अपने प्यार को कैसे Attract करें? किसी को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करें?

जिस लड़के को आप प्यार करने लगी हैं उसे आकर्षित करने के लिए आपको कुछ खास तरीके लगाना होगा. सभी लड़के का दिमाग बहुत चंचल होता है वो हर दिन नई खूबसूरत लड़की के पीछे भागता है.

ऐसे में जिसे प्यार करती है उसके लिए आपको कई तरीके अपनाना होगा. और प्यार के संकेत भी देना होगा. जिससे पुरुष को यह आसानी से समझ में आ जाये कि आप उससे प्यार करती है.

लड़के को कैसे आकर्षित करें? Apne pyar ko kaise attract kare?

आज के इस पोस्ट में बताऊगा. अपने प्यार को कैसे आकर्षित करें? तो चलिए जानते है अपने प्यार को पाने के वो बेस्ट से बेस्ट 10 तरीके.

अपने प्यार को कैसे Attract करें? किसी को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करें?

1. फ़िगर को मेंटेन रखे

अपने प्यार को आकृषित करने के लिए फ़िगर बहुत मायने रखता है. आप इसी से अंदाजा लगा सकती है. कि आज attractive दिखने के लिए खूब लड़कियाँ भी योगा, मेडिटेशन, व्यायाम करती है.

जितना ज्यादा चेहरे की खूबसूरती हैं उतना ही शरीर का फिगर भी जरूरी है. पुरुषों को आकर्षित करने के लिए लड़कियों के फिगर बहुत मायने रखता है.

अपने प्यार को आकर्षित करने का ये बेस्ट तरीका है. आप कितना भी उसे आकर्षित करने के स्टेप अपना लो, हमेशा की तरह कुछ कमी रह ही जायेगा.

एक अच्छी फ़िगर वाली लड़की के शरीर में कोई भी कपड़ा बहुत अच्छा लगता है. उसके चेहरे के साथ उसका शरीर भी अच्छा लगता है.

अगर आपको नहीं समझ आ रहा. किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये? पढ़ सकती है. इसीलिए अपने प्यार को पाने का और उसका ध्यान अपनी और खीचने का शानदार तरीका है.

2. चेहरे को स्मार्ट बनाये 

किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने का चेहरा केंद्र बिंदु है चेहरे के खूबसूरती देखकर पसंद – नापसन्द का विचार मन में आता है.

आप ये जानती होगी की सुंदर लड़की के पीछे अक्सर लड़के पड़े होते है.उसे किसी पुरूष को आकर्षित करने का कोई विशेष चीज नहीं करना पड़ता है.

किसी लड़के को दीवाना बनाने के लिए उसका स्मार्ट चेहरा ही काफी होता है. अगर आप उस लड़के को पटाना चाहती है जिसके पीछे पहले से ही कई लड़कियाँ है तो पुरुषों को आकर्षित कैसे करे? इसे पढ़ सकती है.

सभी लड़को को ये ख्वाहिश होती है कि उसकी Girlfriend सुन्दर हो. ऐसे में जितना ज्यादा हो सके उसे आकर्षित करने के लिए चेहरे को बेहद आकर्षण बनाना चाहिए.

अगर उसे आकर्षित करने के लिए चेहरे पर ध्यान रखती है. बिना Makeup के चेहरे को सुंदर बनाती है तो इससे किसी भी लड़के को छोटी सी स्माईल से अपना दीवाना बना सकती है.

3. स्माईल 

लड़कियों के साथ लड़को को भी ये समझ बिल्कुल नहीं आता हैं. कि जिसे हम प्यार करते है उसे देखना काफी नहीं है. जिसे आकर्षित करना चाहती है उसे कैसे पता चलेगा. कि उसे देखकर आप खुश हैं.

आप खूबसूरत है उससे प्यार करती है इससे आप उसको ये नहीं समझा नहीं सकती, आपके दिल में क्या फीलिंग चल रहा है.

प्यार के संकेत लड़कियों के Smile से लड़के समझते है.अपने प्यार को आकर्षित करने का या किसी को आकर्षित करने स्माईल बेस्ट तरीका है. यदि आप सुन्दर है और जिस लड़के को आकर्षित करना चाहती है तो ये आपके लिए बहुत आसान है बस करना आपको ये है.

जब उससे बात हो या आमने – सामने मुलाकात हो उसे देखकर प्यार सी स्माईल जरूर करे फिर देखे. ये किसी जादू से कम नहीं है.

ये भी जाने- कैसे अपने Crush का दिल जीते? 10 जबरदस्त तरीके

4. बातों को मधुर बनाये 

अब आप ये सोचती होगी की अपने प्यार को आकर्षित करने के लिए सभी अच्छे से बात करते है. इसमें क्या नया बात है. देखिये अगर आपसे कोई इंसान कुछ चाहता है तो वो अच्छे से ही बात करेगा उसमें आपको कोई चीज नया नहीं लगेगा. ऐसा सभी करते है.

पर अगर आपके बातों में Attractive होगा तो कोई भी आकर्षित हो जायेगा, ये मैटर नहीं करता है कि आप उसे रेस्पेक्ट देती है उससे अच्छे से बात करती है.

बल्कि ये बहुत ज्यादा मैटर करता है कि जब आप बोलती हैं तो आपकी बातें कितनी अच्छी लगती है, कितनी इम्प्रेसिव बातें है.

मतलब की सामने वाला चाहे ही नहीं की आप चुप रहे.इसीलिए कोई भी बात चिल्लाकर नहीं बोलना चाहिए. जिस लड़के को आकर्षित करना चाहती है उससे हमेशा धीमी आवाज में ही बोले, उस लड़के को बहुत अच्छा लगेगा जिसे आप प्यार में आकर्षित करना चाहती है.

5. Eye Contact करें

आप तो बहुतों से ये सुना होगा की जिसे प्यार करते हो उससे eye Contact करों. पर क्या इसका असली वजह जानती है नहीं न. चलिए हम बताते है. जब हम किसी से प्यार करते है और उससे बात करते वक़्त eye contact करते है तो दिल की बातें आखों से बयां होने लगती है. जिससे हमें यह पता हो जाता है कि उसके दिल में मेरे लिए क्या फीलिंग है.

ये जरूरी नहीं की आप बातें करे तभी eye Contact करे. उससे जब भी आमने – सामने हो उसे eye Contact करे. किसी को आकर्षित करने के लिए खूबसूरत ही काफी नहीं है. आप टैलेंट, अदा, फ़िगर अंदाज से भी आकर्षित कर सकती है.

जब आप उसे अपने अंदाज से eye Contact करेगी. आपका अंदाज नोटिस करेगा, तो वो जरूर आकर्षित होगा.

Eye Contact का मतलब ये नहीं की सिर्फ घूरते रहे. smile भी करे और जब वो देखे तो शर्माकर सिर झुका ले इससे आपके प्यार में वो पागल हो जायेगा.

जरुर पढ़ें- लड़के को Impress कैसे करे? किसी भी लड़के को Impress करें

6. झगड़ालू न बने

आपके सामने ऐसी कई लड़कियाँ देखने को मिल जायेगी. जो सुन्दर होती तो है लेकिन उनका विहायवियर झगड़ालू होता है. वे कोई भी बात करना नहीं जानती है. कोई भी लड़का ऐसी लड़की से कतई आकर्षित नहीं होता है जो झगड़ालू किस्म की होती है.

लड़के खूबसूरत लड़कियों के दीवाने होते है पर इससे कोई Compromise नहीं करते है कि उसे ऐसी लड़की मिले जो सुंदर तो हो लेकिन झगड़ालू हो.

अगर आपका भी Character रूड टाइप का है. तो इसे बदलने की जरूरत है. क्योकि जिस लड़के को प्यार करती है उसे अपने करीब लाने के लिए आपका झगड़ालू स्वभाव उसमें बाधा डालेगा.

7. उसकी तारीफ करे 

अपने प्यार को अपनी तरफ आकर्षित करने में तारीफ बहुत काम आता है. तारीफ करने से उसके मन में अपने लिए गुड फीलिंग ला सकती है. तारीफ हम उसी की करते है जिसे पसंद करते है. तारीफ करने से उस लड़के को प्यार का संकेत जायेगा. उसे यह लगेगा कि आप उसे देखकर खुश है.

मान लो अगर आप जिस लड़के से प्यार करती है और अभी आपकी उससे कोई बात नहीं हो रही है.तो उससे बात करने में आपको कई प्रॉब्लम आ सकती है.

अगर वो ही लड़का आपकी तारीफ करे, आपसे या आपकी फ्रेंड से तो आपमें कंफिडेंस आ जायेगा उससे बात करने में आप पहले से ज्यादा इंट्रेस्ट हो जायेगी.

आपको लगेगा की वो बहुत अच्छा थोड़ा सा भी रूड नहीं है. आपकी जितना तारीफ़ करेगा उतना आपकी सोच उसके लिए बढ़ता जायेगा. ठीक आपको भी उसकी कुछ ऐसी ही चीजों का तारीफ़ करके अपने लिए उसके दिमाग में बातें दौड़ना है.

8. इंट्रेस्टिंग बातें करे 

अपने प्यार को कैसे आकर्षित करें? बातों से दुनिया जीती जा सकती है फिजूल की बात करने से नहीं, जो useless हो. बिना वजह का बात किसी को पसंद नही. अगर वो आपका बॉयफ्रेंड है तो उससे ज्यादा चिपकु होकर बर्बर न करे.

वो आपके पीछे भागे आप न भागे. ज्यादा बात न करे अगर वो कुछ बोलता है तो थोड़ी देर में जवाब दे. अपने प्यार को आकर्षित करने के लिए अपने पर कंट्रोल भी करना पड़ता है तभी आप किसी को अपना दीवाना बना सकती है.

9. उसकी हर चीज में सपोर्ट करे

भले ही कोई इंसान किसी का सपोर्ट करे या ना करे लेकिन उसकी खामियां जरूर निकलता है.उसकी हिम्मत बनने के बजाय तोड़ता है. अगर वो लड़का आपसे बात करता है जिसे आप आकर्षित करना चाहती है. तो उसकी मन की बात जानने की कोशीश करे अगर वो बताता है इसका मतलब आपसे impress है.

ऐसे में आपको करना ये हैं कि उसकी पसंद नापसंद को समझे और उसकी हर चीज में सपोर्ट करे. उसे यह न लगे की आप उसके साथ टाइम पास के लिए साथ है.

10. ईगो न दिखाये 

अगर आप किसी को आकर्षित करना चाहती है. तो उसके नजर में विनम्र होना होगा. उसे ऐसा आभास नहीं होना चाहिए कि आप ईगो में रहती है. किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए विनम्रता सबसे अच्छा तरीका होता है यदि आप किसी को आकर्षित करना चाहती है तो उसके सामने आप विनम्र बने रहे.

कई बार हम किसी को प्यार बहुत करते है पर अंजाने में ऐसी कई गलतियाँ कर देते है. जिसकी वजह से उसके नजर में हम ईगो इंसान बन जाते है. हमे यह पता भी नहीं चलता है कि जिसे हम इतना प्यार करते है उसके करीब आब्ने के बजाय दूर क्यों हो रहे है.

जिससे प्यार बहुत होने के बाउजूद भी उससे दूर होने लगते है. फिर ऐसा क्यों होता है पता ही नहीं चलता है. Girlfriend / Boyfriend के बीच इस तरह का मिस स्टैंडिंग बहुत बार देखा जाता है. दोनों में ये बात आ जाती है वो Call, msg नहीं करता है फिर हम क्यों करे.

सलाह :

Apne pyar ko kaise attract kare? उम्मीद है आपको ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. यदि सच में आप किसी को आकर्षित करना चाहते है तो इसे जरुर अपनाये. आपको बहुत फायदा मिलेगा.

Scroll to Top