लड़कियों को कैसे Attract करे? Ladkiyo ko attract kaise kare

आजकल के लड़के लड़कियों को इंप्रेस या आकर्षित (attract) करने के लिए क्या कुछ नहीं करते है, ऐसी हालत में कई लड़कियां इंप्रेस हो जाती है तो काई लड़कियों के सामने आपकी इमेज डाउन हो जाती है. अगर सही शब्दों में कहा जाए तो लड़कियों को समझना थोड़ा मुस्किल है. आप किसी लड़की से जबरदस्ती नहीं कर सकते हो कि, “तुम मुझे पसंद करो”. अपने आपको interesting बनाने के लिए आपको थोड़ा दिमाग़ से काम लेना होगा. यहा पर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप लड़कियों को अपनी और आकर्षित कर सकते हो.

सबसे पहले अपने मे बदलाव करे

दोस्तो सबसे पहले आपको अपने में कुछ बदलाव करने होंगे, बदलाव से हमारा मतलब है कि थोड़ा बहुत बदलाव करने होंगे. अगर लड़कियों की बात की जाए तो उन्हे लड़कों के बाहरी लुक पहले आकर्षित करती है. तो आपको ये समझना और सीखना होगा कि बाहरी लुक पाने के लिए क्या-क्या बदलाव करे.

लड़कियों को कैसे Attract करे? Ladkiyo ko attract kaise kare

1. अच्छी आदत अपनाये

अच्छी आदतों से हमारा मतलब है कि अपने आप को थोडा टाइम दे. जेसे की साफ़ सुथरे कपड़े पहने, अपने बालो को ज़्यादा टाइम दे हेयर स्टाइल बनाने को. लड़कीयो को भी लगना चाहिए कि अपने आप को स्पेशल दिखाने के लिए आप कितनी मेहनत कर रहे हो. कई लड़के क्या करते है की एक ही कपड़े 2 या 3 दिन पहनते है, कोई हेयर स्टाइल नही, बात करने की कोई सेंस नही. तो ऐसे मे लड़की ये सोचती है की आप अपनी केयर नही करते है और ना ही आप दिलचस्प है.

2. ड्रेसिंग सेन्स अच्छा रखे

दोस्तो ड्रेसिंग सेन्स सबसे इंपॉर्टेंट होती है अगर आप अपनी पर्सनॅलिटी को अच्छा करना चाहते है. लड़कियां सबसे पहले आपके ड्रेसिंग सेन्स ही देखती है फिर जाकर वो डिसाइड करती है की आप अट्रॅक्टिव हो की नही. अगर आपको ड्रेसिंग सेन्स की नालेज नही है और आप ढीले ढाले और ना matching वाले या trading से हट कर कपडे पहनते है तो आप किसी का भी attraction नही पा सकते.

ऐसे मे सबसे पहले आपको ड्रेसिंग सेन्स के बारे मे सीखना होगा की मार्केट मे कोन से ट्रेनडिंग वाले कपड़े चल रहे है. कोशिश करे की मैचिंग वाले कपडे पहने. अगर आपको लगता है की आपको टेनडिंग के बारे मे और मैचिंग कपडे के बारे मे नही पता है तो आप टीवी, मॅगज़ीन्स या किसी अपने फ्रेंड्स से हेल्प ले सकते है.

3. फिटिंग कपडे पहने

आज के टाइम मे फिटिंग कपडे पहनना एक ट्रेनडिंग सा हो चुका है, अगर आप ढीले ढाले कपड़े पहनते है तो समझ ले की आप ट्रेनडिंग से बाहर है. फिटिंग वाले कपड़े आपके खूबसूरती को और झलकता है. तो अगर आप ढीले ढाले कपड़े पहनते है तो फ्रेंड्स आज से फिटिंग वाले कपडे पहना स्टार्ट कर दे.

पुराने या नये कपड़े उठाए और दर्जी के पास जा कर फिटिंग करवाए. हम आपको लिख कर दे सकते है की जब आप फिटिंग वाले कपडे पहनोगे तो आप मे एक अलग सा कॉन्फिडेन्स आएगा.

4. बॉडी फिट रखे

दोस्तो फिटिंग वाले कपड़े पहनने से कुछ नही होता, आपकी बॉडी भी फिट होनी चाहिए. मान लो कि आप मोटे और थोड़े अजीब से दिखते हो तो ऐसे मे फिटिंग वाले कपड़े पहन कर आप और अजीब लगॉगे. सबसे पहले आपको अपनी बॉडी फिट रखना सीखना होगा, आपको बता दे की लड़कीयो को स्लिम वाले लड़के जल्दी पसंद आते है.

तो ऐसे मे अगर आपकी बॉडी फिट वाली नही है तो या तो एक्सर्साइज़ करे या जिम. एसा करने से कुछ महीनो मे आपकी बॉडी फिट और हेल्ती दिखनी स्टार्ट हो जाएगी, तब जाकर फिटिंग वाले कपड़े आपपर और अट्रॅक्टिव लगेंगे.

Body Language के बारे मे सीखे | Ladkiyo ko attract kaise kare

मान लो की उपर के टिप्स अपनाकर आप लड़कीयो को अट्रॅक्ट करना स्टार्ट कर देते हो और कोई लड़की आपसे बात करती है तो ऐसे मे अगर आपको बॉडी लैंग्वेज की समझ नही है तो आपसे वो लड़की ज्यादा बात नही करेगी और चली जाएगी. तो नीचे हमने कुछ टिप्स बताए है उन्हे पढ़े और फॉलो करे.

1. स्माइल दे

अगर आप किसी लड़की से बात कर रहे होते हो और बीच बीच मे स्माइल देते हो तो इसका मतलब् है की आप उसकी बातो को एन्जॉय कर रहे हो और फुल कॉन्फिडेन्स मे हो. ऐसे मे क्या होता है की लड़की भी आपसे खुल कर बात करती है और आपर इंटेरेस्ट दिखाती है. एक अच्छी स्माइल हमेशा सक्सेस्फुल बना सकती है लड़कीयो के मामले मे.

2. कॉन्फिडेन्स रहे

कॉन्फिडेन्स का मतलब् ये है की आप आने वाले हर एक पल के लिए तैयार हो. कई लड़के लड़कीयो से बात करते टाइम बहुत नर्वस फील करते है और ऐसे मे लड़की भी नर्वस फील करना स्टार्ट कर देती है जिससे बात ज़्यादा नही हो पाती और अगली बार लड़की बात करने से पहले सोचती है. तो फ्रेंड्स अपने मे कॉन्फिडेन्स लाए की आप किसी भी लड़की से बिंदास बात कर सकते है. बात करते टाइम उसकी आखो मे देखो, एक दम स्ट्रेट खड़े रहो, फेस पर स्माइल रखो, साफ़ बोलो ताकि उसे आपकी बात समझ आए.

3. Eye Touch रखे

Eye touch से हमारा मतलब् है की बात करते टाइम उसकी आखो मे देखकर बाते करे. अगर लड़की भी आपके आखो मे देख कर बात करती है तो समझ ले की वो फुल कॉन्फिडेन्स है आपसे बात करने एक लिए. अगर कोई लड़की बीच बीच मे आखे नीचे कर ले तो ऐसे टाइम पर उसकी आखो मे कम देखे और अपने फेस पर स्माइल रखे, ताकि वो नर्वस ना फील करे.

4. डरे नही

ज़्यादातर लड़के या लड़की इसी चक्कर मे बात नही करते है क्योंकि उन्हे डर लगता है. अब यार एक बात बताओ की क्या आपको वो खा जाएगी अगर आप उससे बात करोगे तो. सबसे पहले अपने अंदर से डर को हटाओ. डर तभी लगता है जब आपके अंदर कॉन्फिडेन्स की कम रहती है. और आप कॉन्फिडेन्स तभी हासिल कर सकते हो जब आप किसी से बात करना स्टार्ट करो. अब आपकी मर्ज़ी है की जिंदगी भर डर कर रहना है की किसी से बात करना है.

5. माइंडफुल रहे

माइंडफुल से हमारा मतलब है की ओपन-माइंड रहे. कई बार क्या होता है की कोई आपको कुछ कह देता है और आप उस बात को mine कर बैठते हो और अगली बार आप उससे बात नही करते हो. तो फ्रेंड्स सबसे पहले ओपन – माइंड होना सीखिए. दुनिया कहा से कहा पहुच गयी है और आप एक बात को लेकर बैठे हो.

6. Conversation अच्छी रखे

बॉडी अट्रैक्शन रखना आसान होता है और conversation रखना उससे मुस्किल होता है. आपको कब केसी बात रखनी चाहिए आपको ये पता होना चाहिए. Conversation बेटर रखने के लिए आपको सबसे पहले उसके इंटरेस्ट, हॉबी और फॅमिली के बारे बात करनी चाहिए. हमेशा ये कोशिश करे की कोई भी बात घुमा फिरा कर ना बोले बल्कि सीधी बात करे. स्टार्टिंग मे फ्लर्ट करने की तो कोशिश भी ना करे, ये चीज़ बाद मे अच्छी लगती है ना की स्टार्टिंग मे.

तो फ्रेंड्स आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा, हमे बताने के लिए प्लीज़ हमे कॉमेंट करे कॉमेंट बॉक्स पर और हा यार इस आर्टिकल को ज़रूर शेयर करे सोशियल मीडीया साइट्स पर.

Scroll to Top