कई बार मेहमान रात के 10-12 बजे अचानक आ जाते है। उन्हे अचानक आया देख कर कुछ महिलाएं हैरान-परेशान हो जाती है और अक्सर उनका गुस्से से मुंह फूल जाता है। जबकि यही हम सबका परीक्षण का समय होता है कि हम अचानक आए मेहमान का कैसे स्वागत करते है। और कितने अच्छे मेजबान साबित होते है।
अचानक Guest के आने पर क्या करे?
ऐसे समय ज्यादातर वही मेहमान आते है, जिन्हे कोई एमर्जेन्सी होती है या देर रात ट्रेन या बस छूट जाने या किसी वजह से आने में काफी देर हो जाने से उनका रहने का कोई इंतजाम नहीं हो पता।
अचानक आए मेहमान आपसे कोई लंबे-चौड़े तामझाम की उम्मीद नहीं करते, लेकिन सम्मान पूरा मिलने की चाहत रखते है। लंबे सफर से आए थके-मांदे मेहमान के चाय-कॉफी या ठंडा पानी पिने को दे।
ये भी जाने- बुरे पड़ोसी हो तो क्या करना चाहिए? पड़ोसी बहुत बुरा है, ऐसे में क्या करें?
उनसे पूछ ले कि क्या खाना खा के आए है या फिर बना कर दे। खाना खा कर नहीं आए है, तो जो भी समान फ्रीज में रखा हो, उससे फटाफट खाना बना कर दे।
परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सो गये है और मेहमान के रात गुजारने के लिए कोई भी कमरा मौजूद नहीं है, तो बैठक कक्ष (living room) में ही सोने का इंतजाम कर दे।
मेहमान के सोने से पहले सुबह उठने के समय, bed tea, नाश्ते आदि के बारे में पूछ ले।
वे घर से कब जाएँगे, इस बारे में नहीं पूछे।
मेहमान से बार-बार न पूछे कि ‘ क्या कुछ चाहिए ‘। इससे वो असहज हो सकते है।
वे अपने सारे काम खुद करने चाहे या आपकी मदद करना चाहे, तो करने दे। इससे आपको आसानी होगी।
जरुर पढ़ें- बुरा महसूस होने पर क्या करे? 10+ उपाय और कारण
मेहमान के जाते समय उन्हे घर पर ही रखा कोई गिफ्ट की चीज दे। भले ही वो चीज छोटा हो, तो भी यादगार बन जाता है। यह चीज छोटा showpiece आदि कुछ भी हो सकता है।
मेहमान के जाते समय उन्हे विदा करने के लिए बाहर तक आए और दोबारा आने के लिए भी कहे।
हमारे घर में हमेसा अचानक महमान आ जाते है और मुझे कुछ समझ में नहीं आता कि क्या करू. आपका आर्टिकल पढ़ने के बाद मुझे थोड़ी रहत मिली. thanks
धन्यवाद सुप्रिया जी
Hamare ghar me hamesa achanak mehman aate rehte hai, aapka tip kaam ka hai. Thank you