“Propose karne ke liye love letter in Hindi 2024” बहुत दिनों से तुम्हे कुछ कहना चाहता था, पर कभी कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाया. क्योकि तुम्हे देखता हूँ तो मेरे दिल कि धड़कन तेज हो जाती हैं, कि कही तुम बुरा न मान जाओ. पर अब मेरा दिल नहीं मान रहा है इसीलिए आज तुम्हे इस love letter के जरिए propose कर रहा हूँ.
Please मुझे गलत मत समझना जब से तुम्हे देखा है न रातों को चैन है न दिन को करार, मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ मैं खुद नहीं जानता, मैं रोज तुम्हे देखता हूँ जब तक तुम्हारा दिदार न हो जाए दिल को चैन नहीं आता हैं. मैं तुम्हे कितना प्यार करता हूँ यह कैसे बताऊ बस इतना जान लो किसी काम में मेरा मन नहीं लगता है सारा दिन तुम्हारे ही ख्यालो में डूबा रहता हूँ.
Propose karne ke liye love letter हिंदी में
मुझे आज तक कभी ऐसा feel नहीं हुआ जो आज हो रहा हैं शायद इसी को प्यार कहते हैं. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि किसी से मुझे इतना प्यार होगा. पहली बार किसी लड़की के लिए मेरे दिल में तरंगो का लहर उमड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- Funny Love Letter In Hindi
मैं तुम्हे कैसे बताऊ कि तुम मेरे हर साँस में बस चुकी हों, यह सिर्फ शरीर मेरा है, लेकिन दिल तुम्हारा गुलाम बन चूका है. सोते जागते सिर्फ तुम ही तुम नजर आती हो भूख लगती है पर खाने को मन नहीं करता है तुम्हारे बिना कुछ अच्छा नही लगता हैं.
तुम्हारे प्यार मे मैं उस मछली की तरह हूँ जो बिन जल तड़पती है. हम अपनी धड़कन की आवाज इस love letter in hindi में लिख रहा हूँ ताकि तुम मेरे सच्चे प्यार को समझोगी. मैं तुम्हे इतना प्यार करता हूँ कि तुम्हारी हर चीजे मुझे अच्छी लगती हैं तुम्हारी हर पसंद को मैंने अपनी पसंद बना लिया हैं.
शायद इसी को प्यार कहते है तुम मेरे धड़कनो में इस कदर बस गयी हो कि तुम्हारे सिवा किसी और को देखने का मन ही नहीं करता है मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ मैं तुमको खोना नहीं चाहता. अगर तुम्हे कुछ होता है तो दर्द मुझे होता है तुम नहीं जानती मेरा लाइफ तुम्हारे बिना अधुरा है.
जरुर पढ़ें- हिंदी में Propose कैसे करे? 20 Hindi Propose Line
मेरी जिन्दगी में सिर्फ तुम ही तुम हो, तुम नहीं तो कुछ भी नहीं. तुम मेरा पहला प्यार हो, मैंने तुमको दिल से चाहा है यदि तुम्हे मैं पसंद नही तो कोई बात नही पर मेरे जैसा प्यार तुम्हे कोई नही कर सकता हैं तुम मुझे प्यार करो या ना करो, पर मै तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूँगा.
आँखो के इसारे समझ नही पाते
होठो से दिल की बात कह नही पाते
अपनी बेबसी हम किस से कहे
कोई है जिसके बिना हम रह नही पाते.
सलाह –
हमने आपको Love Letters in Hindi में गर्लफ्रेंड को देने के लिए बेस्ट लव लेटर के बारे में बताया हैं आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा.