दोस्त को Boyfriend कैसे बनाये | Boyfriend Kaise Banaye

क्या आपका दिल अपने बेस्ट फ्रेंड के उपर आगया है और अपने रीलेशन को और आगे बढ़ाना चाहती है? और समझ नही आरहा है की केसे उसे बताए? तो आप सही जगह पर है. इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएँगे की अपने बेस्ट फ्रेंड को बॉयफ्रेंड केसे बनाए?

दोस्तो सबसे पहली बात ये की, दोस्त को बॉयफ्रेंड बनाना कोई बड़ी बात नही है अगर वो भी आपको like करता हो as a lover के तौर पर. ज़्यादातार लोग ये सवाल तभी पूछते है जब उन्हे अपने फ्रेंड पर डाउट होता है की वो like करता है की नही. दोस्तो नीचे हमने कुछ बाते बताई है जो आप सभी को पता होनी चाहिए, तभी आप पूरा अंदाज़ा लगा सकते हो.

पहले पता करे कि क्या वो भी आपसे प्यार करता है या नही

दोस्त को Boyfriend कैसे बनाये? जबरदस्त तरीके

अगला डिसिशन लेने से पहले आप पूरा पक्का कर ले की क्या उसके दिल में भी आपके लिए कुछ है की नही. इसके बारे में पता करने के लिए आपको कुछ बातो का ख्याल रखना होगा. नीचे कुछ टिप्स बता रखे है, जिससे आपको पता लगाने में हेल्प मिलेगा.

1. वो आपके साथ किस तरह से ट्रीट करता है

सबसे पहले आपको ये पता करना होगा की वो आपके साथ किस तरह से ट्रीट करता है. हमेशा नोटीस करे की, “जब वो आपसे बात करता है तो आपकी आखो में देखकर बात करता है की नॉर्मली as a फ्रेंड की तरह बात करता है”. जब वो आपके साथ रहता है तो क्या वो किसी दूसरी लड़कियो से बात करता है या दूसरी लड़कियो की तरफ देखता है. यही छोटी छोटी बाते आपको बता सकती है की उसके दिल में आपके लिए प्यार है की नही.

2. उसके फ्रेंड्स से पूछे

ये वाला तरीका भी सबसे बेस्ट है, अगर आप कंफ्यूज हो और ये डिसाइड नही कर पा रही हो की उसके मन में आपके लिए प्यार वाली फीलिंग है की नही तो ऐसे में आप उसके फ्रेंड्स से पूछ सकती हो. उसी फ्रेंड से पूछे जो उसके सबसे करीब हो और जिससे वो अपनी सभी बाते शेयर करता हो. अगर उसकी लाइफ में कोई और लड़की है तो समझदारी इसी में है की खुद ही साइड हो जाए.

उसे गर्लफ्रेंड वाली फील कारवाओ | Boyfriend kaise banaye

अगर लड़का समझ जाए तो ठीक है पर अगर ना समझे तो उसे समझाने की कोशिश करे. अगर आपको नही पता है की ये केसे करे तो नीचे हमने कुछ तरीके बता रखे है, इनकी हेल्प से आपका काम आसान हो जाएगा.

1. उसकी केयर करे

केयर करने से हमारा मतलब् है की हमेशा गुड फ्रेंड बनने की कोशिश करे. जब उसको हेल्प की ज़रूरत हो तो उसकी हेल्प करे. उसकी ग़लती पर उसे समझाए की क्या ग़लत है और क्या सही है. उसे फील कराए की अगर आप उसकी लाइफ में ना होती तो आपका क्या होता. कोशिश करे की जब वो दुख में होये तो हमेशा आप उसके साथ में होये और मोटीवेट करे.

2. फ्लर्ट करे

फ्लर्टिंग करके आप ईज़िली सामने वाले को बता सकते हो की आपके दिल में क्या है. तो बातो के बीच बीच में फ्लर्ट करना स्टार्ट कर दे. ध्यान रखे की फ्लर्ट थोडा ही अच्छा लगता है ज़्यादा हो जाए तो रीलेशन टूट भी सकता है. जब वो आपसे मिले या जाए तो उसे हग करे, कॉसिश करे की थोडा फिज़िकल कॉंटॅक्ट रहे आपका. अगर वो आपके सामने किसी दूसरी लड़की के बारे में बात करे तो ऑक्वर्ड फील कराए. इतना सब कुछ करने के बाद तो पक्का ही उसे भी समझ में आजाएगा.

3. उसकी आँखों में देख कर बात करे

नॉर्मली फ्रेंड इधर उधर देख कर या हसी मज़ाक में बात करते है पर जब लवर बात करते है तो सीधा आखो में आखे डाल कर बात करते है. तो अगली बार जब आप उससे बात करे तो आखे मिला कर बात करे. अगर वो भी आपसे आखे मिला कर बात करता है तो समझ ले की उसके मन में कुछ है पर अगर वो आपसे आखे झुका ले तो इशारा साफ़ है की उसके मन में कुछ नही है.

लास्ट में बोल दो

अगर आपको लगता है की उसके दिल में आपके लिए कुछ है तो आपको अब प्लानिंग करनी होगी. Planning से हमारा मतलब् है की ये दिन यादगार होना चाहिए. अगर आप भी यही चाहती है तो नीचे इन सब तरीके को फॉलो करे.

1. कोई सही जगह चुने

सबसे पहले आपको कोई सही जगह ढूंडनी होगी ताकि आप उसे प्रपोज़ मार सको. कोई ऐसा एरिया चुने जहा ज़्यादा शोर गुल ना हो और ज़्यादा पब्लिक भी ना हो क्योंकि ज़्यादातर कपल भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में ये सब करना पसंद नही करते है. तो कोई बेस्ट प्लेस ढूंदे और उसे वहा पर बुलाए. हो सके तो अपने साथ कुछ गिफ्ट भी लाए, इससे आपके पार्ट्नर को अच्छा लगेगा.

2. अपने दिल की बात उसे कह दे

अब बारी आती है अपने दिल की बात उससे कह देने की. अब आप उसे बता दे की आप उसे क्यों पसंद करते है? आपमे एसी क्या ख़ासियत है की आप उसे पाना चाहती है? उसे कुछ मेमोरी के बारे में बताओ जहा से आपको उसके लिए फीलिंग फील हुई. उसको बताने के बाद फिर उसे कहे की, “अब तुम बताओ की तुम क्या सोचते हो मेरे बारे मे”. लास्ट में ये कह देना सही रहता है, इससे उसे भी बोलने का मोका मिल जाता है.

3. उसके जवाब को Accept करे

अगर वो हा कहता है तो ठीक पर ना कहता है तो इस बात को दिल पर ना ले. उसकी बातो को भी समझे की वो ऐसा क्यों कह रहा है. आप ज़बरदस्ती किसी को अपना बनाने की कोशिश नही कर सकते. उसे कहे की, “मेरे मन में ऐसी फीलिंग थी तो मेने as a friend के तौर पर पूछ लिया” और लास्ट में sorry मांग ले. इससे होगा क्या की आपकी फ्रेंडशिप कामयाब रहेगी और आप दोनो को अगली बार में बात करने में अजीब सा नहीं लगेगा.

तो फ्रेंड्स आपको हमारा ये वाला आर्टिकल केसा लगा, हमे बताने के लिए कॉमेंट करना ना भूले और हा यार इस आर्टिकल को शेयर करे जितना हो सके.

Scroll to Top