सभी को पता है कि ब्लॉग के जरिए earning की जा सकती है और सभी Adsense approval में लगे हुए है। ऐसे में अगर आपका Adsense approve हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर नजर रखने वाले ही आपके दुश्मन बन जाएँगे। और ये दुश्मन और कोई नही हमारे दोस्त और रिश्तेदार ही होते है।

मैं आज घर बैठे अपने ब्लॉग के जरिए इतना पैसा तो कमा ही लेते हूं कि मैं अपनी जिंदगी आसानी से जी सकू। लेकिन आज तक मैने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने कमाई का जरिया के बारे में नही बताए। जब भी मुझसे कोई earning के बारे में पूछता तो में सिर्फ उन्हे इतना ही कहता कि ” Google के जरिए earning होती है “।

ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग पर invalid click करने वाले दुश्मनों से दूर रह सकते हो और आपका Adsense अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा।

5. VPN इस्तेमाल मत करो

बहुत से Adsense publishers ये कहते फिरते है कि मैंने VPN के जरिए Adsense की earning को बहुत ज्यादा improve कर दी है। VPN एक सॉफ्टवेयर होता है जैसे कंप्यूटर के लिए Tor browser और मोबाइल के लिए VPN app, इनकी सहायता से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर की IP Address बदल सकते हो और अपने ब्लॉग पर जा कर Ad पर click कर सकते हो। लेकिन जरा रुकिये अगर आप भी ऐसा करते हो और VPN की मदद से अपने Ad पर click कर रहे हो तो संभाल जाए, क्योंकि Google को बेवकूफ़ बनाना असंभव है, जो लोग कहते है कि वो VPN की सहायता से Adsense earning करते है वो सिर्फ अपने आपको ही बेवकूफ़ बना रहे है।

Google को सब पता चल जाता है कि आप किस mode के जरिए Adsense Ad पर click कर रहे हो और ऐसा करने से आपका Adsense disable हो जाएगा। इसलिए VPN के जरिए Adsense Ad पर click ना करे। ये भी invalid click में count होती है और आपका Adsense अकाउंट हमेशा के लिए disable हो सकता है।

6. अपने ब्लॉग को Ad click के लिए promote ना करे

आपको सोशियल नेटवर्क पर ऐसे बहुत से groups और community मिल जाएगी जहां आप अपने ब्लॉग पर click करवाने के लिए promote कर सकते हो। ऐसी community और groups में आपको सिर्फ अपने ब्लॉग का लिंक देना होता है, और visitor आपके ब्लॉग पर जाकर आपके Ad पर click करते है और बदले में आपको भी उनके ब्लॉग पर जाकर click करना होता है। ऐसे work को click exchange का नाम दिया गया है। जहां Adsense publishers Ad click exchange करते है।

ऐसा करने से आप खुद के लिए एक गड्ढा खोद रहे हो जहां आप खुद दफन हो जाओगे। click exchange करना invalid click को बुलावा देता है और invalid click का मतलब है कि आपका Adsense अकाउंट को आप खुद ख़तरे में डाल रहे हो। ऐसा कभी ना करे।

7. Adsense ad code share न करे

Adsense approval के बाद आपको बहुत से ऐसे offer मिलेंगे और बहुत से लोग आपसे संपर्क करके कहेंगे कि ” क्या आप अपना Adsense code हमें दोगे ताकि हम अपने ब्लॉग पर आपका Adsense Ad लगा सके, इसमे आपका ही फायदा है “। ऐसे लोगो से दूर ही रहे, जो आपका भला चाहते है :)। ऐसे लोग किसी के नही होते वो आपके Adsense code को अपने ब्लॉग पर लगा तो लेंगे और आप सोचोगे कि इससे आपकी earning improve होगी, लेकिन ऐसा करने पर आपका Adsense अकाउंट disable हो जाएगा।

एक बात सोचिए कि अगर आप जिसे Adsense Ad कोड दे रहे हो उसने भी तो Adsense के लिए अप्लाइ किया होगा और उसका Adsense reject हो गया है, इसका मतलब ये है कि Google Adsense नही चाहता है कि Adsense Ad उनके ब्लॉग पर display हो। ऐसे में अगर आप उसे अपना Adsense कोड देते हो तो वो अपने ब्लॉग पर Adsense लगाएगा और होगा ये कि उसके ब्लॉग के जरिए किया गया एक भी click आपके Adsense अकाउंट को बंद करने के लिए काफ़ी होगा।

इसलिए अपना Adsense Ad कोड को कभी भी दूसरों के साथ शेयर मत करो।

8. ब्लॉग पर copy paste disable करें

आज ज्यादातर Blogger किसी दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग से content को copy करके अपने ब्लॉग पर publish करते है। और हाँ बहुत से Blogger ऐसे भी है जो ब्लॉग के content को पूरा copy करके अपने ब्लॉग पर publish करते है। मान लीजिए कि आपने अपना ब्लॉग पोस्ट में Adsense Ad लगाए हुआ है तो जब भी कोई आपके ब्लॉग पोस्ट को copy करेगा वो आपके Ad को भी copy करेगा और अपने ब्लॉग पर उसे publish भी करेगा। इससे होगा ये कि उसके ब्लॉग में आपके Ad भी run होने लगेंगे, जो की invalid click को बुलावा देगा, जिसकी वजह से ads.txt error होगी।

इसलिए अपने ब्लॉग को copy paste disable रखे, ताकि आपके ब्लॉग content और Ad को कोई copy ना कर सके।

ये सभी ग़लतियाँ हम खुद करते है जिसकी वजह से Adsense Ad पर invalid click होती है। इन सभी ग़लतियों को ना करे और अपने Adsense अकाउंट को invalid click से बचाए। अब चलिए हम आपको बताते है कि ब्लॉग design और Ad placement के कारण invalid click कैसे होती है और इसे कैसे रोका जाए।

Blog design और Ad placement के कारण होने वाले invalid click को रोके

9. Adsense Ad को dropdown menu के नीचे ना लगाए

Adsense Ad Invalid Click Ko Kaise Roke ? 20 Smart Tips In Hindi

कभी भी अपने dropdown menu के नीचे Adsense Ad ना लगाए, ऐसा करने पर Ad पर गलती से click होने के chances रहते है जिससे invalid click होती है। अगर आपके ब्लॉग में dropdown menu है तो आप अपने Adsense Ad को menu के नीचे ना लगाए।

10. Floating Adsense Ad इस्तेमाल ना करे

कुछ Adsense publishers अपने ब्लॉग के sidebar में floating Adsense Ad लगते है जिससे ब्लॉग को scroll करने के दौरान Ad sidebar के float करता है। अगर आप ऐसा करते हो तो आप Adsense की policy का उल्लंघन कर रहे हो और floating Ad पर invalid click होने के chances बहुत ज्यादा होते है।

11. Popup Ad इस्तेमाल न करें

Bloggers अपने ब्लॉग पर ऐसे plugin या widget इस्तेमाल करके Adsense के Ad को Popup करवाते है, ऐसा करना भी Adsense की policy का उल्लंघन करना होता है, आप ऐसा नही कर सकते। अगर आप अपने ब्लॉग पर Popup Adsense इस्तेमाल करोगे तो आपके Ad पर invalid click होंगे।

12. ज्यादा Ad इस्तेमाल न करें

Earning improve करने के चक्कर में लोग अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Adsense Ad इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से visitors को content पढ़ने में परेशानी होती है और लोग अनजाने में Ad पर click कर देते है जो कि invalid click में count होती है। इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग पे content के हिसाब से ही Ad लगाए। आप Adsense Auto Ads भी इस्तेमाल कर सकते हो।

13. Pagination के ऊपर या नीचे Ad न लगाए

Adsense Ad Invalid Click Ko Kaise Roke ? 20 Smart Tips In Hindi

Pagination की सहायता से visitors आपके ब्लॉग पेज को navigate करते है अगर आप अपने pagination के नीचे या उपर Adsense Ad लगते हो तो visitors अनजाने में आपके Ad पर click कर देते है। अगर आपको अपने pagination के नीचे या उपर Adsense Ad लगाना है तो आपको pagination और Ad के बीच में sufficient gap maintain करना पड़ेगा। कम से कम 10px का gap maintain करे।

बहुत से Blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को multiple page में divide कर देते है और अपने पोस्ट के नीचे Adsense Ad कोड लगा देते है, ऐसा करने पर जो visitor आपका पोस्ट पढ़ रहा है वो आपके पोस्ट को पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएगा और अनजाने में आपके Adsense Ad पर click कर देगा। ऐसा आप ना करे।

14. Image के नीचे Adsense Ad न लगाए

Adsense Ad Invalid Click Ko Kaise Roke ? 20 Smart Tips In Hindi

Image के नीचे Ad लगाने से visitors Ad को भी image का हिस्सा समझते है और अनजाने में Ad पर click कर देते है। आपको अपने image और Adsense Ad के बीच में sufficient gap maintain करना होगा ताकि कोई भी अनजाने में आपके Adsense Ad पर click ना करे।

15. Paid traffic न खरीदे

Paid traffic का मतलब होता है कि अपने ब्लॉग पर visitors को लाने के लिए पैसे देना। इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत से वेबसाइट मिल जाएँगे जो आपसे कुछ पैसों के बदले आपके ब्लॉग पर खूब सारे visitors भेजते है। लेकिन एक बात याद रखिए कि Google Adsense Paid traffic को पसंद नही करता, क्योंकि Paid traffic सिर्फ आपके ब्लॉग के page views को improve करने के लिए ही होते है ना की Adsense earning improve करने के लिए।

अगर आ सोचते हो कि paid traffic से आपका Adsense earning improve होगा तो आप गलत सोच रहे हो, जैसा कि मैने कहा ” Adsense paid traffic को पसंद नही करता “। Paid traffic आपके Adsense अकाउंट को ख़तरे में डाल सकता है, और paid traffic में invalid click भी बहुत होते है। इसलिए अगर आपको अपने Adsense अकाउंट को सुरक्षित रखना है तो paid traffic से दूर ही रहे।

16. Blog visitor को misguide न करें

बहुत से Adsense publishers अपने ब्लॉग visitor को Adsense Ad पर click करने के लिए कहते है या प्रेरित करते है। Click here, arrow symbol, know more जैसे text के नीचे Adsense Ad लगाते है जिससे visitor misguide होकर Ad पर click कर देते है जो कि invalid click होता है। ऐसा आप ना करे।

17. Ad unit style change न करें

Adsense unit की अपनी एक default style और look होती है, जैसे- border color, font color, background color। Adsense आपके ब्लॉग को scan करता है और आपको बताता है कि आपको अपने unit style को कैसे modify करना है, इसके लिए आप Adsense अकाउंट में login करने के बाद Optimisation >> Opportunities में जाए।

लेकिन बहुत से Adsense publishers अपने Adsense unit को इस तरह modify करते है कि उनका Ad blog content से साथ पूरी तरह match हो जाता है। जैसे अगर आप अपने Adsense Ad के background color और border color को अपने ब्लॉग के background color जैसा रखोगे तो visitors को पता नही चल पाएगा कि Ad कौन सा है और आपका ब्लॉग content कौन सा है। ऐसे में वो Ad पर अनजाने में click कर देते है, जिसकी वजह से invalid click होती है। इसलिए Adsense unit के style को change ना करे।

तो दोस्तों आपने सीखा कि कैसे Adsense Ad पर invalid click से बचाए, लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर Adsense invalid click हो रही है तो उसका पता कैसे लगाए? और कैसे इसे सुलझाए? चलिए इसके बारे में भी आपको बता देते है।

18. CTR check करें

मान लीजिए की आपका हमेशा CTR 5% के अंदर रहता है लेकिन अचानक आपका CTR 10-20% हो गया है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके ब्लॉग पर invalid click हो रहे है। ऐसा होने पर आप तुरंत इसकी जानकारी Adsense को दीजिए।

19. AICP plugin इस्तेमाल करें

AICP  का मतलब है Adsense invalid click protector। अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress पे बनाया हुआ है तो आप AICP plugin की सहायता से अपने ब्लॉग पर होने वाले click bombing को रोक सकते हो। अगर एक ही user हमारे Adsense Ad पर बार-बार click करता है तो उसे click bombing कहा जाता है, अगर कोई आपके Adsense Ad पर click bombing करता है तो आपका Adsense अकाउंट invalid click की वजह से disable हो सकता है।

AICP प्लुगीन के जरिए आप अपने Adsense Ad पर setting कर सकते हो कि एक user कितनी बार Ad पर click कर सकता है। मान लीजिए कि आपने AICP पर सेट किया है कि कोई भी user 2 बार ही click कर सकता है, तो कोई भी अगर आपके Ad पर 2 बार click करता है तो उसे तीसरी बार Ad show ही नही होंगे।

20. सारे Ad Unit को disable करे

अगर आपने अपना ब्लॉग Blogger.com पे बनाया हुआ है और अगर आपको CTR अचानक बहुत बढ़ जाती है तो आपको सबसे पहले इसकी information report Adsense को देनी होगी और कुछ समय के लिए अपने ब्लॉग से सभी Ad unit को disable करना होगा ताकि जिसने भी आपके Adsense Ad पर invalid click किया है वो दोबारा ऐसा ना कर सके।

तो दोस्तों आज आपने जाना कि Adsense Ad invalid click को कैसे रोके? Adsense Ad invalid click ज्यादातर खुद की ग़लतियों से ही होती है, जिसे आप खुद रोक सकते हो। लेकिन आज के समय में jealous लोगो की कमी नही है इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग को Adsense के लिए सुरक्षित रखे और हमेशा अपने Adsense earning को monitor करते रहे। हमें उम्मीद है कि आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए जरूर helpful होगा, अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट जरूर करें। HAPPY BLOGGING

Scroll to Top