अपने प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं? लड़का/लड़की से पीछा छुड़ाने के उपाय

कई बार हम ऐसे किसी प्यार में फस जाते है जो एकतरफा प्यार होता है. वो आपका दोस्तों भी हो सकता है जो आपसे प्यार करता है और आप उसके प्यार को accept किसी कारण से नही कर सकती है/सकते है. इस पोस्ट में हम जानेगे कि अगर कोई लड़की या लड़का आपके पीछे पड़ गया है, वो आपके प्यार में पागल हो गया है तो कैसे उससे पीछा छुडाये?

आज हम प्यार से पीछा कैसे छुड़ाए पर बात करने वाले है कि कैसे आप एकतरफा प्यार से पीछा छुड़ा सकते है. कई लोग प्यार से पीछा छुड़ाने के कई तरीके अपनाते है. प्यार से पीछा छुड़ाने के कई आसान तरीके है वो सभी तरीके कौन सी है चलिए जानते है.

प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं?

किसी के प्यार से पीछा छुड़ाने के लिए समझदारी से काम लेना चाहिए ताकि सामने वाला ज्यादा आहत न हो और इसके साइड इफेक्ट न हो.

अपने प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं? लड़का/लड़की से पीछा छुड़ाने के उपाय
Apne pyar se pichha kaise chhudaye ladka ladki se pichha chhudane ke upay

जिसे आप प्यार से पीछा छुडाना चाहती है तो आपको कुछ कारगर उपाय अपनाना चाहिए जैसे- आप झूठ बोल सकती है , गवारपन दिखा सकती है ये सब उपाय प्यार से पीछा छुड़ाने के बेस्ट उपाय होते है क्योकि जो बन्दा आपसे Impress हुआ है उसको अपने हरकतों से ही दूर कर सकती है.

सिर्फ मना करने से आपका attraction उसके मन से दूर नहीं होगा. प्यार से पीछा छुड़ाने के लिए आकर्षण को खत्म करने से ही प्यार से पीछा छुटता है. आप हजार तरीके अपना लिए और उसका आकर्षण आपसे खत्म नहीं होगा तब तक आप कुछ भी कर ले प्यार से पीछा छुड़ाना मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद Move On कैसे करें? Breakup के बाद क्या करे?

1. Emotional ब्लैकमेल करे

प्यार से पीछा छुड़ाने के लिए emotional ब्लैकमेल अच्छा उपाय होता है. जो आपसे प्यार करता है आप उसे कितना भी मना करे आपका पीछा नहीं छोड़ेगा. और जब आप emotional होकर कोई भी दुखभरी कहाँनी या अपने कैरियर से जुढ़े दास्ता सुना देगी. तो आपके फिलिंग को समझने के बाद आपका पीछा जरुर छोड़ेगा.

2. बॉयफ्रेंड का बहाना

किसी आशिक से पीछा छुड़ाना है तो शादी का बहाना बना दें कि मेरी शादी होने वाली है या already boyfriend है यह उपाय कारगर है किसी आशिक से पीछा छुड़ाने का सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका है.

3. कैरियर का बहाना बना दे

कैरियर का बहाना प्यार से पीछा छुड़ाने के लिए यह तरीका बहुत सी लडकियाँ अपनाती है कि कोई लड़का हाथ धोकर पीछे पड़ जाता है और समझ ही नहीं आता है कि क्या करे. कैसे प्यार से पीछा छुड़ाए. ऐसे में आप अभी हमे पढना है कुछ बनना है फिर इसके बारे में सोचूंगी कहर लडकियाँ बात को टाल देती है और ये उपाय आप भी अपना सकती है.

ये भी जाने- बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के आसान तरीके- BF से Breakup करने के Smart तरीके

4. Impress करने वाली चीजों को कम करे

कोई आपके प्यार में पीछे पड़ गया है तो वो वैसे ही नहीं पड़ा है आपकी कुछ चीजे है जिसके कारण आपसे impress हुआ है आप कितना भी मना करेगी वो नहीं मानेगा वो आपका पीछा तभी छोड़ेगा जब आपका Impression सरफिरे आशिक के सामने कम होगा.

ऐसी आशिक से पीछा छुड़ाने के लिए आप उसे फ़ील कराये की आप स्टाइलिश नहीं है और ना ही अच्छी लड़की है आपमें कोई impress करने वाली कोई चीज नहीं है. इस तरह के बात जो negative होते है जाहिर कीजिए प्यार से पीछा कुछ ही दिन में छुट जाएगा.

निष्कर्ष –

प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं ( प्यार से पीछा छुड़ाने के आसान उपाय ) के बारे में आपको अच्छी तरह बता दिया है उम्मीद है प्यार से पीछा कैसे छुड़ाए आपको पसंद आया होगा यदि अभी भी कोई सवाल है तो comment करे.

Scroll to Top