51 प्यार भरी बातें, शायरी- Pyar bhari baat

जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान है तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

हमने सोचा कि हम ही उन्हें चाहते है,
मगर उनके चाहने वालो का तो काफिला निकला।
मैंने सोचा की शिकायत करू खुदा से,
मगर वो भी उनके चाहने वालो में निकला।

लोग कहते है,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो वो प्यार की कदर नहीं करता।
पर सच तो ये है कि…। प्यार की कदर जो भी करता है उसे कोई प्यार ही नहीं करता।

प्यार होते ही सभी कवी बन जाते है।

51 प्यार भरी बातें, शायरी
51 प्यार भरी बातें, शायरी

आपकी याद सताए तो दिल क्या करे?
याद दिल से ना जाये तो दिल क्या करे?
सोचा था सपनो में मुलाकात होगी।
मगर नींद ही ना आये तो हम क्या करे?

51 प्यार भरी बातें

आप जब भी परेसान हो तो आईने के सामने जाकर खड़े हो जाये
उसमे आपको एक व्यक्ति नजर आएगा
यही वह व्यक्ति है जो आपकी हर समस्या को हल कर सकता है।

अपनी गलती स्वीकार कर लेने में लज्जा की कोई बात नहीं है।
इससे, दूसरे शब्दों में, यही प्रमाणित होता है
कि बोते हुए कल की अपेक्षा आज आप अधिक बुद्धिमान है।

कभी स्कूल जाने से डरते थे,
आज अकेले दुनिया घूम लेते है।
पहले फर्स्ट आने के लिए पढ़ते थे,
अब पैसो के लिए पढ़ते है।
पहले छोटी सी चोट लगने पर रोते थे,
अब दिल टूट जाने पर संभल जाते है।
पहले हम दोस्त के साथ रहते थे,
आज दोस्त पैसो के साथ रहते है।
पहले लड़ना मनाना रोज का काम था,
आज एक बार जुदा हुए तो रिश्ते खो जाते है।
सच में जिंदगी ने बहुत कुछ सीखा दिया,
जाने कब हमको इतना बड़ा बना दिया, जाने कब?

भूल गए हो चाहने वालो?
यादें भी महँगी कर दी सरकार ने?

मेरा दिल, जिगर, किडनी हो तुम
वक़्त बेवक़्त आये वो fever हो तुम
डूबकर जिसे खो जाये वो river हो तुम
जीवन में अब तो forever हो तुम।

रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।

कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया।
जब कोई अपना कहता है।
तुम बहोत याद आते हो।

क्यों किसी को इतना प्यार हो जाता है
एक बार का इंतजार भी दुस्वार हो जाता है।
लगने लगते है अपने भी पराये।
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।

हस्ते दिलो में गम भी है, मुस्कुराती आंखें कभी नाम भी है।
दुआ करते है कि आपकी हसी कभी ना रुके,
क्योंकि आपकी हंसी के दीवाने हम भी है।

जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो उसे सिर्फ चाहना।
क्योंकि प्यार ख़तम हो जाता है लेकिन चाहत ख़तम नहीं होती।

उदास लम्हो की ना कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की ख़ुशी हो तुम,
यही सोच कर तुम अपना ख्याल रखना।

अपना हम सफर बना लो मुझे
तेरे ही साया हु अपना लो मुझे
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा।
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे।

जान है मुझको जिंदगी से प्यारी
जान के लिए कर दू कुर्बान सारी
जान के लिए तोड़ दू दोस्ती तुम्हारी
अब तुमसे क्या छुपाना यार।

ना जाने इतनी मोहब्बत कहा से आई है उसके लिए
की मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है।

जरुरी नहीं की इंसान प्यार की मूरत हो
सुन्दर और बेहद खूबसूरत हो तो वही इंसान होता है
जो तब आपके साथ हो
जब आपको उसकी जरुरत हो।

किसी से जुदा होता अगर इतना आसान होता
तो जिस्म से रूह को लेने कभी फ़रिश्ते ना आते।

प्यार भरी सायरी

बहुत खूबसूरत है आंखें तुम्हारी
इन्हे बना दो किस्मत हमारी
हमे नहीं चाहिए ज़माने की खुशिया
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

हर एक चीज खूबसूरत होती है
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पता।

कहा मिलता है कोई समझने वाला
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है।

हर ख़ामोशी का मतलब इंकार नहीं होता
हर नाकामी का मतलब हार नहीं होता
तो क्या हुआ अगर हम तुम्हे पा ना सके
सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता।

दुनिया में पैर भिगोये बिना समुद्र पर किया जा सकता है
पर आंखें भिगोये बिना प्यार नहीं किया जा सकता।

जब किसी के सपने किसी के अरमान बन जाये
जब किसी की हसी किसी की मुस्कान बन जाये
प्यार कहते है उसे
जब किसी की साँसे किसी की जान बन जाये।

प्यार का मतलब ये नहीं होता कि
आपको कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो
प्यार का मतलब होता है कि
कोई स्पेशल हो जिसे आप फ़िक्र करते हो
और जिसे आप की फ़िक्र हो।

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते
बिना कहे भी जी नहीं सकते
ये खुदा ऐसी तक़दीर बना
की वो खुद हम से आकर कहे की
हम आपके बिना जी नहीं सकते।

ना जाने तुम पर इतना यकीन क्यों है?
तेरे ख्याल भी इतना हसीन क्यों है?
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है तो
आँखें से आंसू नमकीन क्यों है?

घुटन सी होने लगी उसके पास जाते हुए
मैं खुद से रूठ गया हु
उसे मानते हुए।

मोहब्बत किसी ऐसे सक्ष की तलाश नहीं करती
जिसके साथ रहा जाये।
मोहब्बत तो ऐसे सक्ष की तलाश करती है
जिसके बगैर रहा ना जाये।

बड़ी गहराई से चाहा है तुझे
बड़ी दुवाओ से पाया है तुझे।
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे?

कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी
हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो।

जिसके सामने आप हस सकते हो उसके साथ आप 1 दिन बिता सकते हो
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते उसके साथ आप जिंदगी बिता सकते हो।

मैं क्यों पुकारू उसे की लौट आओ
क्या उसे खबर नहीं
की कुछ नहीं मेरे पास उसके सिवाय।

दोस्ती निभाते निभाते उस से मोहब्बत हो गयी
गम ही मिले सही पर चाहत सी हो गयी
करते थे बाते दिनभर
आज उनसे बात करने की ख्वाहिस सी हो गई।

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो
अपनी साँसे छोड़ देंगे।

जरूरतें भी जरुरी है जीने के लिए
लेकिन तुझसे जरुरी तो
जिंदगी भी नहीं।

अगर तुम 100 साल तक जीते हो तो
मैं 100 में एक दिन काम जीना चाहूंगा
ताकि मुझे कभी तुम्हारे बिना ना जीना पड़े।

खुद को खुद की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी मुझे इस कदर ना लगे
हमने देखा है आप को उस नजर से
जिस नजर से आप को नजर ना लगे।

प्यार करने वाले मरते नहीं मार दिए जाते है।
कोई कहता है जला दो।
कोई कहता है दफना दो।
पर कोई ये नहीं कहता मिला दो इन्हे।

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था।
अपने भी ना बनाये और किसी और का होने भी ना दिया।

जो तुम्हारी ख़ामोशी से तुम्हारी तकलीफ ना समझ सके
उसके सामने जुबान खोलना बेकार है।

आपकी जुदाई भी हमे प्यार करती है।
आपकी याद बहुत बेक़रार करती है।
जाते जाते कही भी मुलाकात हो जाये आप से।
तलाश आपको ये नजर बार बार करती है।

वो तो पास नहीं है मेरे
पर दिल की हर धड़कन है वो
तो मंजिल है मेरी पर अभी वो जरा दूर है
चलना पड़ेगा यारो कुछ देर
ओर अकेले नहीं
उसकी यादें हमेशा साथ है।

तुम पे गुजरेगी तो तुम भी जान जाओगे
कोई अपना याद ना करे तो कितना दर्द होता है।

बन के एहसास मेरी धड़कनो के पास रहते हो
तस्वीर बन कर मेरी आँखों के पास रहते हो
पूछना है बस एक सवाल।
हमसे दूर होकर क्या आप भी उदास रहते हो।

मोहब्बत जिंदगी बदल देति है
मिल जाये तो भी
ना मिले तो भी।

Scroll to Top