अच्छे दोस्त कैसे बनाये? Good friend बनाने एक 10 तरीके

अच्छे दोस्त कैसे बनाये? Good friend बनाने एक 10 तरीके

आज के टाइम में हर कोई चाहता है की उसके भी बहुत सारे दोस्त हो, जिनके साथ वो घूम सके, मस्ती मार सके, movie देखने जा सके, पार्क में खेल सके, motorcycle पर गेडी मार सके और भी बहुत कुछ। बिना दोस्त के आज के टाइम में कोई नहीं रह सकता क्युकी अकेलापन किसी को भी पसंद नहीं है। क्या आप लोगो को पता है की फ्रेंड्स का आपकी लाइफ कितना impact पड़ता है, friends के होने से आप एक अलग सी खुशी महसूस करते है।

दोस्तों Friend बनाना मुस्किल नहीं है but अच्छे दोस्त बनाना थोडा मुस्किल है क्यूंकि अच्छे दोस्त परखने से ही मिलते है। नीचे हमने कुछ बेहतरीन तरीके बताए है अच्छे दोस्त बनाने के लिए।

अपनी पसंद के दोस्त कैसे बनाये? Ache Dost Kaise Banaye?

क्या आप अपनी पसंद के दोस्त बनाना चाहते है, तो नीचे हमने बहुत ही अच्छे तरीके बताए है, इन्हे पढ़े और follow करे।

अच्छे दोस्त कैसे बनाये? Good friend बनाने एक 10 तरीके
Ache dost kaise banaye?

1. लोगो के साथ ज़्यादा Time Spend करे

नये दोस्त बनाने के लिए आपको लोगो के बीच रहना पड़ेगा, जितना हो सके उतना आप उनके साथ time spend करे। ऐसा करने से आप जल्दी ही उन सभी के साथ घुल मिल जाओगे और दोस्त बन जाओगे। नके साथ chill मरो, hangout पर जाओ। ऐसा करने से आप उन सभी को करीबी से जान पाओगे, अगर वो आपके टाइप के हुए तो फ्रेंड बनाओ और अगर नहीं है तो कट हो जाओ।

ये भी जाने- दोस्ती क्या है? What is friendship? in hindi

2. अच्छे लोगो पर Focus करे

दोस्त बनाने में तो बन जाते है but उनमे से इक्का दुक्का ही एसा होता है जो आपकी समझ का होता है। बोलने का मतलब ये है कि understanding सही रहती है, जैसे कि:- बात करने का तरीका, हर चीज़ को समझता हो, थोडा attractive सा लगे, खुशी में साथ हो तो दुख में मोटीवेट करे। तो दोस्तों अगर अच्छे दोस्त बनाना चाहते हो तो उनमे ये क्वालिटी होनी ही होनी चाहिए। वरना तो मतलबी दोस्तो की कमी नहीं है दुनिया मे।

3. किसी Organization से जुड़े

Organization से मतलब, आप किसी dance, sports, music, church, संस्था, मंदीर, institute से जुड़े। ऐसा करने से आप काफ़ी लोगो के बीच घिर जाएँगे जिससे आपकी नये लोगो के साथ मुलाकात होगी। मुलाकात से दोस्ती होगी। आप social media networking के साथ भी जुड़ कर अच्छे दोस्त बना सकते हो जेसे Facebook, whatsapp, twitter and बहुत सारी और sites। ये एक आसान तरीका है लोगो से बात कर के अच्छे दोस्त बनाने का।

4. हमेशा साथ रहे

दोस्ती का ये मतलब नहीं है की hello, hi बल्कि एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा time spend करे। जितना आप एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करोगे उतना ही आप एक दूसरे को समझ सकोगे और उतनी ही घहरी दोस्ती होगी। हम ये नहीं कह रहे है की आप सुबह से शाम तक साथ time spend करो बल्कि दिन का एक वक्त साथ तो बिता सकते हो।

5. ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे को Guide करे

अच्छे दोस्त की यही निशानी होती है की जरुरत पड़ने पर एक दूसरे को guide कर सके। ऐसी काफ़ी चीज़े होती है जिसके बारे में हम अपने घर वालो से बात नहीं कर सकते है, तो ऐसे मोके पर हम एक दूसरे को guide कर सकते है। ऐसा करने से दोस्ती बहुत गहरी हो जाती है और एक दूसरे के बारे में बहुत बाते भी पता चलती है।

6. हमेशा Face पर Smile रखे

अगर आप हमेशा चुप और ruid रहोगे तो आपको अच्छे दोस्त बनाने में थोड़ी प्राब्लम हो सकती है। कोशिश करे की हमेशा face पर smile रखे और हसमुख nature रखे। ऐसा करने से सामने वाला बेफिक्र हो कर आपसे बात कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- खुश रहने के 6 तरीके

7. Be Helpful

दोस्ती तभी परखी जाती है जब कोई आप की मदद या आप किसी की मदद करते हो। दोस्ती का ये मतलब नहीं है की चिल मरो, घुमो, खाओ, पियो। असली time पे जो दोस्त सामने help के लिए आये वही दोस्त ही अच्छा दोस्त होता है और भरोसे लायक भी।

8. अपने दोस्त को Encourage करे

Encourage बहुत बड़ा शब्द है दोस्ती मे, आज के टाइम में हर जगह मतलबी दोस्तो की बहुत भरमार है। बस अपना काम निकल जाए यही सोचते रहते है तो आप ही बताइए की वो दोस्त कभी Encourage करेंगे आपको। जो दोस्त आपको हर काम के लिए Encourage करे, वो ही सक्चा दोस्त होता है आप उसके उपर आँख बंद कर के भरोसा कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें- Tension और Stress को दूर करने के 7 तरीके

9. अपने दोस्तो को बुद्धिमानी से चुने

आज के time में दोस्त बनाना कोई नयी बात नहीं है। आप disco चले जाओ, कोई institute join कर लो। हर जगह आप दोस्त बना लोगे। हम आपको free में एक सलाह ये देंगे की अपने दोस्त बुद्धिमानी से चुने। बुद्धिमानी से चुना हुआ दोस्त आपको कभी धोका नहीं देगा और ना ही आपके पीठ के पीछे आपकी बुराई करेगा। वो हमेशा आपके साथ हर बात पर खड़ा रहेगा। दोस्त बनाने से पहले 100 बार सोचे की ये दोस्त मेरे लिए सही रहेगा की नही।

10. Lunch या Coffee के लिए पूछे

अगर आप ऑफीस में काम करते हो या किसी institue में पढ़ने जाते हो तो अपने सहयोगी को आप lunch या coffee के लिए offer करे, ऐसा करने से आप उनके साथ घुल मिल जाओगे और अच्छी तरह से बात भी कर पाओगे। ज़्यादा बात चीत से ही दोस्ती बढ़ती है और अगले बार वो आपको भी लंच या कॉफी के लिए ऑफर करेंगे।

तो, दोस्तो हमने आपके सामने बहुत से तरीक़ो के बारे में बात करी है। तो कभी भी आपको दोस्त चुनने हो तो ये आर्टिकल ज़रूर पढ़े। Take care and have a nice day all of you

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply