किसी ने खूब ही कहा है ” प्यार अँधा होता है. “ अपने प्यार को पाने के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते है. पर क्या जिसे आप इतना चाहते हो, जिसके लिए आप अपनी जान भी दे सकते हो, जिसके बिना आप एक पल भी नहीं रह सकते. वो भी आपको उतना ही प्यार करता/करती है? सब कुछ पता होने के बाद भी हम आंखें बंद करके अपने साथी पर भरोसा करते रहते है.
कल ही मुझे acchibaat.com पे एक कमेंट आया था कि
Hello sir मेरा नाम पूजा है मैं एक लड़के से पिछले 4 साल से प्यार करती हूं, मैं उसे हद से ज़्यादा प्यार करती हूं और वो ये बात बहुत अच्छे से जनता है पर वो मुझसे प्यार नहीं करता, पर में उसे खुद से भी ज़्यादा चाहती हूं, अगर वो मुझे ना मिला तो मैं रह नहीं पाऊँगी.
Please आप मेरी मदद करो ताकि मेरा प्यार मुझे मिल जाए, please sir पता नहींक्यूँ मुझे ऐसा लगता है जैसे उसके दिल में मेरे लिए feelings है पर शायद वो ये नहीं जनता तो मैं क्या करूँ sir कैसे उसे एहसास कराऊ के वो मेरे लिए क्या है please sir help me i request you please.
इस कमेंट से साफ-साफ पता चलता है कि वो लड़का उस लड़की से प्यार नहीं करता या फिर time pass कर रहा है. ये है अंधे प्यार की निशानी, वैसे भी प्यार अंधा ही होता है. आज हम इसी विषय पे चर्चा करेंगे कि कैसे आप जान सकते हो कि जिसे आप दिल-ओ-जान से भी ज्यादा चाहते हो, क्या वो आपके लायक है या नही?
ये भी जाने- सच्चे प्यार को कैसे ढूंढे? 9 Steps
जिसे प्यार करते हैं क्या वो प्यार के लायक है?
1. वो गर्व महसूस करेगा कि आप उनकी जिंदगी में हो
किसी भी इंसान को अपने रिश्ते में गर्व महसूस तभी होता है जब उसे उसके लायक जीवन साथी मिल जाए. मतलब कि आप उनके लायक हो इसलिए वो गर्व महसूसl कर रहे है. आप उनकी जिंदगी में हो ये उनके लिए गर्व होगा. हमेशा वो आपको ये जताएंगे कि आपकी वजह से उनकी जिंदगी कितनी बदल गई है, आप नहीं होते तो उनकी जिंदगी बेरंग होती.
2. आपकी खुशी में उनकी खुशी हो
आपको कभी भी वो नाराज नहीं देखना चाहेगा, भले ही गलती आपकी ही हो sorry वही कहेगा. आप कितना भी बुरा-भला कह दो पर आपकी बातों को वो दिल से नहीं लगाएगा. क्यों की वो आपसे सच्चा प्यार करता है, और आपकी खुशी के लिए वो कुछ भी कर सकता है. आपकी खुशी को वो अपनी खुशी समझेगा. और हमेशा आपको खुश करने के लिए तरह-तरह के बहाने ढूंढता रहेगा.
इसे भी पढ़ें- कैसे जाने लड़की के दिल की बात? 5 तरीके
3. आपको अहमियत देगा
सम्मान के साथ-साथ वो आपको उतना ही अहमियत देगा जितना वो अपने माता-पिता को देता है. उसकी जिंदगी में आपके लिए एक खास जगह होती है, जिसमे सिर्फ और सिर्फ आप ही हो. आपके खातिर वो कुछ भी करने को तैयार हो जाएगा, कभी भी किसी से आपकी बुराई नहीं सुनेगा.
4. आपको अपनी हर बात share करे
हर एक छोटी-छोटी बात आपसे share करेगा, जैसे – आज खाने में मैने ये खाया, कल हम अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे है, आज मैने एक pen खरीदा.
5. आपकी गलतियों को नजरअंदाज करे
आप चाहे कितनी भी गलतियां कर दो वो हमेशा आपकी गलतियों को नजरअंदाज कर देगा. इतना ही नहीं आपकी हर कम में आपका साथ देगा. कई बार ऐसा होता है कि आपका प्यार आपको call कर रहा है लेकिन आपका फोन silent में था इसलिए आपने phone receive नहीं किया, ऐसे में आपका साथी नाराज होने की बजाय आपको समझेगा.
जरुर पढ़ें- प्यार में Breakup क्यों होता है? किन वजहों से ब्रेकअप होता है?
6. आपके बिना मन न लगे
हर पल आपके याद में रहेगा, आपको call, message के जरिए संपर्क में रहना चाहेगा. एक पल की दूरी उसे बर्दाश्त नहीं होगी. तो समझ जाए कि आपका साथी आपसे बहुत प्यार करता है. तो दोस्तों ये थे कुछ उपाय जिसकी मदद से आप जान सकते है कि आपका प्यार आपके लायक है या नही, इन्हे समझे और ये कहावत है ना प्यार अँधा होता है इसे बढ़ावा ना दे. अपनी समझ से काम ले.
वैसे तो प्यार में दिल ही ज्यादा धड़कता है इसलिए हमें गलत भी सही लगता है, तो दिल के साथ-साथ अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करे तो बेहतर होगा.
आगे पढ़ें- GIRLFRIEND KISI AUR SE BAAT KARE TO KYA KARE?