लड़की धोखा कब देती है? प्यार में सबसे ज्यादा कैसी लड़की धोखा देती है?

आज के समय लड़कियों को भी सच्चा प्यार कम और टाइम पास वाला प्यार ज्यादा हो रहा हैं ऐसा प्यार एक समझौता होता हैं. अब वो जमाना गया जब लड़के ही प्यार में धोखा देते थे. आज के जमाने में लड़की भी प्यार में धोखा देती हैं अगर उसे अपनी मनमुताबिक आपसे कुछ नहीं मिल रहा हैं तो वो कट लेगी.

Ladki kab dhokha deti hai

जब प्यार में दिल टुटता है तो हर इंसान शायर हो जाता है ” झूठे है यार के वादे, झूठे है प्यार की कसमें ” प्यार में धोखा लड़के / लड़कियां दोनों ही देते है यह कॉमन है. पर लड़को को लगता है कि लडकियाँ ही ज्यादा धोखा देती है पर ऐसा नहीं है लड़के भी धोका देते हैं. लेकिन हम आपको बताने वाले है कि ladki dhoka kab deti hai?

1. Respect न करना

प्यार में गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड हो, दोनों ही अपने पार्टनर से रेस्पेक्ट चाहते है ऐसे में जब लड़कियां प्यार में होती है तब वो प्यार को लेकर बहुत ज्यादा सेंसटिव होती है. उसे आपका कोई भी गलत बात बहुत heart कर सकता है. ऐसा बार – बार करने से एक दिन लड़की आपको धोखा दे सकती है लड़कियों के सपने ऐसे राजकुमार की होती है जो लड़की की इज्जत करे और पलकों पर बैठाकर रखे.

जब आप लड़की पर बार – बार गुस्सा करने लगते है लड़की को कोई वैल्यू ही नहीं देते है तो लड़की के दिमाग में ये सोच बैठ जाता है कि आपके साथ मेरा 0 further है तो इस वजह से लड़की आपको धोखा देती है.

2. झूठ बोलने के कारण

कई लड़के गर्लफ्रेंड बनाने के चक्कर में बहुत झूठ बोलते है और लड़की impress भी होती हैं पर लड़के को यही लगता है. कि जब झूठ बोलता हूँ तो बात को मान जाती है तो क्यों न झूठ ही बोले लेकिन शुरुआत में तो लड़की को बुरा नहीं लगता है पर जब झूठ बोलना आपकी आदत बन जाती है.

हर बात में girlfriend को झूठ बोलते है तो लड़की आपसे पक जाती है उसे लगता है कि आपका चक्कर किसी और के साथ चल रहा है. तो ऐसे बॉयफ्रेंड के साथ रहने से अच्छा है कि breakup ही कर लें. और तब आपको लगता है कि लड़की धोखा दे रही है.

3. जब आप बोरिंग हो जाते है

हर लड़की का सपना होता है कि उसका बॉयफ्रेंड कुछ नया करें उसको खुश रखे, इंट्रेस्टिंग बात करे जब आप गर्लफ्रेंड से एक ही टॉपिक्स से जुढ़े चीजे करने लगते है. तो इस आदत से लड़की बोर हो जाती है लड़की को समझ जाती है कि आप इंट्रेस्टिंग लड़के नहीं है तो ये भी लड़की का धोखा देने का एक कारण होता है.

4. हर लड़की को फ्लर्ट करते है

जब आप लड़की के सामने किसी known लड़की से flirt करते है तो लड़की कुछ नहीं कहती है वो आपको प्यार ही करती है जब आप हर किसी लड़की से flirt करने लगते है, तो लड़की को बहुत बुरा लगता है.

लड़की ये कतई बर्दाश नहीं करती है कि उसका बॉयफ्रेंड किसी और लड़की के साथ फ्लर्ट करे ऐसे में लड़की की सोचने लगती है कि ये तो मुझसे प्यार ही नहीं करता है. ये तो मुझसे सिर्फ अपने मतलब के लिए जुड़ा है ये तो हर लड़की से बात करता है. तब यहाँ लड़की आपको धोखा दे सकती है.

5. Need पूरा न कर पाना

जब कोई लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनती है तो हर लड़की का bf से कुछ चाहत रखती है जैसे रोमांटिक बात, फिजिकल रिलेशनशिप, डेटिंग, सोशल नीड, आपके साथ रहकर GF का कोई भी नीड पूरा नहीं हो रहां है तो वो लड़की आपको जरुर धोखा दे सकती है.

6. Fake बॉयफ्रेंड

कुछ लड़के लड़की के सामने ऐसे ऐसे बात फेकते है कि लड़की को शुरू में बहुत अच्छा लगता है की आप ये ये कर सकते है पर हर बार कुछ करने के बजाय आप बोलते ही रहते है.

सिर्फ बातों के ही शेर है तो लड़की आपके ऐसी बातो से पक जाती है लड़की समझ जाती है कि आपके अन्दर कोई बात नहीं है आप कुछ करने वाले नहीं है जितना भी कुछ करते है वो सिर्फ बातों से ही करते है. तो ऐसे लड़को से लड़कियां बहुत जल्दी दूर हो जाती है जिनका further जीरो दिखाई देता है. तब इस समय आपको लड़की धोखा दे सकती है.

7. Long Distance

लड़कियां प्यार में पड़ती है मौज मस्ती करने के लिए डेटिंग करने के लिए भले ही लड़कियां आपसे न कहे पर लड़कियों का बड़ा मन होता है कि वे bf के साथ डेटिंग करे मौज – मस्ती करें. पर जिस लड़की से आप प्यार करते है उस लड़की से आप दूर है सिर्फ फोन पर ही बात करते है call, sms से ही काम चलता है या कुछ लड़के किसी लड़की को चाहते है और वो भी चाहती है पर अभी तक इजहार नहीं हुआ है.

तो ऐसे situation में लड़की से दूर रहने से लड़की बहक जाती है उसका दिल किसी और के लिए धड़कने लगता है दूसरे लड़के के साथ वो सब होने लगता है जो आपके साथ कभी उसे मिला ही नहीं तो इस वजह से लड़कियां धोखा देती है.

सलाह –

इस आर्टिकल में हमने आपको लड़की धोखा कब देती हैं ( लड़की का धोखा देने का कारण ) बताये हैं उम्मीद हैं आपको पसंद आया होगा. अगर आपको लगता हैं की आप जिस लड़की से प्यार करते हैं वो धोखा देने वाली हैं या दे रही तो इस तरीके से पहचान कर सकते हैं. और उसे ठीक कर सकते हैं. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इसे शेयर करना न भूले.

Scroll to Top