Acting करना आज-कल फैशन सा हो गया है। लेकिन इधर-उधर acting करने में और professional acting career बनाने में बहुत फर्क होता है। Actor तो बहुत लोग बन जाते हैं पर एक सफल अभिनेता बनने के लिए सच्चे दिल से अटूट मेहनत करनी पड़ती है, जो हर इंसान नहीं कर पाता।
ये एक ऐसा रास्ता है जिसमे success पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, बहुत से उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं और फिर कही जा कर career का कुछ बनता है।
ये भी possible है कि लाख कोशिश करने के बावजूद भी successful actor बनने का सपना नहीं achieve हो पाए। एक actor की जिंदगी का मतलब है, लगातार कोशिश।
हालांकि, acting में ये मायने नहीं रखता कि आपका रंग गोरा है या सांवला, लेकिन ये ज़रूर मायने रखता है कि आपकी stage presence कितनी अच्छी है। आप अपनी audience को कैसे अपने acting के दम पर रुला सकते हो, हँसा सकते हो, उनमें जजबात भर सकते हो, उन्हें गुस्सा दिला सकते हो।
अगर मान लें आप में ये सब करने की ताकत है, और आपको लगता है कि आपकी acting से आप किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हो तो अब सवाल ये उठ रहा है कि शुरुआत कहाँ से की जाए।
इस article में हम आपको एक actor बनने के लिए क्या -क्या करना पड़ता है detail में बता रहे हैं।
Actor बनने के लिए कदम
1. अभिनय की कला सीखें :
Actor kaise bane? यदि आप बॉलीवुड फिल्म उद्योग में एक सफल करियर चाहते हैं तो यह पहला कदम है जिसका आपको पालन करना चाहिए। आप अभिनय की कला सीख सकते हैं और निम्नलिखित संस्थानों से पेशेवर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं:
Film and Television Institute of India (FTII): 1960 से पुणे सरकार इस संस्थान को चलाती है। यह अभिनय में दो वर्षीय post-graduate diploma प्रदान करता है। प्रवेश एक प्रतियोगी लिखित परीक्षा के बाद एक साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है।
The National School of Drama (NSD): इस संस्थान की शुरुआत 1959 में दिल्ली में हुई थी। यह दिल्ली सरकार द्वारा संचालित है और नाटकीय कला में तीन साल का पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यहां नामांकित होने के लिए आवेदक ने कम से कम छह नाटकों में अभिनय किया होगा और थिएटर विशेषज्ञों से तीन सिफारिशें प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए।
Whistling Woods International (WWI): प्रमुख फिल्म निर्माता सुभाष घई इस CILECT से संबद्ध फिल्म स्कूल के संस्थापक हैं। यह 2006 में अपनी स्थापना के बाद से तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम और अभिनय में दो वर्षीय उन्नत डिप्लोमा प्रदान करता है।
Actor Prepares: प्रसिद्ध फिल्म स्टार अनुपम खेर ने 2005 में मुंबई स्थित इस अभिनय स्कूल की स्थापना की। यह तीन महीने का full-time diploma course, एक महीने का part-time certificate course, acting workshops और बहुत कुछ प्रदान करता है।
Kishore Namit Kapoor Acting Lab: FTII के पूर्व छात्रों में से एक ने इसे 1983 में शुरू किया था। यह 18-सप्ताह का certificate course और साल भर का refresher courses प्रदान करता है।
बॉलीवुड फिल्म उद्योग के भर्तीकर्ता
आपके course के पूरा होने के बाद, निम्नलिखित भर्तीकर्ता आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार नियुक्त कर सकते हैं और भारत में अभिनेता बनने के आपके लक्ष्य में आपकी सहायता कर सकते हैं।
- आमिर खान प्रोडक्शंस
- बालाजी टेलीफिल्म्स
- धर्मा प्रोडक्शंस
- इरोज इंटरनेशनल
- जेमिनी स्टूडियोज – चेन्नई
- मुक्ता कला
- पीवीआर चित्र
- Rajshri Productions – Mumbai
- रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट
- के. मूवीज
- त्रिमूर्ति फिल्म्स
- टी-सीरीज़
- यूटीवी मोशन पिक्चर्स
- वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स
- Vishesh Films
- यश राज फिल्म्स
इसे भी पढ़ें- TV में Actor और Actress कैसे बने? क्या करना पड़ेगा?
एक सफल बॉलीवुड अभिनेता बनने के लिए, आपको अच्छा अभिनय, थोड़ा नृत्य और साथ ही आपके पास एक अच्छा शरीर और निश्चित रूप से एक अच्छा चेहरा होना चाहिए, जब तक कि आप असाधारण रूप से प्रतिभाशाली न हों।
2. नृत्य की कला सीखें:
आप Shiamak Davar Dance Academy से डांस सीख सकते हैं। यह भारत में सबसे प्रसिद्ध बॉलीवुड डांस स्टूडियो में से एक है जो भारत में अभिनेता बनने की राह में आपकी मदद कर सकता है। अगर आप यहां से क्लास लेने का फैसला करते हैं तो आपको एक्टिंग का ज्यादा मौका मिलेगा। श्यामक वेबसाइट से लिंक करें।
3. स्वस्थ भोजन खाएं:
स्वस्थ भोजन के विकल्प से आप अपने शरीर के वजन को संतुलित कर सकते हैं और स्वस्थ शरीर को भी बनाए रख सकते हैं। एक्टिंग आपका पैशन हो सकता है। अभिनेता बनने के लिए हमें अपने शरीर को फिट रखना होगा। इसलिए स्वस्थ आहार बनाए रखें और खूब पानी पीकर खुद को हाइड्रेट भी करें। अपने भोजन में फल और मेवे शामिल करने का प्रयास करें।
4. रोजाना वर्कआउट करें:
स्विमिंग, रनिंग, जॉगिंग, वॉकिंग और डांसिंग आदि सहित कई तरह की फिजिकल एक्टिविटीज हैं। आप अपने शरीर को बनाने के लिए कोई भी एक्सरसाइज ट्राई कर सकते हैं। यदि आपका शरीर फिट है, तो आपके अभिनेता बनने की संभावना अधिक होगी। सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त नींद लें। विश्राम के लिए ध्यान एक बेहतर कुंजी है।
5. बॉलीवुड भूमिकाओं के लिए ऑडिशन
- अधिक ऑडिशन में भाग लेने का प्रयास करें।
- डांसिंग या एक्टिंग के वीडियो पोस्ट करके फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर अपना एक ब्रांड बनें।
- एक छोटे से नाटक या धारावाहिक में अभिनय करने की कोशिश करें।
- बॉलीवुड में मौका पाने के लिए, आपको अक्सर मुंबई, भारत में फिल्मों के लिए कास्टिंग कॉल्स में शामिल होना चाहिए।
- नई फिल्मों की कास्टिंग कॉल घोषणाओं के लिए एक समाचार पत्र या ऑनलाइन में खोजें। जब यह प्रकट होता है तो आवेदन करें और इसमें भाग लें।
बॉलीवुड में सफल होने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स के अलावा निम्नलिखित बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
- आपके कौशल के अनुकूल भागों के लिए कास्टिंग कॉल में भाग लें। आपके ऑडिशन के अनुभव आपको कैमरे का सामना करने के मंच के डर से बचने में मदद करेंगे।
- “असफलताओं के बारे में चिंता मत करो, उन अवसरों के बारे में चिंता करो जो तुम चूक जाते हो जब तुम कोशिश भी नहीं करते”। ये जैक कैनफील्ड के शब्द हैं। इसलिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए आपको हमेशा यही विचार रखना चाहिए।
- आपको अपने सपनों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी उपलब्ध रास्तों का पालन करना चाहिए।
- आपके पास एक अच्छी योजना होनी चाहिए और ऑडिशन में अपनी अधिकतम प्रतिभा भी दिखानी चाहिए।
- कास्टिंग डायरेक्टर को अपने हुनर से अच्छे से इम्प्रेस करें, सफल हुए तो कल आप भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में होंगे।
Actor बनने के लिए क्या करें?
हर सफल actor का रास्ता अलग-अलग होता है, अगर कोई ये सोचे कि जो आज के एक सफल actor ने किया था successful होने के लिए मैं भी वही same-same करता हूँ तो मैं भी सफल हो जाऊँगा, तो ये बेवकूफी होगी।
हर इंसान को successful बनने के लिए अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है। इसलिए किसी को copy करना सबसे पहले बंद कर दें और अपने रास्ते खुद बनाए।
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि बहुत से लोग actor बनने का सपना देखते हैं पर सफल सिर्फ गिने चुने लोग ही हो पाते हैं, ऐसा इसलिए होता है कि बहुत से लोगों को ये ही नहीं पता चल पता कि actor बनने के लिए starting कहा से की जाए।
हालांकि सबके रास्ते अलग-अलग होते हैं पर कुछ चीज ऐसी है जो हर किसी को एक अच्छा actor या acting line में सफल होने के लिए करनी ही पड़ती है। वो क्या है? आइए हम आपको बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- TV में Actor और Actress कैसे बने?
1. Acting Training
Acting करने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आपने कोई degree लेनी है या किसी top acting school से पढ़ाई करनी है, actor बनने के लिए इंसान में natural acting talent तो होना ही चाहिए।
लेकिन natural acting को stage पर दिखाना एक बहुत ही challenging काम होता है। और इस काम में आपकी help करते हैं acting schools और theater shows।
अगर आप कोई acting school join करते हैं तो वहां पर आपकी acting skills को और निखारा जाता है, जिससे आपके success होने के chances बढ़ जाते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा कोई institute या school join नहीं कर सकते तो tension लेने वाली बात नहीं है। Main बात है आप में अपने आप को actor बनाने के लिए जुनून और पागलपन होना चाहिए।
अनगिनत actor ऐसे है जिन्होंने अपने acting के दम पर सफलता की कहानी लिखी और वो कभी किसी acting school नहीं गए। पर इसका मतलब ये भी नहीं है कि acting school जाना, time waste है।
अगर आप acting school जा सकते हैं तो ज़रूर join करे और अगर नहीं जा सकते हो तो आपको एक अच्छा theater group join कर लेना चाहिए, जल्द से जल्द।
Theater में लगातार बहुत से stage plays होते रहते हैं और आपको उनमें acting करने का मौका मिलेगा, आप लोगों के सामने real में acting कर पाएंगे, अपने skills को और improve कर पाएंगे और यकीन मानिये, अगर आप stage पर successful हो जाते हैं तो camera के सामने भी ज़रूर सफल होंगे।
Note – अगर किसी इंसान को लगता है कि theater वाले तो फ़ालतू के shows करते रहते है, कभी नुक्कड़ नाटक तो कभी कुछ कभी कुछ और करते रहते हैं और theaters में acting के अलावा volunteer वाले काम भी करना पड़ता है
मैं वो सब नहीं करना चाहता, मैं तो direct film में acting करूँगा या TV पर acting करूँगा, तो उनके लिए दुख की बात है , ऐसा सिर्फ तब ही हो सकता है जब उनके पिता के पास पैसे की कोई कमी न हो।
2. Acting Resume
Resume होना किसी भी actor की real personality तो नहीं show करता लेकिन ये एक अच्छे और professional person की निशानी है। आपको अपने आने वाले career में काफी hurdles का सामना करना पड़ सकता है।
आपका resume आपको हमेशा ये याद दिलाता रहेगा कि आपकी काबिलियत क्या है, आपको कहाँ जाना है, आपके skills में क्या कमी है।
आपका resume आपका सबसे important साथी होता है, especially struggle के time में। Resume ही आपका introduction director, producers और casting team को देता है।
अगर आपका resume best है तब chances होते है कि आपको आगे बढ़ने का मौका मिले और आपको audition के लिए बुलाया जाए, इसलिए कभी भी resume को बनाते वक्त कुछ भी फ़ालतू या कम न लिखे।
Resume black and white होना चाहिए या colored इस बात के भी बहुत से मायने होते हैं।
अब बात करते हैं, एक actor के resume में क्या-क्या होना जरूरी है।
1. Professional name
ये आपका stage name या आपका real name भी हो सकता है। ये वो नाम होगा जिससे आपको industry में जाना जायेगा, इसलिए एक अच्छा सा नाम चुने और फिर उसी नाम के साथ अपने सब acting और professional काम करे। बार-बार नाम न बदले।
2. Union affiliations
ये बहुत important है। अगर आप किसी acting union के member हो तो ये इस बात की guarantee देता है कि आप अच्छी acting कर सकते हैं, क्योंकि वो किसी बकवास actor को अपने साथ नहीं जोड़ते।
3. Contact information
Resume में आपका contact information बिकुल सही होना चाहिए।
4. Work industry
आपने किन main main plays में , TV में, या movies में acting की है इस बारे में पूरी जानकारी दें। हर छोटे-छोटे plays या stage performance के बारे में लिख कर sheet भरने की जरूरत नहीं है, बस main main points को add करें।
5. Professional training
अगर आपने कही से acting की training ली है तो वो अपने resume में ज़रूर mention करे। फिर चाहे वो training acting, voice, improve, dialects (accents) या physicals skills जैसे की dance, acrobatics या boxing की हो।
6. List all skills
ऐसी कोई भी चीज जो आप कर सकते हैं और वो acting line में useful हो सकती है, उसे resume में ज़रूर add करना चाहिए।
जैसे कि – अगर आप अच्छा dance करते हैं या आप आँख बंद करके target पर चाकू फेंक सकते हैं अगर आओ जल्दी weight gain और weight loss कर सकते हैं तो वो भी बताए। कहने का मतलब ये है कि ऐसी कोई भी चीज जो आपको दूसरों से अलग बनती है वो resume में ज़रूर होनी चाहिए।
7. Personal information
अपनी age, अपनी height और अपना weight की information भी include करनी चाहिए। अपना hair color और eyes color भी ज़रूर mention करना चाहिए।
कोशिश करें कि आपका resume एक page का हो और चाहे कुछ भी हो जाए 2 pages से ज्यादा किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। अगर आप 4-5 pages का resume बना के देते हैं तो possible है वो उसे देखे भी न, इसलिए short, useful and exact information ही resume में add करें।
जरुर पढ़ें- लेखक कैसे बने? लेखक बनने के लिए क्या करे?
8. Photo shoot and portfolio
Professional photographer से अपना photoshoot ज़रूर करवाए। आपके पास अलग-अलग pose की photos हमेशा साथ रहनी चाहिए, अपने resume की तरह।
क्योंकि director अगर आपके बारे में किसी के लिए सोचते है तो वो आपकी photos को ज़रूर देखना चाहेगा, वो ये जानना चाहेगा की आप camera के दूसरी तरफ कैसे दीखते हैं और कितने comfortable रहते हैं।
इस photoshoot को portfolio के नाम से भी जाना जाता है। जब भी आओ किसी audition के लिए जाओगे वो आपसे आपका portfolio ज़रूर माँगेगे।
Portfolio कराते time ये ध्यान रखना कि आपकी looks के सारे अच्छे hero वाले और villain वाले looks बाहर आ जाए। इससे directors को बहुत आसानी होगी ये पता लगाने में कि आप उसके project के role के लिए perfect हैं या नहीं।
9. Modelling
अगर आप एक ऐसे event में modelling करते हैं जिस पर बड़े-बड़े producers, directors की नजर रहती है तो कौन जाने वो आपके किस अदा से impress हो जाए और आपको अपने next project में लेने का मन बना लें, आज के बहुत से star actors modelling की दुनिया से ही acting में आए है, इसलिए जब modelling का मौका मिले छोड़ना मत।
10. Advertising agency
अच्छी और reputed ad agency से contact करे और उनके साथ जुड़ जाए। वो आपको ads में acting करने का मौका दे/दिलवा सकते हैं जिससे आपकी acting दुनिया के सामने भी आएगी और आपको अपनी acting के दम पर पैसे भी मिलने शुरू हो जायेंगे।
लेकिन ध्यान रहे किसी fraud agency के साथ न जुड़े ताकि वो आपके career के साथ कुछ गलत न कर दे।
आपका कौन सा acting और project person से link है, ये बात बहुत मायने रखती है। Agents का direct link होता है professional acting management के साथ, वो आपको बताएगा के आप कहा पर सही fit होंगे और वही आपके links बड़े celebs के साथ भी बनाएगा।
जितने आपके links होंगे उतने ही आपके chances acting career में बढ़ते ही चले जायेंगे। अच्छे links होना एक अच्छे actor की निशानी है। आपको खुद बहुत कुछ पता लगता रहेगा जैसे-जैसे आप new celebs और directors से meet करोगे।
11. Practice, practice and practice
Acting line में हद से ज्यादा competition है, इसलिए आपको हमेशा तैयार रहना होगा। आपकी acting में study level बहुत अच्छा चाहिए। आपको dialogues याद करना और उन्हें अपने दिमाग में अच्छी तरह ढाल देना पड़ेगा।
ये सब आप सिर्फ पढ़ कर भी नहीं कर सकते हो इसलिए आपको practical होना पड़ेगा और real life की तरह practice करनी पड़ेगी।
जैसे-जैसे आप practice करेंगे आपके अंदर और confidence आता जायेगा वो positive attitude के लिए बेहद जरूरी है।
12. Auditions
Auditions are very important तो grow in the acting life। इसलिए जितने ज्यादा से ज्यादा auditions दे सकते हैं देते रहे। इसके बिना acting line में आप कुछ भी achieve नहीं कर सकते।
When you go for an audition make sure that you give you 100% and don’t feel any nervousness.
शीशे के सामने अपने character की practice करे। ध्यान दें कि आप को बोल रहे हैं वो साफ और इतना loud हो कि आसानी से समझ आ जाए।
13. Maintain your looks
Personality को maintain रखना बहुत जरूरी है और looks में changes लाते रहना चाहिए। जितना आप different personalities को समझोगे उतना ही आपका confidence और experience बढ़ेगा।
अपने looks को improve करना acting line में बहुत important है, कुछ चीज होती है जिनका career में बहुत ज्यादा importance होता है, इसलिए regular workout करें, अच्छा खाए और अच्छी personality बनाएँ।
इन सब के बाद जो चीज आती है वो सबसे ऊपर है, और वो है X-Factor। ये वो चीज है जो इंसान में खुद होती है, जिसे सीखना नहीं जा सकता और छुपाया भी नहीं जा सकता।
इसी factor से आओ ऐसी चीज करने में सफल होते हैं जो सिर्फ आप कर सकते हैं और कोई नहीं। ये वो चीज है जो आप में है तो audience आपकी तारीफ ज़रूर करेगी और आप सफलता हासिल करेंगे।
मेहनत करते रहे, क्योंकि बड़े सपने देखने वालों को बड़े-बड़े challenges भी face करने ही पड़ते हैं। अपना 100% अपने dream को सच बनाने में लगा दें। सफलता ज़रूर मिलेगी, बस मेहनत सही direction में की जाने की जरूरत है।
बॉलीवुड में कम करना है? बॉलीवुड में Entry कैसे ले सकते है?
अभिनेता (Actor) कैसे बने? बॉलीवुड फिल्म में काम कैसे करे? आप सभी जानते होंगे कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री कितनी बड़ी है। हररोज लाखों लोग actor (अभिनेता) बनने के सपने को सच करने के लिए मुंबई में आते है। हर कोई जानना चाहता है कि एक्टर कैसे बने?
कोई फिल्म का हीरो बनना चाहता है तो कोई सीरियल में काम करना चाहता है। पर सभी की किस्मत एक जैसी नहीं होती। किसी कि किस्मत चमकती है तो किसी को जेब खाली करके वापिस घर जाना पड़ता है।
इस आर्टिकल में हम फिल्म में हीरो का रोल या हेरोयिन का रोल कैसे मिलता है या फिर फिल्मी दुनिया में काम करने के लिए बॉलीवुड में कैसे जाए, उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो आइए बॉलीवुड फिल्म में कम करने की बेहतरीन उपाय आपको बताता हूं।
बॉलीवुड में कम करना है? बॉलीवुड में Entry कैसे ले सकते है?
अक्सर कहा जाता है कि मुंबई को बॉलीवुड ने संभाल कर रखा है और देखा जाए तो ये बात भी सच है। मुंबई में हर रोज भारत के कोने-कोने से लोग एक्टर बनने की उम्मीद लेकर आते है। काश हमें बॉलीवुड की फिल्म में काम करने का मौका मिल जाए। बड़ी नहीं तो कोई छोटी फिल्म में रोल निभाने का मौका मिले तो भी अच्छा है।
लेकिन ये बॉलीवुड है भाई यहां लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते है। कई कुछ की किस्मत चमकती है और बाकी निराशा के साथ समय बर्बाद करके वापस लौट आते हैं।
बॉलीवुड फिल्म में कम करना आसान नहीं है जितना आपको लग रहा है। भारत के कोने-कोने में कई सारे हुनर भरा पड़ा है।
इसे भी पढ़ें- समय की बर्बादी को कैसे रोके? Time Management In Hindi
फिल्म में रोल निभाने के लिए आपके पास अभिनय का कीड़ा होना चाहिए। आप सभी तरह से perfact होने चाहिए। एक्टिंग, डांसिंग और संगीत से प्यार करने वाले ही ये काम कर पाते है। अगर आप में ये सब ख़ूबियाँ है तो आप एक्टर बन सकते है। एक्टिंग एक ऐसी कला है जिनको हासिल कर लिया तो दुनिया आपके कदमों को चूमने आएगी।
फिल्म में एक्टर बनने के लिए हमारे अंदर क्या हुनर होनी चाहिए?
फिल्म में एक्टर कैसे बने? और एक्टर बनने के लिए क्या करना चाहिए और किस चीज की जरूरत है वो जानिए।
1. फिल्म में कम करना है तो सबसे पहले एक अच्छा चेहरा होना चाहिए। आपका चेहरा फिल्म के हीरो की तरह perfect होना चाहिए।
2. आपके पास एक्टिंग का हुनर होना जरूरी है। आपको एक्टिंग नहीं आती तो एक्टिंग सीखनी पड़ेगी। एक्टिंग सीखनी है तो आप खुद से या फिर एक्टिंग स्कूल में सिख सकते है।
3. शरीर की बॉडी लॅंग्वेज अच्छी होनी चाहिए। बॉडी बिल्डप के लिए जिम ज्वाइन करना पड़ेगा या फिर घर पे ही कसरत का समान ले के एक अच्छी सी बॉडी बना सकते है।
4. एक्टिंग करने में और बोलने में भी बहुत फर्क होता है। बोलने की एक्टिंग करना जितना आसान लगता है उतना आसान कम नहीं है। इसलिए लगातार बोलने की एक्टिंग करनी पड़ेगी इस तरह बोलने का अभ्यास अच्छी होती जाएगी। अक्सर लोगो के बोलने पर पता चल जाता है कि वो आदमी कौन से राज्य से है। यहां बॉलीवुड फिल्म में ऐसी लॅंग्वेज नहीं चलती शुद्ध हिन्दी बोलना पड़ता है।
5. भारत के फिल्मों में आप देखते ही होंगे नाच/गाने के बिना कोई फिल्म नहीं बनती। इसलिए आप अच्छे डॅन्सर बनने के लिए ज़्यादा डॅन्स प्रॅक्टीस करनी पड़ेगी। इसके लिए डॅन्स क्लास ज्वाइन करे। एक पर्फेक्ट डॅन्सर को फ़िल्मो में एंट्री जल्दी मिलती है ये मेरा मानना है।
6. फिल्मों के बारे में ज्ञान रखना जरूरी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की ख़बरें और अपडेट आप रखते है तो अच्छी बात हैं। आप इंडस्ट्री में किसी को जानते है तो अच्छी बात है। इससे आपके हीरो बनने की उम्मीद बढ़ जाते है।
7. बॉलीवुड में कम करने के लिए घर वालो की मर्जी जरूरी है। आपके माता-पिता इसके लिए तैयार है तो आपका मनोबल बढ़ेगा। आपको हिम्मत मिलेगी।
8. लोगो से घुलमिल कर रहने की आदत अच्छी है। इस तरह आपको सहारा मिलता है।
9. आप जो भी बोले वो सभी सोच समझ के बोले ताकि दूसरे लोग आप पर भरोसा कर सके।
10. फिल्मी करियर को लक्ष्य मान कर आप अपनी पढ़ाई को कभी भी न छोड़े।
बॉलीवुड में एंट्री चाहिए तो क्या करना होगा?
बॉलीवुड में कम करने के तरीके तो बहुत सारे है। लेकिन ज़्यादातर लोग यहां हीरो बनने के लिए या हीरोइन बनने के लिए आते है।
एक्टिंग करनी है तो मुंबई तो जाना ही पड़ेगा। इसलिए सबसे पहला कम आपको यह सोचना है कि कितने समय मुंबई में बिताना है। और रहने और खाने का कैसे व्यवस्था करनी हैं। यहां कई सारे लोग सपनों को साकार करने के लिए आते है लेकिन सबसे सपने पूरे नहीं होते। इसलिए आपको लगे की एक्टिंग करना अपने बस की बात नहीं है तो सीधे ही घर जा सकते है।
फिल्म में कम कर ने के लिए सबसे पहले एक पोर्टफोलीयो होना चाहिए। आपको साबित करना पड़ेगा कि आपको क्या पड़पद सकती है।
बॉलीवुड में एक ही झटके में कम मिलना मुश्किल है। तब तक आपको पोर्टफोलीयो में से अच्छे वीडियो को youtube, facebook जैसे social media पर share करते रहे। इस तरह आपका कम छोटे पर्दे से शुरू हो जाएगा। फिल्म director, producer की नजर हमेशा इस जगह पे होती है।
क्योंकि उसको नये चेहरे की जरूरत होती है। Social media एक आसान रास्ता बन सकता है फिल्मों में रोल दिलाने का। आप BB की वाइन भुवन बम को तो जानते ही होंने ! बाकी आप समझदार है।
Modeling में काम मिलना फिल्म में हीरो बनने से आसान है। किसी modeling कंपनी में जाकर modeling के लिए कम ढूँढे। इस तरह से सबकी नजर आपके उपर पड़ेगी।
Ramp walk देखने के लिए ज़्यादातर बॉलीवुड के से जुड़े हुए लोग ही वहां पे होते है। तो हो सकता है किसी फिल्म मेकर, या director को आप पसंद आ जाओ। और फिल्म में मौका भी मिल जाए।
आप एक्टिंग क्लास ज्वाइन करके एक्टिंग सिख सकते है। ये एक्टिंग कौशल को बढ़ाने के लिए ये जरूरी है। इस तरह बाकी क्लास के लोगो दोस्ती करे ताकि आप एक दूसरे से जुड़ी बातें share करेंगे तो आपको फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जानने को मिलेगा।
बॉलीवुड लाइन में आडिशन चलते ही रहते है। पता करे आडिशन कहापर होते है इसकी लिस्ट बना कर रखे address, ऑफीस मोबाइल नंबर जो भी मिले उसको नोट कर ले। मुंबई में कई सारे ऐसे office है जो फिल्म, टीवी सीरियल, modelling, रियलिटी शो के लिए आडिशन लेती है और recrutement भी करती है।
किसी नाटक कंपनी में कम करके अपनी एक्टिंग का जलवा सबको बता सकते है।
किसी भी फिल्म प्रोडक्शन लाइन में काम मिल रहा है तो उसे बिल्कुल भी न छोड़े। धीरे धीरे आपकी जान पहचान बढ़ती जाएगी और कामयाबी मिलने की उम्मीद भी बढ़ती नजर आएगी।
टीवी सीरियल में जैसा भी रोल करने को मिले वो करे। सहरुख ख़ान जैसी भारत सेलेब्रिटीस ने भी टीवी सीरियल से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
बॉलीवुड फिल्म में काम करना है तो मुंबई में कौन सा काम कर सकते है?
मुंबई जा के फिल्म में कम करना आसान नहीं है। भारत में दूसरी भी फिल्म इंडस्ट्री है जो kollywood, tollywood नाम से जानी जाती है। भारत में हिन्दी, गुजराती, मराठी, बंगाली, तमिल, भोजपुरी, पंजाबी, तेलुगू फ़िल्में भी बनती है। आप किसी एक को लक्ष्य करके चले।
एक फिल्म में कई तरह के रोल निभाने होते है। साथ में कई तरह के काम भी मिल सकती है। फिल्म में कैसी काम होती है जानिए।
अभिनेता का रोल, अभिनेत्री का रोल, Comedy रोल, villain का रोल, leading अभिनेता, supporting किरेदार, dancer, singer, choreographer.
इनके अलावा भी कई सारे अलग-अलग काम आपको मिल सकते है।
फिल्मी हीरो बनने का सपना साकार करना है तो इसके लिए बहुत सारी कड़ी मेहनत करना पड़ेगा। आपकी सच्ची मेहनत ही आपको मुकाम तक पहुचाएगी। हमारी सूभकामना आपके साथ है।
UPADTE : दोस्तों आप अपना एक video और contact details हमारे mail id पर भेजें ताकि हम आपके video को अपने youtube channel पर publish सक सके, और जिससे आपको अपने acting के हुनर को दुनिया में दिखाने का मौका मिले. दोस्तों अगर आपका video directors, producer या फिर किसी serial के producer को अच्छा लगेगा तो वो आपसे संपर्क करेंगे. तो उठाइए अपना मोबाइल फ़ोन और खुद का video बनाकर भेजिए हमारे mail id पर , हमारा mail id है.. acchibaat.com@gmail.com , हमें आपके विडियो का इन्तेजार रहेगा.