किसी को अपने प्यार में पागल कैसे करें? 8 Tarika

किसी को अपने प्यार में पागल करने का तरीका: आज के समय हर युवा किसी न किसी से प्यार करता हैं और उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होता हैं हम जिसे प्यार करते हैं बदले में वो हमे पागलों की तरह प्यार करें ऐसा चाहते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता हैं और इसी वजह से किसी अपने प्यार में पागल कैसे करें या किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये? जानने के लिए इधर- उधर भटकते रहते हैं.

इसीलिए Kisi Ko Apne Pyar Me Pagal Kaise Kare 10 आसान तरीके लाये हैं जिससे आप किसी को अपने प्यार में पागल कर सकते हैं.

किसी को भी अपने प्यार में पागल करने के उपाय

आज के समय किसी को अपने प्यार में पागल करना हर कोई चाहता हैं ताकि वो सिर्फ मेंरे बारे में सोचे, मुझसे ही प्यार करें और हमें कभी धोखा न दे, लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता हैं इसीलिए किसी को प्यार में पागल कैसे करें गूगल पर काफी सर्च होते हैं.

किसी को अपने प्यार में पागल कैसे करें? Pyar Me Pagal
kisi ko apne pyar me pagal kaise kare pyar me pagal karne ka tarika

किसी को प्यार में पागल करना कोई बहुत बड़ा मुश्किल का काम नहीं हैं, किसी को प्यार में पागल करने के लिए उसे समझना होगा कि उसे किस बात पर सबसे ज्यादा ख़ुशी मिलती हैं और किस बात पर दुख होता हैं.

लड़के को कैसे तड़पाए? अपने प्यार में किसी को कैसे तड़पाए?

किसी लड़के को अपने प्यार में पागल करने के लिए हम आपको 10 ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी को भी अपने प्यार में पागल कर सकते हैं, तो चलिए बिना समय गवाए जानते हैं किसी को प्यार में पागल करने के तरीके कौन – कौन से हैं.

1. स्टाइलिश बने

आज के समय ज्यादातर प्यार कहने को हैं लेकिन सच बात तो यह हैं कि, आपको किसी को आकर्षित करने के लिए स्टाइलिश दिखना होगा तभी आप किसी लड़के या लड़की को प्यार में पागल कर सकते हैं. किसी को प्यार में पागल करने के लिए शरीर की सुंदरता काफी मायने रखता हैं इसके जरिये अप उसे हर दम अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.

2. बात करने का तरीका

बातो में बहुत जादू होता है कोई सुन्दर नहीं होने के बावजूद भी सिर्फ अपने बातों से किसी को अपनी प्यार में पागल कर सकता है kisi ko apne pyar me pagal करने का उपाय आकर्षण ही होता है इसी से किसी को अपनी और खीच सकते हैं. आप किसी को भी बात करके अपने प्यार में पागल कर सकते हैं उसे अपना दिवाना बना सकते हैं इसीलिए बातों को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

जब कोई बात न करे तो क्या करना चाहिए?

3. हंसमुख बने

खुश मिजाज इंसान किसे नहीं पसंद है हर कोई खुश मिजाज अपने लाइफ में पार्टनर चाहते है खास कर लड़कियां ऐसे लड़के के प्यार मे पागल होती है जो हंसमुख होते हैं और चेहरे पर मासूमियत रखते है. ऐसे लड़के लड़कियों को बहुत पसंद होते है उन्हें पाने के लिए कुछ भी करते है कही ऐसा लड़का हाँथ से निकल न जाए वे लड़के के विहैवियर को देखकर इतना इम्प्रेस हो जाती है की उसके प्यार में पड़ जाती हैं.

4. अपनी वैल्यू बढ़ाये

अब ये वैल्यू क्या है मान लो की आप किसी अंजान लड़की या लड़के से बात करने गए और बात ख़त्म होने तक उसे आपका बात करने का विहैवियर बहुत अच्छा लगा आपकी हर बात उसे बहुत पसंद आया. तो यहाँ आप नहीं आपका speech valuable लगा और इसी के वजह से वो आपसे बहुत attract हुआ. तो आपको अपने पर्सनालिटी के value को बढ़ाना है आपका पार्टनर आपको समझे की आपकी कीमत क्या है उनके मन में डर होना चाहिए कि आपके चाहने वालो की कोई कमी नहीं है.

कैसे पता करें कि लड़का हमसे प्यार करता है या नहीं?

5. खुद को बिजी रखें

किसी को अपने प्यार में पागल करने के लिए खुद को बिजी रखे उसे यह न पता चले कि आप फालतू हैं. क्योंकि हर युवा ऐसी GF-BF बनाना चाहता हैं जिसके साथ उसका लाइफ ब्राइट हो इसी लिए हर समय अपने पार्टनर के साथ चिपके न रहे हैं, अपने रिलेशनशिप में खुद को उससे दूर करके बीजी भी रहे हैं.

6. अच्छी – अच्छी बातें करें

आप अच्छी बातें करके किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकते हैं, क्योंकि आप उसके अनूरूप बात करते हैं इसीलिए जो भी बात करेंगे आपकी बात उसके दिल में उतरती जाएँगी और जब वो अकेले में रहेगा आपकी बात उसके मस्तिष्क में चलता रहेगा. इस तरह बार बार आपकी अच्छी – अच्छी बाते सोचना कब आपके प्यार में पागल हो जायेगा उसे खुद पता नहीं चलेगा किसी को प्यार में पागल करने के लिए अच्छी बातें करना बहुत अच्छा तरीका हैं.

7. उसे हँसाए

कोई आपके प्यार में पागल होगा की नहीं, यह इसी बात पर निर्भर करता हैं की आप उसे कितना हँसाते हैं, आपके साथ रहकर उसे कितना ख़ुशी मिलता हैं क्योंकि इस भागदौड जीवन में उसी तरह इतना टेंशन हैं जब वो आपके साथ रहता हैं और वो दुनिया की सारी चीजें भूलकर हंसता हैं तब आपकी वैल्यू उसकी नजर में बहुत ज्यादा होती हैं. इसीलिए अगर आप किसी को प्यार में पागल करना हैं तो उसे जरुर हसाएं, इससे आप किसी को प्यार में पागल बहुत आसानी से कर सकते हैं.

Girlfriend को प्यार से बुलाने वाले नाम, रोमांटिक नाम

8. उसकी तारीफ करें

आज के समय बहुत कम लोग हैं जो एक दुसरे की तारीफ करते हैं हर कोई एक दुसरे से जलन और इर्ष्या की भावना रखता हैं, ऐसे में आप उसकी किसी चीज की तारीफ करते हैं तो आपकी वैल्यू उसकी नजर में बढ़ने लगेगा. किसी को अपनी और आकर्षित करने के लिए उसकी किसी चीज की तारीफ कर सकते हैं आपको बनावती तारीफ नहीं करना हैं तारीफ ऐसे करना जैसे लगे की आप सच में कर रहे हैं, तो इस तरह से आप किसी को प्यार में पागल कर सकते हैं.

सलाह

किसी को अपने प्यार में पागल कैसे करें ( प्यार में पागल करने के आसान तरीके ) के बारें में आपको बता चूका हूँ उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले.

Scroll to Top