अच्छे से और सस्ते में प्रपोज करने के 12 तरीके

इस दुनिया का सबसे खूबसूरत और प्यारा एहसास है प्यार. किसी से प्यार करना जितना आसान है, उससे कई ज्यादा मुश्किल है उस प्यार का इज़हार करना. जिसे आप प्यार करते हैं, अगर वह भी आपको उतना ही प्यार करता है, तो इस दुनिया में आपसे खुश-नसीब और कोई नहीं है. वही, आपने अपने प्यार का इज़हार कैसे किया, यह हमेशा आपके साथ ही रहती है, इसलिए यह पल आपके लिए बेहद स्पेशल होता है.

अगर आप सोच रहे हैं कि जिसे आप प्यार करते हैं उसे अपने दिल की बात को कैसे बताएं, तो आज का यह पोस्ट केवल आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम लड़कियो को सस्ते में और अच्छे से प्रपोज यानी अपने प्यार का इज़हार करने के तरीके बताएंगे.

Ladki ko propose kaise kare | Simple tarike

अच्छे से और सस्ते में प्रपोज करने के 12 तरीके

1. वैलेंटाइन-डे पर करें प्रपोज

आप तो जानते ही होगा की वैलेंटाइन-डे को प्यार करने वालो का दिन भी कहा जाता है. अगर पूरा साल आप अपने प्यार का इज़हार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं तो वैलेंटाइन-डे आपके लिए एक परफेक्ट दिन है. वैलेंटाइन-डे पर आप उन्हें गिफ्ट देकर, लेटर लिखकर या उन्हें किसी स्पेशल जगह ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं.

2. सीधे शब्दों में करें प्रपोज

कैंडल लाइट डिनर सिर्फ लड़कियो को बेहद पसंद आता है. सुहावनी शाम के समय अपने प्यार के साथ कैंडल लाइट डिनर करके आप बात बात में ही उन्हें अपने दिल के बात को बता सकती हैं. कैंडल लाइट डिनर का प्लान आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए पसंद के मुताबिक घर में या किसी रेस्टोरेंट में भी कर सकते हैं.

4. खत लिखकर

अपने दिल की बात को एक खत में लिखकर भी आप प्यार का इज़हार कर सकते हैं. वैसे तो यह तरीका बेशक बहुत पुराना है, लेकिन आज भी यह एक असरदार और रोमांटिक तरीका है. आधुनिकता की दुनिया जहां लोग प्यार का इज़हार एक SMS या वाट्सएप मैसेज भेजकर करते हैं, वहां हांथो से लिखे खत की बात ही अलग होती है.

अगर आप यह सोचकर हिचकिचाहट में हैं तो अपने दिल के हाल को शब्दो के जरिए पन्नों पर उतारना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

5. गुलाब का फूल देकर

लाल गुलाब के फूल को हमेशा से ही प्यार का प्रतीक माना गया है. अगर आप अपने लड़के से प्यार का इज़हार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहीं हैं, तो उसे लाल गुलाब देकर अपने दिल की बात कह सकती हैं.

6. घूमने जाएं

जिसे आप पसंद करते हैं वो अगर घूमने का शौक रखती है, तो आप उसके साथ एक अच्छी सी जगह का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. वहां एक साथ घूमते घूमते एक अच्छा सा मौका देखकर आप लड़की को प्रपोज कर सकते हैं. अगर आपके बजट में हो तो आप ट्रिप के दौरान होटल या रेस्टोरेंट में स्पेशल अरेंजमेंट भी करवा कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं.

7. सरप्राइज देकर

सरप्राइज तो हर किसी को पसंद होता है और जब प्यार के इज़हार की बात होती है तो यह और ज्यादा स्पेशल बन जाता है. आप उन्हें उनके पसंद अनुसार कोई सरप्राइज देकर उनसे अपने प्यार का इज़हार कर सकती हैं.

8. रिंग देकर

अक्सर देखा जाता है कि लड़के घुटनों के बल बैठकर या वाइन के गिलास में रिंग डालकर एक अलग ही फिल्मी स्टाइल में लड़की को प्रपोज करते हैं, आप चाहे तो ऐसा भी कर सकते हैं. अपने पार्टनर के नेचर के अनुसार आप चाहें, तो सिम्पल और साधारण तरीके से उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर सकते हैं या फिर घुटनों के बल बैठकर भी प्रपोस कर सकते हैं.

9. गाना गाकर या रिकॉर्ड कर

अगर आप गाने के शौकीन हैं, तो आप अपनी खुद की आवाज में प्यारा सा गाना गाकर अपने स्पेशल प्यार को अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं. हर एक इंसान गाना गाने में उतना सहज नहीं होता, ऐसे में आप चाहें, तो अपने लवर के पसंदीदा गानों का एक कलेक्शन तैयार करके उसे अपनी आवाज रिकॉर्ड करके उन्हें प्रपोज कर सकते हैं और अपने दिल की बात को बयान कर सकते हैं, कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

10. आप लोग जहां पहली बार मिले थे

अपने दिल की बात को सामने रखने के लिए आप उन्हें उस जगह पर ले जा सकते हैं जहां आप दोनों पहली बार मिले थे. उस जगह पर साथ बिताए अच्छे पलो को याद करते हुए उन्हें बताएं कि आपको शुरुआत से ही अब तक उनके साथ बिताए गए हर एक पल याद हैं.

11. घुटनों के बल बैठकर

घुटनों के बल बैठकर अपने प्यार का इज़हार करने का यह तरीका पुराना होने के साथ आधुनिक भी है. आप उनकी तारीफ में कुछ लाइनों के साथ हाथों में रिंग लेकर और फूलो का गुलदस्ता लेकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. ऐसे में वो आपको इनकार नहीं कर पाएंगे.

12. कविता व शायरी के जरिए

अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप उनके लिए कोई स्पेशल कविता या फिर शायरी लिखकर उनसे अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं कि आपके जीवन में वो क्या अहमियत रखती हैं. अगर आप खुद कविता या शायरी नहीं लिख पाते हैं, तो किसी दूसरे कवि या शायर की रचनाओ का इस्तेमाल करके आप अपने दिल के हाल को बयांन कर सकती हैं.

निष्कर्ष:

आशा करते हैं प्रपोज करने के यह तरीके आपको जरूर पसंद आए होंगे. आप सभी इन तरीकों को जरूर ट्री की अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए.अब दिल से इस पोस्ट को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दें. हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. आज के पोस्ट में बस इतना ही, मिलते हैं अपने अगले आर्टिकल में एक नया टॉपिक, एक नया जानकारी के साथ.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top