दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि मोबाइल नंबर के जरिए आधार कार्ड कैसे निकला जाता है, अगर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर नहीं पता तो आप हमारे उस आर्टिकल को पढ़कर अपने मोबाइल नंबर के जरिए ही अपना आधार कार्ड निकाल सकते हो।
अगर आपको अपना आधार कार्ड नंबर पता है तो आप अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो (aadhar number se aadhar card kaise nikale) और इसी के बारे में आज आप जानोगे।
आधार कार्ड की अहमियत तो आपको पता ही होगा। आज हर काम के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है चाहे आपको कोई SIM लेना हो, bank account open करना हो या अपने बच्चो का school admission करना हो। हर जगह पर आधार कार्ड ही माँगा जाता है।
इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आप अपना खुद का आधार कार्ड कैसे निकाले, ताकि आप अपने मोबाइल में ही अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करके रख सको और आपको अपने आधार कार्ड को लेकर घूमना न पड़े।
तो चलिए जानते है कि कैसे आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड निकाला (download) किया जाता है।
Aadhaar Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
सबसे पहले https://eaadhaar.uidai.gov.in में जाए और नीचे दिए गए steps को follow करे। https://eaadhaar.uidai.gov.in में जाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।
स्टेप – 1
https://eaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट में जाने के बाद आपको एक form fill करना है।
1. I Have Aadhaar को select करे।
2. अपना आधार नंबर डाले।
3. Full Name – अपना पूरा नाम लिखे।
4. Pin Code – अपने सहर का Pin Code डाले।
5. Enter Security Code – Security code fill करे।
6. Request OTP पर click करे।
स्टेप – 2
I Agree पर click करे।
स्टेप – 3
आपने आधार कार्ड बनाने के दौरान अपना जो मोबाइल नंबर दिया था उस मोबाइल नंबर का आखरी 4 digit दिखाया जायेगा और आपके इसी नंबर पे एक OTP (PIN) आएगा। बस यहाँ आपको Confirm पर click करना है।
स्टेप – 4
1. अपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस मोबाइल नंबर में एक message आएगा जिसमे एक 6 digit का OTP होगा। उस OTP को यहाँ डाले। इसके बाद आपको एक survey पूरा करना होगा। आप ऊपर दिए गए photo को देख कर follow करे और सभी option को ऊपर दिए photo के हिसाब से fill करे।
2. OTP PIN डालने और survey पूरा करने के बाद Download Aadhaar पर click करे।
इतना करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसे open करे।
Aadhaar card open करते ही आपसे password पूछा जायेगा। जब तक आप password नहीं डालोगे आप अपने aadhaar card को देख नहीं सकते।
आपका आधार कार्ड का password आपका नाम और आपका birth year ही है। जैसे की मेरा नाम RAVI SAW है और मेरा Birth Year 1995 है तो मेरे आधार कार्ड का password होगा RAVI1995
तो दोस्तों अब आप पूरी तरह समझ गए होगे कि आधार कार्ड नंबर के जरिये आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो निचे दिए गए comment box के जरिये हमें बताये। THANKS
ये भी जाने-
Nyc Bhai good information
Thanks dear