किसी अनजान लड़की से Whatsapp पर कैसे बात करे?

दोस्तो बात करना कोई बड़ी बात नहीं है पर बात केसी की जाए वो मायने करती है. आज कल के लवर बात करने से ज़्यादा टेक्स्ट चाट करना ज़्यादा पसंद करते है. तो दोस्तो आप लोगो को ये पता होना चाहिए कि टेक्स्ट मेसेज पर किसी लड़की से केसी बात करनी चाहिए जिससे वो बोर ना होये और आपसे बात करती रहे. इस आर्टिकल में दोस्तों हम आपको chat karne ka tarika बताएँगे.

शुरुआत सही तरीके से करे

इस पार्ट में हम आप सभी को ये बताएँगे की स्टार्टिंग केसी करनी चाहिए? आपने अक्सर सुना होगा कि पहला प्रभाव ही अंतिम प्रभाव होता है. अगर आप किसी लड़की को जानते हो या ना जानते हो पर आपको ये पता होना चाहिए की चाट कैसे करनी चाहिए.

किसी अनजान लड़की से Whatsapp पर कैसे बात करे?

1. लड़की से हल्की फुल्की बाते करे

जब आप किसी लड़की से बात करना स्टार्ट कर रहे हो तो ध्यान रखे की हमेशा सामान्य टॉपिक पर ही बात करे. इससे होगा क्या की आप दोनो आसानी से बात कर पाओगे और अजीब भी नहीं लगेगा. सबसे पहली बात किसी भी नयी लड़की से चैट करते टाइम अपने बारे में ज़्यादा ना बताए, जब आपको ज़्यादा टाइम हो जाएगा बात करते हुए तब अपने बारे में बताये.

चैट को मजेदार बनाने के लिए उसके बारे में पूछे की :- पसंदीदा, रंग, मूवी, शौक. जानवर, घूमना पसंद है की नहीं आदि बाते. इससे होगा क्या की वो आपसे इंटरेस्ट के साथ बाते करेगी.

2. बीच बीच में लड़की को जोक भी कहे

कभी कबार chat करते टाइम आपको या उसको लगता है की अब चैट बोरिंग सी हो रही है तो तुरंत बीच बीच में फनी जोक मार दे आप. इससे होगा क्या की जिस बोरिंग टॉपिक पर आपकी बात हो रही थी वो ख़त्म हो जाएगी और कोई नया टॉपिक स्टार्ट हो जाएगा. ध्यान रखे की स्टार्टिंग में फ्लर्टिंग ना करे, काई लड़कीयो को स्टार्टिंग में ये चीज़े पसंद नहीं होती है. तो जोक मारते टाइम इन बातो का ध्यान रखे.

3. लड़की से Personal Topic पर बात ना करें

अगर आप स्टार्टिंग में पर्सनल टॉपिक ही पकड़ लेंगे तो कोई भी लड़की बात नहीं करेगी. आप पर्सनल टॉपिक पर बात तब कर सकते हो जब वो लड़की आपके बहुत करीब हो. अगर लड़की खुद ही अपने बारे में गहराई से बताए जेसे की :- फॅमिली के बारे मे, एक्स-बाय्फ्रेंड के बारे मे, फियर के बारे में तब आप पर्सनल टॉपिक पर बात कर सकते हो.

4. अपनी बाते ना करे और उससे सवाल पूछे

कई लड़के ऐसे होते है की लड़की से बात करते टाइम अपने ही बारे में बाते करते रहे है की :- मैं ये हू, मेरे फादर ये है etc etc. अगर आप भी ये आर्टिकल पढ़ने से पहले ये सोच रहे थे तो दोस्त आप अपने चैटिंग का अंत करने वाले थे. किसी भी लड़की को ये अच्छा नहीं लगता है की कोई भी लड़का अपने बारे में ही बात करता रहे. स्टार्टिंग में अपने बाते को छोड़ कर उसके बारे में जाने, तभी कोई भी लड़की आपके साथ लंबी चैट कर सकती है वो भी आसानी से.

5. लड़की को बीच बीच में Compliment देते रहे

अगर आप किसी भी लड़की से जल्दी और लंबे टाइम तक बात करना चाहते है तो दोस्तो लड़कीयो को बीच बीच में compliment देते रहे. लड़कीयो को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद आता है. चैट के बीच बीच में उसकी प्रशंसा भी करें की :- हा अच्छा है, बहुत खूब, नाइस, गुड, एक्शिल्लेंट, टाइम ग्रेट हो आदि. इस तरह की प्रशंसा आपके चैट को और रोमांचक बना देगी.

6. हमेशा Text Short लिखे

कई लड़के क्या बहुत से लड़को की ये आदत होती है की या तो वो जो लिखते है वो सामने वालो को समझ नहीं आता है या इतना लंबा लिखते है की पड़ते पड़ते सामने वाला बंदा थक जाता है. तो दोस्तो अगर आप किसी लड़की से चैट कर रहे हो तो शोर्ट टेक्स्ट लिखे जेसे की :- hi, hello, या, no, whatup, smily face आदि. रिसर्च से पता चला है की अगर आप शोर्ट टेक्स्ट करते हो तो आपकी अलग ही व्यक्तित्व झलकती है. सामने वालो को ये लगता है की आपको बात करने का तरीका आता है. तो दोस्तो ये बात हमेशा याद रखे.

Ending कैसे करे

दोस्तो उपर हमने शुरुवात करने के बारे में बताया था की स्टार्ट कैसे करे? पर अब इस भाग में हम आपको ये बताएँगे की अंत कैसे करे. स्टार्टिंग करना इतना मुस्किल नहीं होता है जितना की एंडिंग करना. अब आपको केसे पता चलेगा की आपका पार्ट्नर बोर हो रहा है या आपसे बात नहीं करना चाहता.

1. खुद बात End ना करे

बहुत बार ये देखा गया है की लड़के स्टार्टिंग भी करते है और ending भी मतलब ok, goody कल बात करते है. दोस्तो अगर आप भी एसा करते है तो लड़की के सामने आपका iइम्प्रैशन धीरे धीरे कम होता जाता है. ऐसे में लड़की आपसे एक या दो बार ही बात करेगी. हमेशा कोशिश ये करे की खुद end ना करे, जब लड़की बोले की कल बात करते है तो फिर बात एंड करे.

2. लड़की को गुडबाय कहे

आखिर में अपना सकारात्मक प्रभाव छोड़ने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है. अगर आपको लगता है की आप दोनों की बात बहुत अच्छी हुई है तो लड़की को बोलो की आप से बात करके बहुत अच्छा लगा या मज़ा आया. ऐसे में लड़की बहुत खुश हो जाएगी और अगली बार बात करने के चान्स ज़्यादा बन जाते है.

तो फ्रेंड्स हमें उम्मीद है की आप सभी को ये वाला आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा. हमने अपने opinion बताने के लिए हमे कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करे. शेयर करना ना भूले सोशियल मीडीया साइट्स पर.

Scroll to Top