लड़की को Impress करने वाला 50+ Best Question in Hindi

उन लड़कों को लड़की से सवाल पूछकर Impress करना इतना आसान नहीं होता है, जिन्हें लड़की से बात करने में सरम आती हैं. और ना ही Ladki को Impress करने वाली Shayari आती है. ऐसे में लड़की को इम्प्रेस कैसे करें Ladki Ko Impress Karne Wale Question आपको कितना भी बेस्ट सवाल दे दिया जाए कोई फायदा नहीं होगा. 

ज्यादात्तर लड़के comment करके ही लड़की पटाना चाहते है, अगर लड़की इम्प्रेस होने के संकेत देती है पढ़कर जान सकते हैं. Impress Karne Wale Question के साथ आपके चेहरे पर अच्छी expression भी होना चाहिए. तभी आप लड़की को सवाल पूछकर इम्प्रेस कर पायेगे. 

लड़की को impress karne के लिए कैसे question पूछना है. हम आपके लिए 50+ बेस्ट Ladki Ko Impress Karne Wale Question Shayari में लेकर आये है जो आपको बहुत पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते.

Ladki ko impress karne wale question | Ladkiyo ko impress karne wala sawal

अब बात ladki ko impress karne wale question करते है. लड़कियां भी लड़को की तरह बॉयफ्रेंड ढूढती है लड़की सीधे अपने प्यार का इजहार नहीं करती है, क्योकि लड़की के अपने कई कारण होते है.

जिसकी वजह से लड़के से बात करने में हिचकिचाती है. यदि कोई लड़का पटाने वाला हो तो मौका पे चौका लगा देता है. लड़की बस अपने body language से प्यार के संकेत देती है जो बहुत कम लड़के समझते हैं.

ध्यान दे –

जो Ladki ko impress karne wale question आपको बता रहे ये उन्ही लड़कियों से पूछियेगा, जिसे आप जानते है या जिसे पटाना चाहते है और अंजान लड़की से सवाल पूछना चाहते है, तो लड़की के तरफ से भी positive impression आना चाहिए. तभी ये ट्रिक काम करेगा.

Ladki Ko Impress Karne Wali Question

लड़की को Impress करने वाला 50+ best question in hindi

1. Hi आपको अपनी gf बनाने के लिए मुझमे क्या बनना होगा ?

2. हेल्लो क्या मैं चाँद के पास बैठ सकता हूँ ?

3. आप बताएगी कि प्यार चेहरे से होता है ?

4. अगर मुझे ये नहीं आता तभी तुम मुझे ऐसे ही रेस्पेक्ट देती ?

5. Nice फ़ोन ‘क्या बोले’ अब तारीफ भी करना गुनाह है क्या ?

6. अगर तुम्हे बुरा न लगे तो मैं तुम्हारे दिल में आ सकता हूँ ?

7. Hi क्या आप एंजल हो ?

8. क्या आपको coffee पसंद है ? ‘yes’ इसीलिए आप इतने chocolate हो. 

9. आपकी इतनी अच्छी smile ? का Region क्या है ?

10. क्या तुम भूकंप हो ? तो इतनी हलचल क्यों हो रही है ?

11. यहाँ मेंटल हॉस्पिटल कहाँ है ? आपको वही होना चाहिए ?

12. क्या मैं दुनिया की सबसे हसीन लड़की से बात कर सकता हूँ ?

13. आप इतनी सुंदर क्यों हो क्या भगवान ने personally अपने हाथो से आपको बनाया है ?

14. क्या आपको पता है दिल जोर से कब धड़कता है ‘नहीं’ तो मेरा दिल ? आपको देखकर क्यों धड़क रहा है ?

15. क्या आपको पता है eye contact करने से कितने सेकेंड में प्यार होता है ?

New Best Ladki Ko Impress Karne Wale Question 

16. हेल्लो आपका नाम क्या है ? ‘O nice name’ i am joking.

17. क्या आपकी खूबसूरती का राज़ प्राकतिक स्पर्स है ?

18. मैं तुम्हे कैसा दिखता हूँ ?

19. आपको तो फिल्मो में होना चाहिए ?

20. आपकी कोयल जैसी आवाज का राज़ क्या है ?

21. क्या तुम्हे पार्टी करना पसंद है ?

22. तुम्हारा रोमांटिक हीरो कौन है ?

23. क्या तुम इतना मेकअप किसी को दिखाने के लिए करती हो ?

24. तुम्हे जीम करने वाले लड़के कैसे लगते है ?

25. डैंड्रफ हटाने का सबसे अच्छा सैम्पू कौन सा है ?…तो तुम वही लगाओ ?

26. बिल्ली प्यार का प्रपोज कैसे करती है ?

27. तुम्हारा nick name क्या रखू हिरनी या शेरनी ?

28. तुम्हारा favorite टूरिस्ट प्लेस कहाँ है ?

29. क्या तुम बिजली हो ?….तो इतना करेंट क्यों दे रही हो ?

30. तुम्हारे खूबसूरती का राज कौन सा साबुन है ?

31. प्यार करने के फायदे और नुकसान क्या क्या है ?

32. पहले मुर्गी आया की मुर्गा आया ?

33. जिन्दगी के लिए सबसे जरुरी क्या है पैसा या गर्लफ्रेंड ?

34. क्या एक बार खाने के बाद दुबारा खाने को मन नहीं करता है ?…धोखा 

35. तुम लड़को को कितने नखरे दिखाती हो ?

 लड़की को इम्प्रेस करने वाले सवाल ( Funny Question Ladki Ko Impress Karne Wale In Hindi )

36. तुम मेरे लिए इतना सज के क्यों आई हो ?

37. लड़कियां इतना फोटोज क्यों click करती है ?

38. तुम बुडी होकर कहाँ जाना चाहती हो ?

39. तुम्हे मैं किस तरह देखता हूँ तो अच्छा लगता है ?

40. अगर तुम्हारा beard आने लगे तो किस तरह का beard style रखोगी ?

41. क्या टूटे दिल को fevi quick से जोड़ने पर जुड़ जाता है ?

42. क्या तुम अभी मेरे साथ चाँद पर चलना चाहोगी ?

Ladki Ko Impress Karne Wale Shayari ( Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari In Hindi )

43. Dil To Ek Hai Cake Nahin Jo Do Har EK.

45. Chandi Jaisa Rang Hai Tera Sone Jaisa baal Ek Tu Hi Dhanwan baki sab Kangal.

46. बहुत खूबसूरत है आँखे आपकी इन्हे बना दो किस्मत हमारी.

47. कुछ होश नहीं रहता है कुछ ख्याल नहीं रखता इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रहता.

48. तुमसे दिल लगी ऐसी लगी कि तुम दूर होके भी दिल को एहसास नहीं होता.

49. तुम्हारा प्यार में इस कदर बिखरे की दवा भी काम न आये और दुआ भी काम ना आये.

50. दिल धड़कता है जोर से सच्चा प्यार होता है ताबड़तोड़ से.

Ladki Ko Impress Karne Wale Dialogue ( Ladki Ko Impress Karne Wale Dialogue In Hindi

51. हम तो वह है जो हार कर भी यही कहते हैं कि वह मंजिल ही बदनसीब थी जो हमे न पा सकी.

52. ईगो उनको है तो हमको भी कम नहीं उनको मोहब्बत है तो आकर खुद कहे हम भी किसी का पीछा करते नहीं.

53. Ham Aise Kabhi Nahin Bante yadi Tum Sath Hote.

54. मैं तो इतना स्मार्ट हूँ कि सब बचपन मे कहते थे की कितना quit है

55. नखरे करते जिंदगी यूँ ही बीत जायेगा कि कोई हाँथ नही आयेगा

56. अगर दिल की बात होठों पर लाना है तो आंखों में झांक कर देखो बाकि खुद बा खुद बयां हो जायेगा.

57. तुम्हे देखने के बाद पता नहीं क्यों लव वाला फिलिंग हो जाता है.

58. पता नहीं क्यों तुमसे बात करने में बहुत सूकून आता हैं. 

59. मेरे घर बिजली चली गयी हैं क्या आप चल सकती हैं ? ( क्यों ) आप Tube Light हो ना.

60. आप इधर जा रहे हो. ( हाँ क्यों ) प्लीज आप कही पर भी जाओं पर आगरा मत जाना ( क्यों ) क्योंकि मैं नहीं चाहता लोग ताजमहल छोड़कर तुम्हे देखें. 

एक बार फिर आपको बताता हूँ कि ये questionउन्ही लड़की को impress करने के लिए युज में लाईयेगा जहाँ लड़की के बुरा न मानने का चांस ज्यादा हो.

Conclusion –

Ladki ko impress karne wale question में आपको कई सारे सवाल बताये है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा. किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए इस सवाल का सहारा ले सकते है पर याद रहे सवाल करने के साथ आपके चेहरे पर स्माइल भी होना चाहिए. 

जिससे लड़की को लगे आप उसका मजाक उड़ा नहीं रहे बल्कि हसीं कर रहे है अगर आप आर्टिकल में बताये गए टिप्स को फॉलो करते है तो बहुत आसानी से इन सवाल के जरिये किसी लड़की को इम्प्रेस कर पायेगे.

Scroll to Top