Boyfriend को गिफ्ट में क्या देना चाहिए? BF को Birthday Gift क्या दें?

TAG: Gifts for boyfriend | Ladko ke liye gifts list | Boyfriend ko gift me kya de | BF ke liye gift batao | Google Boyfriend ko kya gift de | Google batao ki boyfriend ko kya gift de | BF ke liye gift | Gifts for boys | Boyfriend ke liye tohfa |

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट ऐसा देना चाहिए जिसे वो पर्सनली इस्तेमाल करे. इसीलिए बेकार के 50 – 70 गिफ्ट की बात न करके हम आपको 9 बेस्ट गिफ्ट बतायेगे. जिसे देने के बाद आपका बॉयफ्रेंड पर्सनली युज करेगा. लड़कों को गिफ्ट में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? वो यहां पर मिलेगा जहाँ जानने के बाद कही और ( Boyfriend for gift birthday ) ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगा.

अगर अपने बॉयफ्रेंड को attractive गिफ्ट देना चाहती है आपको नहीं पता है. कि बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए जिसके बॉयफ्रेंड को लव वाला फीलिंग हो जाये. लड़कों को दीवाना कैसे बनाये पढ़ सकती है.

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए कई सारी अच्छी और रोमांटिक गिफ्ट है जो उसे यादगार गिफ्ट बना देगा. उससे पहले बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए किसी अच्छी व रोमांटिक लोकेशन का चयन करे.

ये भी जाने- लड़कों को यह 8 गिफ्ट दें वो आपको कभी नहीं भूलेंगे

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए | Boyfriend ko kya gift de

अपने बॉयफ्रेंड को वो गिफ्ट देना चाहिए जो उसके हमेशा साथ रहे जिसे आपकी गिफ्ट उन्हें बार बार आपकी याद दिलाती रहे है. कई लड़कियां वो बेकार गिफ्ट देंती है जो useless होता है मई कई वेबसाइट पर गिफ्ट के बारे में देखा जिसका कोई मतलब ही नहीं है वो गिफ्ट बॉयफ्रेंड को देनें का मतलब की कोटा पूरा करना है.

ऐसा गिफ्ट किसी को क्यों दे जिसमे कोई बात ही न हो बल्कि अपने Boyfriend को वो गिफ्ट देना चाहिए जो वो हमेशा उसके पास रहे. और उस गिफ्ट में आपको याद करता रहे है. बॉयफ्रेंड को प्यार का एहसास दिलाने तरीके गिफ्ट से अच्छा कुछ और चीज नहीं हो सकता है.

इसलिए Bf गिफ्ट देने में कोई बेकार की Choise न करे. और इधर – उधर जाने की जरूरत नहीं है.

1. घड़ी

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए घड़ी एक बेस्ट गिफ्ट है यह गिफ्ट उसे किसी भी मौके पर दे सकती है उसके बर्थडे पर या वेलेनटाईन डे के दिन दे सकती है.

आपका गिफ्ट उसके कलाई पर हमेशा रहेगा जिसके कारण आपको हमेशा याद करता रहेगा. बस आपको उसके लिए कोई अच्छा सा देखकर घड़ी गिफ्टकलेक्तोट करना है.

जरुर पढ़ें- कैसे अपने Crush का दिल जीते – 10 जबरदस्त तरीके

2. कपड़े

हर लड़का सुंदर दिखने के लिए fashion करता है अगर आप बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में कपड़े देती है. वो आपसे बहुत खुश होगा और आपकी पसंद का तारीफ भी करेगा.

ऐसे में उसके फिजिक के अनुसार कोई अच्छा कपड़ा देखकरउसे गिफ्ट करे. ऐसा नहीं गिफ्ट देना है कोई भी कपड़ा खरीद ले. आपको ये नोटिस करना है वो किस टाइप का कपड़ा पहनता है.

3. रिंग

प्यार में रिंग को दिल तक पहुचने का राश्ता मानते है जो हर रिलेशनशिप में पड़ने पर अपने पार्टनर को रिंग देते है.

आपको भी अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में रिंग देना चाहिए. यह काफी अच्छा और रोमाटिक तरीका गिफ्जोट देने का है. आप जब भी उसे रिंग गिफ्ट दे तो ऐसे जगह पर घुमने जाये जहाँ का लोकेशन रोमांटिक हो.

यह आपके रिलेशनशिप को और मजबूत बनाएगा. इससे बॉयफ्रेंड को र्रिंग गिफ्ट देने से उसे लगता है आप उसे बहुत प्यार करती है.

4. ट्रीमर

हर लड़को को दाड़ी बनवाने के लिए 4 – 5 दिन में सैलून जाना पड़ता है और सैलून में दाड़ी बनवाने में काफी टाइम लगता है.

ऐसे में अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने का सबसे अच्छा और बॉयफ्रेंड के आवश्यकता अनुसार ट्रिमर बेस्ट गिफ्ट है बॉयफ्रेंड के लिए ट्रिमर कई गिफ्टो में से एक बेहतरीन गिफ्ट है.

ये भी जाने- पत्नी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे? 7 जबरदस्त तोहफे

5. शूज

अक्सर लड़के को सबसे ज्यादा शूज पहने देखा होगा क्योकि कपडे के बाद स्मार्ट बनने के लिए लड़के सबसे ज्यादा शूज पर ही फोकस करते है. यदि आप अपनी बजट के अनुसार अपने बॉयफ्रेंड को शूज गिफ्ट करती है. तो शूज आपके बॉयफ्रेंड को काफी पसंद आएगा.

जुते सभी लड़कों को अलग – अलग डिजाईन का पसंद करता है आपको उससे पूछे बिना कोई अच्छी से गिफ्ट उपहार में देना का अच्छा तरीका है.

6. फ्रेम

बॉयफ्रेंड को देने के लिए गिफ्ट में रोमांटिक फ्रेम का चुनाव कर सकती है यदि आप फ्रेम बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करती है. यह आपके बॉयफ्रेंड को रोमांटिक कर सकता है. गिफ्ट देखने के बाद ही फीलिंग होता है गिफ्ट कैसा है. बॉयफ्रेंड को फ्रेम गिफ्ट देने से वो हर वक़्त अपने पास तो नहीं रखेगा. लेकिन उसे अपने बेडरूम लगाये.

आप जब अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट दे तो रोमांटिक फ्रेम ही दे जिसमें आपकी और उसकी फोटो भी लग जाये. ताकि सोते जागते आपका ही उसे दर्शन हो.

7. परफ्यूम

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए सबसे बेस्ट और फील लव वाला हो सकता है यदि आप एक बेहतरीन और मनमोहक सुंगंधित परफ्यूम बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देती है. अपने पार्टनर को गिफ्ट में परफ्यूम देना आपकी खुशबू का एहसास दिलाएगा जिसके बाद वो आपसे प्यार की बात जरुर करना चाहेगा.

8. पर्स

शायद ही ऐसा कोई लड़का होगा जो पर्स नहीं रखता है यदि आपको नहीं पता कि बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए तो गिफ्ट में पर्स आपके बॉयफ्रेंड को सबसे अच्छा लग सकता है.

यदि पर्स अपने बॉयफ्रेंड को देती है तो आपका दिया गिफ्ट पर्स हमेशा बॉयफ्रेंड के पास रहेगा और जब कोई आपके बॉयफ्रेंड से पुछेगा की इतना प्यारा पर्स किसने दिया. तब वो बड़े प्यार से अपनी गर्लफ्रेंड यानि आपका नाम बतायेगा.

9. जैकेट

ज्यादातर सर्दियों के मौसम में लड़के स्टाइलिश जैकेट पहनान बहुत पसंद करते है बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में जैकेट देना आपके गिफ्ट का बॉयफ्रेंड की नजर में तारीफ हो जायेगा.

आपके गिफ्ट में जैकेट बॉयफ्रेंड को देने से वो आपसे बहुत खुश हो जाएगे. और आपकी गिफ्ट का बहुत तारीफ भी करेगा.

ये भी जाने- लड़कों को कैसे Attract करे? जबरदस्त तरीके

सलाह

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए? फिजूल की बॉयफ्रेंड को देनें कल इए गिफ्ट के बारे में न बताकर Best gift for boyfriend के लिए बताये है. आशा करता हूँ आपको पसंद आया होगा.

अगर सच्चा प्यार हो तो Gf / Bf कोई भी गिफ्ट किमत से प्यार नहीं करता है बल्कि उसने किस भाव से गिफ्ट दिया है. ये उसके लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेंट होता है.

Scroll to Top