आपको इस आर्टिकल में 12 ऐसे टिप्स देने वाला हूँ जिनसे आप जान सकती हैं कि शादी कैसे लड़के से करनी चाहिए आपको इस आर्टिकल में बताये गए टिप्स को फॉलो करना होगा इससे तरीके से एक अच्छे लड़के की पहचान कर पायेगी.
कैसे लड़के से शादी करनी चाहिए? लड़के में क्या गुर्ण होना चाहिए
शादी आपको उसी लड़के से करनी चाहिए जिसका नेचर सरल और घमंडी न हो आप शादी के लिए अच्छे लड़के की तलाश में क्यों हैं.
क्योंकि आपकी जीवन उसके साथ अच्छी गुजरे जिसके साथ आपकी शादी होने जा रही हैं. अगर बिना सोचे समझे किसी भी लड़के से शादी किया जाए तो इसके साइड इफ्फेक्ट हो सकते हैं.
शादी की बात बहुत गंभीर होती हैं क्योंकि इसमें एक गलती आपकी जिन्दगी खराब कर सकती हैं कभी भी शादी आपको ऐसे लड़के से करनी चाहिए जो समझदार हो अच्छे संस्कार हो.
इस तरह के लड़के से शादी करने से जीवन में हमेशा खुशिया ही रहती हैं शादी के बाद किसी बात की तकलीफ नहीं होती हैं.
शादी के बाद प्यार कम क्यों हो जाता है? 10 कारण
नीचे आपको शादी करने के लिए लड़के में क्या क्या होनी चाहिए एक एक करके बता रहे हैं.
1. पढ़ा – लिखा
आज के समय में बिना पढ़े लिखे इंसान को कोई Important नहीं देता हैं. एक अच्छी क्वालिफिकेशन के लड़के का हर जगह वैल्यू होता है.
इसीलिए आप भले ज्यादा पढ़ी – लिखी न हो, लेकिन आपको पढ़े लिखे लड़के से हो शादी करनी चाहिए. एक पढ़ा लिखा मुश्किल से मुश्किल वक़्त में समस्याओं का समाधान खो लेता हैं.
आपको आगे कुछ करने का मन किया जैसे – जॉब, पढाई – लिखाई तो इन सब चीजों के लिए आपका पति रोकेगा नही उसे पता होगा कि आज के समय में क्या चीज का वैल्यू है.
पढ़े – लिखे लड़के से शादी करने से आपकी वैवाहिक जीवन मे पैसों की कोई दिक्कत नही होती हैं वो कही से अपने रोजगार की स्रोत बना लेता हैं.
2. जॉब करनी चाहिए
घर चलाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है जो कि लड़के से शादी करने के लिए लड़के को अपने पैर पर खड़ा होना चाहिए. कई बार शादी यह कहकर हो जाती है कि लड़के के माँ बाप के पास पैसा हैं.
वो कोई भी बिजनेस जब चाहे कर सकता है पर ऐसा होता नही है, शादी के बाद लड़कियों का आसरा पति होता है और जब वो ही दुसरो के खर्चो पर रहने लगे तो अपनी पत्नी का खर्चा कैसे उठायेगा.
लड़कियों को शादी ऐसे लड़के से करना चाहिए जो स्थायी काम करता है जॉब या बिजनेस हो तभी आप खुशी से रह सकती है. क्योकि आज के समय मे इतना बेरोजगारी के कारण एक अच्छी लाइफस्टाइल जीना मुश्किल है.
पति-पत्नी रात को प्यार कैसे करते हैं? शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं?
3. समझदार हो
शादी 2 से 3 दिन की कोई कहानी नही हैं कि जिसे आप प्यार करती उसका सभी गलतियों पर पर्दा डालकर शादी कर लें. शादी के बाद मान सम्मान आपको ऐसे लड़के से मिलती हैं, जो समझदार होता है कई लड़कियाँ हैंडसम लड़के को देखकर उसकी बुराईयों को नही देख पाती है.
जो आगे चलकर झेलना पड़ता है इसीलिए लड़का हैंडसम भी न हो लेकिन समझदार हो तो आपको उससे शादी कर लेनी चाहिए.
खूबसूरती एक न एक दिन ढल ही जाती है पर समझदारी जीवनभर साथ रहती है समझदार लड़के से शादी करने से आपको जीवन मे किसी समस्या का विशेष सामना नही करना पड़ेगा.
4. किसी नशा का आदि न हो
शादी कभी भी ऐसे लड़के से नही करनी चाहिए जो किसी नशे का आदि हो, हाल्कि कई लड़के कुछ न कुछ थोड़ा नशा करते है पर इससे ज्यादा घबड़ाने वाली बात नही है.
पर किसी नशे की लत लग जाये तो ऐसे लड़के से कतई शादी नही करनी चाहिए, क्योकि नशे की लत मे होने से काम – काज बंद करके उसमे डूब जाते हैं जिससे जीवन दुखी गुजरने लगता हैं.
घर की फायीनेनशियल कंडीशन खराब कर देते है ऐसे मे तब आपको घर से बाहर जाकर कुछ काम करके घर चलाना पड़ता है.
5. सम्मान देने वाला हो
यदि आपकी ऐसे लड़के से शादी हो जाये जो किसी को सम्मान देना ही न जाने किसी के सामने आपका अपमान करें, कुछ भी बोले आपकी माँ बाप को कुछ भी बोलता रहे तो आप क्या करेगी.
तब आप उस इंसान के साथ जीवनभर रहकर खुद को कोसती रहेगी, कि कैसे लड़के से शादी हो गयी फिर आप किसी के सामने सर उठाकर नही जी पायेगी.
जो बड़ों का सम्मान और चोटों से प्यार करना जानते है वो हर जगह सम्मान पाते है और फिर पति को सम्मान मिलने के साथ आपको भी Important मिलने लगता है.
6. फीलिंग को समझे
अगर आप लड़के से शादी करने जा रही है तो ये समझे कि लड़का किसी के फीलिंग को कितना इम्पोर्टेंट देता है लड़किया शादी को लेकर कई सपने होते है.
ऐसे मे आपके लिए ऐसा लड़का ठीक रहेगा जो आपकी परवाह करता हो आपकी भावनाएं उसको महत्व देती हो क्योकि वो ही आपके सभी सपनो को पूरा करेगा.
यदि आप ऐसे लड़के से शादी करती है तो ये आपकी जीवन मे ढेर सारी खुशिया लायेगा.
7. आपकी केयर करें
थोड़ी सी जल्दबाजी जीवनभर दुख मे डालता है अगर आपकी ऐसे ऐसे लड़के से शादी हो जाये जो आपकी कोई फिकर ही नही करे तो ऐसा बंधन मे पड़ने का क्या फायदा.
कुछ लड़कियाँ कहती है कि जहाँ नसीब मे लिखा होगा सो होगा हम क्या कर सकते है यह बात की बात है आपको अपनी तरफ से पूरी कोशिश अच्छे लड़के की पहचान करना चाहिए जो आपको सच्चे दिल से प्यार करे.
जीवन मे मलाल तो नही रहेगा की हमने कोई प्रयास अच्छे लड़के पाने की कोशीश नही की.
शादी जीवनभर का रिश्ता होता है अगर किसी समझौते के कारण हो तो ये शादी नही बोझ होती है जो जीवनभर ढोना पड़ता है
आपको यह पता होना चाहिए कि जिस लड़के से शादी होने जा रही है वो सच्चे दिल से प्यार आपको करता है या नही.
8. हैंडसम हो
आपको शादी ऐसे लड़के से भी नहीं करनी चाहिए जो आपके रूप रंग से बिलकुल अलग हो. आपको शादी खूबसूरत लड़का देखकर ही करनी चाहिए जिससे समाज में आप दोनों चले, तो लोगों को आपकी जोड़ी अच्छी लगे. कई महिलाओं के पति स्मार्ट नहीं होते हैं जिससे पति के साथ किसी पार्टी में जाने से सर्माती हैं.
पति का हैण्डसैम लुक भी होना चाहिए इससे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता हैं क्योंकि पति हैण्डसैम नहीं होगा तो लोग आपसे यह कह सकते हैं की आपका पति स्मार्ट नहीं हैं जिससे आपको हर्ट होना पड़ेगा.
खूबसूरती से आपको समाज मे लोगों का तारीफ मिलता हैं कि आपका हसबैंड स्मार्ट है इससे आपकी पति के अन्दर कोई बुराई भी हो वो इससे छुप जाती हैं.
अपनी शादी के लिए खुद को तैयार कैसे करे?
9. जिम्मेदार लड़का
शादी के बाद लड़का – लड़की का अपना परिवार हो जाता है जिसे चलाने के लिए कई मुसीबतो का सामना करना पड़ता है कई घरों मे सदस्यों के साथ अनबंन होने के कारण लड़के सर पकड़कर बैठ जाते है.
आपको ऐसे लड़के से शादी करना चाहिए जो मजबूत हो और अपनी जिम्मेदारी से भागे नही अपनी परिवार को पूरी इमान्दारी से निभाये.
10. फ्रेंडली नेचर का हो
अभी भी कई लड़के है जो ठरकी होते है वो हर समय अपनी बीवी की बातों को टोका – टाकी करते है फ्रेंडली लड़के से शादी करना बहुत अच्छा होता है.
अगर आप लाइफ मे कुछ करना चाहे तो बिना पति के रोके वो सपोर्ट करता है. अगर आपकी शादी ऐसी लड़के से होती है तो बहुत अच्छा है. वो आपकी खुशियों में कभी बाधा नहीं बनेगा.
शादी से पहले लड़के से क्या सवाल पूछे? 15 Questions
11. पैसों की बचत
जब पैसा होता है तो हर कोई खुशी से जिंदगी जीता है अपनी इछाये पूरा करता है और विपत्ति काल पड़ने पर सारी खुशी निकल जाती है. तब पैसों की तंगी के कारण उधार मांगकर घर चलाना पड़ता है.
जो पैसों और समय को न समझे बाद मे मुसीबते झेलना पड़ता है.
अगर आपकी शादीशादी पैसों की बचत करने वाले लड़के से हो आपको फायीनेन्सियल की प्रॉबलम नही झेलना पड़ता है.
12. आपकी पसंद हो
अपनी पसंद की लड़के से शादी करना हर लड़की चाहती है उसके अनुसार लड़के मे हर चीज होता है.
अगर आप किसी वजह से मजबूर होकर शादी कर रही है तो मना कर देना चाहिए.
यदि लड़का पसंद न होने पर मजबूरी से शादी करने से लड़का गलत निकलता है तो जीवनभर कुछ न कर पाने का मजबूरी का सामना करना पड़ेगा.
जब तक आपके बस मे है कितना भी मुश्किल हो अपनी पसंद भी उस लड़के से शादी करना चाहिए जो उपर के बताये पोस्ट मे है.
सलाह –
कैसे लड़के से शादी करनी चाहिए इन 12 गुण से पहचाने 36 गुण के बारे में आपको सभी जानकारी दे दिए हैं उम्मीद हैं Kaise Ladke Se Shadi Karni Chahiye आपको समज में आ गया होगा.