अगर एक इंसान के पास प्रतिभा है, कौशल है, उसके पास गुण है, उसके पास क्षमता है, उसके पास प्रतिभा है, उसके पास योग्यता है.. मैं बात कर रहा हूँ TALENT की। हर इंसान के पास कुछ न कुछ प्रतिभा जरूर होती है। किसी की प्रतिभा छिप जाता है और किसी का छप जाता है। आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने छिपे हुए प्रतिभा को पहचाने और कैसे अपने प्रतिभा को पहचान सके? कैसे अपनी प्रतिभा को पहचाने?
अपने हुनर, प्रतिभा या Talent को कैसे पहचाने?
1. जब समय का अनुमान न हो
अगर आप कोई काम करते है और उस काम को करते समय होश नहीं रहता, आप उस काम को लगातार 18 घंटे तक कर सकते है और जब आप उस काम को करते है तो उस समय आप कभी नहीं उबते बल्कि आपको उर्जा महसूस होती है। तो समझ लीजिए वही काम आपकी प्रतिभा है।
2. जानकारी लेने की इच्छा
जो भी आपका प्रतिभा होगा उससे संबंधित आप अपने आप ही उससे संबंधित जानकारी लेना शुरू कर देंगे और आपका ज्ञान बढ़ता जाएगा। क्योंकि वो आपकी प्रतिभा है इसलिए आप उसकी जानकारी हासिल कर रहे है और ऐसा करते हुए आपको अच्छा भी लगेगा।
इसे भी पढ़ें- कामयाबी कैसे हासिल करे? सफलता पाने के 7 तरीके और आदतें
3. गतिविधियों में शामिल होना
अगर आपके प्रतिभा से संबंधित कोई गतिविधि आपके आस-पास हो रही होगी तो वो आपको आकर्षित करेगी। यानी आप वहां थोड़ी देर के लिए रुक जाएँगे और उस गतिविधि को होते हुए देखेंगे, क्योंकि वो भी तो आपकी ही प्रतिभा है इसलिए वो आपको आकर्षित करेगा ही करेगा। और आप उसपर बहुत ज्यादा गौर करेंगे जब भी वो गतिविधि आपके आस-पास हो रही होगी तो।
4. समझौता करने के लिया तैयार
आप हमेशा अपने प्रतिभा के लिए समझौता करने के लिए तैयार रहेंगे और वो भी अपने दिल से। क्योंकि वो आपका प्रतिभा है इसलिए आप समझौता करने के लिए तैयार हो जाएँगे। तो आपकी प्रतिभा आपसे समझौता भी कराएगा।
ये भी जाने- कामयाब व्यक्ति कैसे बने? कामयाब बनना है तो पहले बेहरे बनो
5. मौका मिलेगा
हर इंसान प्रकृति का हिस्सा है और प्रकृति ने ही आपके अंदर वो प्रतिभा डाली है। प्रकृति आपकी मदद करेगी आपके प्रतिभा को निखारने के लिए, उसे दुनिया के सामने लाने के लिए। तो वो आपको ऐसे लोगों से मिलाएगी, आपको ऐसी जगह ले जाएगी जहापर आपको अपने खुद की प्रतिभा पहचानने का मौका मिलेगा।
ये उपायों से आप अपनी प्रतिभा को पहचान सकते हो। जरूरी नहीं कि आपकी प्रतिभा आपको बहुत सारा पैसा दे, बहुत सारा प्रसिद्धि दे लेकिन ये आपको खुशी जरूर देगी और जब आप खुश रहेंगे तो आप लंबी जिंदगी जियेंगे। तो आप अपनी प्रतिभा को पहचाने और उस पर जरूर काम करे क्योंकि वो आपको खुशी जरूर देगा।
ये भी हो सकता है कि वो प्रतिभा आपको इस दुनिया में अलग पहचान भी दे, क्योंकि जो काम आप कर सकते है वो काम कोई और नहीं कर सकता।
हमारे अगले आर्टिकल में जाने > अपने हुनर और काबिलियत को कैसे पहचाने? 5 तरीके