अच्छा Boyfriend कैसे बने? अच्छे बॉयफ्रेंड कि 10 Qualities

अच्छा boyfriend बनने के लिए आप में बहुत सी quality होनी चाहिए. एक quality के दम पर आप रिश्ते को मजबूत नही बना सकते हो. अगर आपको भी ये सारी quality चाहिए तो ये आर्टिकल ज़रूर पढ़े. नीचे हमने बहुत से तरीकों पर बात करी है. आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज रहती है तो इसमें कोई न कोई वजह जरुर होगी, हो सकता है कि आप एक अच्छे boyfriend न हो. अच्छा boyfriend बनाने के लिए अपने आप में कुछ परिवर्तन लेन होंगे, जिसकी जानकारी हमें निचे विस्तार से दी है.

Good Boyfriend कैसे बने? Acha Booyfriend kaise bane? Kya kare?

अच्छा Boyfriend कैसे बने? अच्छे बॉयफ्रेंड कि 10 Qualities

1. Girlfriend की देखभाल करे

अच्छे boyfriend और गर्लफ्रेंड की यही पहचान होती है कि एक दूसरे की देखभाल करे. लड़कियों को हमेशा से ही देखभाल करने वाले लड़के बहुत पसंद आते है. देखभाल दोनो तरफ से हो तो रिश्ता काफी मजबूत होती है.

उदाहरण के लिए- जैसे कि आपकी गर्लफ्रेंड बीमार है तो उसे तबियत के बारे में पूछो, दवाई ली है की नही, आराम कर रहे हो की नही. इस तरह से आप उसे दिखा सकते हो कि आप उसकी कितनी देखभाल करते हो. देखभाल करने का ये मतलब नही होता है कि छोटी-छोटी बात पर उसे दिखावा कर रहे हो, ऐसे में वो आपको चिपकू समझेगी. देखभाल तब करे जब उसे लगे कि अब boyfriend की जरुरत है.

2. Girlfriend की सहायता करे

रिश्ते का ये मतलब नही होता है कि साथ में घूमे, साथ में रोमांटिक बातें करे, रिश्ते की बुनियाद ही सहायता से चलती है. इस रिश्ते में आपको एक दूसरे की मदद करनी होती है. अगर आप चाहते है एक अच्छा boyfriend बनना तो अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरत आने पर सहायता करे. ऐसे में वो आपसे ज्यादा ही प्यार करेगी. यही बात आपकी गर्लफ्रेंड पर भी लागू होती है. मदद दोनो तरफ से हो तो आपस में understanding बनी रहती है.

कही आप एक अच्छे boyfriend बनने के चक्कर में उसकी सारी मदद कर रहे हो और जब आपको मदद की जरूरत हो और आपकी गर्लफ्रेंड सहायता न दे तो क्या फायदा ऐसे रिश्ते का?

3. हंसते रहे, मुस्कुराते रहे

ज़्यादातर लड़कियाँ अपने boyfriend में सभी quality चाहती है उन सब में से “हंसने” वाली quality भी एक है. अगर जिंदगी में हंसी मज़ाक ना हो तो जिंदगी boring लगने लग जाती है. रिश्ते में आप चोबीसो घंटो तक serious नही रह सकते है और ना ही चुप. ना ही आप चाहोगे कि आपकी गर्लफ्रेंड चुप रहे, serious रहे और ना ही आपकी गर्लफ्रेंड ऐसा चाहेगी.

अगर आप चाहते है कि मैं भी अपने गर्लफ्रेंड के लिए अच्छा boyfriend साबित हूं तो उसे बातों बातों के बीच में हंसते रहे. जब आप आमने सामने हो तो बीच बीच में jokes मार दे नही तो अजीब अजीब से face बना ले. जब आप फोन पर text sms कर रहे हो तो उसे jokes मार दे बीच बीच मे. नटखट से बातें करे.

ये सब हम आपको इसलिए बता रहे है क्युकि आपका रिश्ता इन्ही उपायों की वजह से मजबूत बनेगी. जिस तरह job line में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है उसी तरह क्या पता कोई ओर आपकी गर्लफ्रेंड को पटाने के लिए ये हथकंडे आजमा रहा हो.

वैसे भी आप अपनी गर्लफ्रेंड पर हर समय नजर नही रख सकते हो, कि वो किस से मिल रही है किस से बात कर रही है. आपको अपने आपको 100% साबित करना होगा कि आप में अच्छे boyfriend की सभी quality है.

4. Honest (ईमानदार) रहे

कोई भी रिश्ता क्यों ना हो हर रिश्ते में ईमानदारी का होना बहुत जरूरी है. अगर आप दोनो एक दूसरे के लिए ईमानदार हो तो सवाल ही पैदा नही होता कि आपका रिश्ता खराब हो, ऐसे में आपका रिश्ता बहुत गहराई में चला जाएगा. सभी को पता है कि रिश्ते में कोई पहली बार आता है तो कोई दूसरी बार, आप अपने साथी के प्रति ईमानदार रहे.

रिश्ता तोड़ने के मामले में हमेशा लड़के सबसे आगे रहे है. अगर आप चाहते है कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक अच्छा boyfriend साबित हूं तो अपनी गर्लफ्रेंड को आप पुराने रिश्ते के बारे में बता सकते हो कि किस कारण से आपका रिश्ता खत्म हुआ.

ऐसा करने से आप उसे दिखाओगे कि उसके प्रति आप कितने ईमानदार हो. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के प्रति ईमानदार होंगे तभी तो आपकी गर्लफ्रेंड भी आपके प्रति ईमानदार होगी. क्या पता वो आपसे अपनी बीते हुए जिंदगी के बारे में बता दे.

5. Understanding होनी चाहिए

जिस रिश्ते में दोनो तरफ में understanding रहती है वो रिश्ता बहुत कामयाब साबित होती है. ज़्यादातर रिश्ते क्यों टूटते है? यही वजह है. आपको अपने साथी की हर स्तिथि को समझना होगा. उदाहरण के लिए- जैसे कि आपने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया और वो मना कर रही हो या समय पर नही आई या जहां आपने बुलाया वो वाहन आई ही नही. तो ऐसे समय पर उसपर गुस्सा ना हो, उसकी मजबूरी को भी समझे.

क्या पता उसे कोई काम पड़ गया हो या उसके घर वाले उसे आने ना दे या रास्ते में कोई एसी बात हो गयी हो कि जिस कारण वो देर हो गयी. ज़्यादातर लड़के ऐसे वक्त पर अपनी गर्लफ्रेंड को डाटने या चिडाने लग जाते है. एक अच्छे boyfriend की यही निशानी होती है कि जो हर स्तिथि को समझे ना की बहस करे. यही ही बात आपकी गर्लफ्रेंड पर भी लागू होती है, understanding दोनो तरफ से होनी चाहिए.

6. Gift देते रहे

वैसे तो gift किसे पसंद नही होता, gift देखते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान सी आ जाती है, अगर gift लड़की के लिए हो तो बेचारी खुशी के मारे उछलने लग जाती है. कोई फर्क नही पड़ता की gift सस्ता है की महंगा, वैसे तो gift तो gift ही होता है. अगर आप भी चाहते है एक अच्छा boyfriend बनना तो अपनी गर्लफ्रेंड को बीच-बीच में gift देते रहे.

वैसे तो रिश्ते में सभी खास-खास मौकों पर gift देते है, तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को महीने में 2 बार gift दे. कसम से आपकी गर्लफ्रेंड आप पर इतनी ज्यादा लट्टू हो जाएगी कि आप समझ ही नही पाओगे कि हो क्या रहा है.

7. उसे समय और Space दे

हर रिश्ते में space का होना बहुत जरूरी है. आज के समय में कोई नही चाहता है कि उसके साथ कोई हर समय रहे, हर कोई चाहता है कि उसे भी समय और space मिले. यही बात आपके रिश्ते में भी लागू होती है. अच्छा boyfriend बनने के लिए आपको अपनी गर्लफ्रेंड को थोड़ा समय और space देना होगा. आप हर समय उससे बात नही कर सकते है और ना ही उसके साथ रह सकते है.

अगर आप उसे दिन में 20 बार फोन करते हो और हर समय उसे मिलने के लिए बुलाते हो तो आप क्या सोच रहे हो ऐसा करके आप उससे प्यार जाता रहे हो. इसको हम चिपकू कहेंगे, आपकी गर्लफ्रेंड सोचेगी कि उसका boyfriend कितना बड़ा चिपकू है. आपको उसे समय और space देना चाहिए, जिस में वो बाहर अपने दोस्तों के साथ chill मार सके, घूम सके.

8. घूमने जाए

अपनी रिश्ते को यादगार बनाने के लिए आप इधर-उधर घूमने जा सकते है. घूमने से आप अपने आप को fresh और relax महसूस करोगे. जब आप घूमने जाए तब हाथों में हाथ पकड़ का जाए, ऐसे में आपका रिश्ता मजबूत होगा. आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ बाहर अच्छा महसूस करेगी. एक ही जगह पर बार-बार ना घूमे, हो सके तो हर बार अलग-अलग जगह पर घूमे.

हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि अलग-अलग जगह पर जाने से आपको अलग चीजों का अनुभव होगा, नये लोगो से मिलोगे और घूमने के बहाने से आप अपने आप को समय भी दे पाओगे.

9. रोमांटिक रहे

रोमांटिक लड़के आज के समय में आपको कम ही मिलेंगे और आपको एक बात बता दे कि लड़कियों को ज़्यादातर रोमांटिक लड़के ही पसंद आते है. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हो तो आपको ये आना चाहिए. अगर आप में ये रोमांटिक वाली quality नही है तो कोशिश तो कर सकते हो आप. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को अगली बार मिले तो उसके गले लगे और एहसान दिलाए कि आपने उसे कितना याद किया.

उसके हाथों में हाथ डाल कर बात करे और जब आप जा रहे हो तो उसको किस करे, हमारा मतलब माथे पर, हाथ पर या होठों पर. ये तो आपको पता करना होगा कि वो कहा comfortable महसूस करती है.

10. अपनी Personality पर भी ध्यान दे

कही आप अच्छा boyfriend बनने के चक्कर में अपनी personality को भी ना भूल जाए. सबसे पहले अपनी personality का ध्यान रखे. Dressing sense cool रखे, hair styles जबरदस्त रखे, साफ सुथरे रहे. आपकी गर्लफ्रेंड को लगना चाहिए कि उसका boyfriend सबसे अलग है. आप अपने आपको अच्छा बना कर रखे और जितना हो सके उतना cool रहे.

Scroll to Top