Girlfriend बनाने के 10 आसान और Simple तरीके

आज के टाइम मे हर कोई लड़का चाहता है की उसकी भी कोई गर्लफ्रेंड हो जिसके साथ वो बात कर सके, date पर जा सके, love फीलिंग ले सके. वेसे तो लड़कियो को पटाना आसान है but कोन सी लड़की किस तरीके से पटेगी ये मैं नही कह सकता. अब एक बात बताइए की आज तक कभी कोई लड़का लड़कियो को समझ पाया है, नही ना. अगर आप चाहते है की आपकी भी गर्लफ्रेंड हो तो उनकी बहुत caring करनी पड़ती है. तो क्या आप तैयार है हमारे मजेदार और दमदार तरीक़ो के लिए.

Girlfriend kaise banaye

अगर आप भी चाहते है की आप की भी गर्लफ्रेंड हो तो नीचे हमने बहुत से तरीक़ो पर बात करी है. आप इन तरीक़ो को पढ़ कर लड़कियो पर आज़मा सकते हो.

Girlfriend बनाने के 10 आसान और Simple तरीके

1. सबसे पहले फ्रेंड बनाइए

अगर आप सोच रहे है की सीधा लड़की के पास जा कर उसे गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कहोगे और वो मान जाएगी तो ग़लत सोच रहे है, एसा करने पर सीधा sandals या थपडो की बरसात होयगी और कुछ नही. girlfriend ऐसे नही बनती है इसके लिए आपको शायद बहुत इंतेजार भी करना पड़ सके. अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो 1 दिन मे भी गर्लफ्रेंड बन जाती है.

गर्लफ्रेंड बनाने के लिए सबसे पहले आपको लड़कियो को friend बनाना पड़ेगा. जेसे की आप स्कूल मे हो, कॉलेज या institute मे हो. तो आपकी क्लास मे तो लड़किया तो होंगी बस पहले फ्रेंड के लिए ऑफर करे. लड़किया फ्रेंड जल्दी बना लेती है.

2. ज़्यादा बात करे

लड़कियो को ज़्यादा तब अच्छा लगता है जब कोई उससे बात करते रहे. बात करने से ये नही है की आलतू फालतू टॉपिक पर बात करे. अगर आप ज़्यादा आलतू फ़ालतू topic पर बात करते रहोगे तो वो आपको चेपकु या बड़बोला समझेगी. तो ज़रूरी ये है की आप उसके बारे मे पूछो – वो कहा से है, घर पर कोंकणी कोन है, उसके इंटेरेस्ट के बारे मे पूछो, फिर उसकी मतलब की बात करो. ऐसा करने से वो अच्छा फील करेगी और आपसे अपनी काफ़ी बाते भी शेयर करेगी.

3. Touch मे रहे

Friend बनाने के बाद कोशिश करे की आप उसके touch मे रहे. Touch मे रहने के लिए आप social networking का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की whatsapp, फ़ेसबुक and other application. बस ध्यान मे एक बात रख ले की उसको direct call ना करे. अगर वो आपको call करती है तो लाइन clear है फिर कोई tension नही.

4. Personality बनाए

ये बहुत ही ज़रूरी है आपके लिए की आपकी भी पर्सनॅलिटी होनी चाहिए. Personality से हमारा मतलब् की body, dressing sense या बोलने का स्टाइल. अब ये ज़रूरी नही है की ये सभी क्वालिटी आपमे होनी चाहिए but एक तो होये आपमे.

जब लड़की आपके साथ घूमे तो उसे भी लगना चाहिए की कोई उसके साथ घूम रहा है उसे भी confident फील होना चाहिए. हमारा मतलब् समझ गये ना आप. कही आप लड़की के साथ घूम रहे हो ना तो आपकी बॉडी है, ना ड्रेसिंग सेन्स और ना बोलने का तरीका तो लड़की आपसे दूर भागने की सोचेगी.

5. हर किसी की मदद करे

लड़कियो को वही लड़के ज़्यादा पसंद आते है जो हर किसी की हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार रहते है. Help करने की ये अदा लड़कियो को बहुत भाती है और वो जल्दी भी इंप्रेस हो जाती है.

6. सबसे ज़रुरी है की Confidence मे रहे

लड़कियो के मामलो मे confidence का रहना बहुत ज़रूरी है. जब लड़की आपको देखे तो आपमे कॉन्फिडेन्स झलकाना चाहिए. बात करने से लेकर body movement तक. ज़्यादातार लड़को की यही confidence की चीज़ बहुत कमजोर होती है. एक तो उन्हे लड़कियो से बात करने मे डर लगता है उपर से अगर कोई लड़की बात करना सुरू कर दे तो सामने वाले की हालत पतली हो जाती है और बोल भी ढंग से नही पते.

उसके दिमाग़ मे ये चलता रहता है की अब क्या बोलू अब क्या बोलू. तो अपने मन मे confidence पैदा करो की मे भी कर सकता हू, फिर देखिए यही कॉन्फिडेन्स आपको कहा तक ले जाती है.

7. Flirt करते रहे

लड़की से बात करते वक्त थोडा थोडा बीच मे फ्लर्ट करते रहे. थोड़ी naughty naughty बाते, हसी मज़ाक ऐसे मे आप उसे bore feel नही कराओगे और उसका मन भी बना रहेगा. पर इतना ना फ्लर्ट कर देना की लड़की बाद मे आपसे बात भी ना करे. बातो बातो के बीच मे फ्लर्ट करना भी एक art है. अगर आपको ये नही आता है तो आप love type की movie देख सकते है, शायद उससे आपको मदद मिल जाए.

8. Movie या घूमने के लिए Offer करे

Movie या घूमने या date के लिए तभी ऑफर करे जब आप को लग जाए के अब मैं उससे पूछ सकता हू. कही पहले या दूसरे दिन ना पूछ लेना, नही तो गड़बड़ी हो जाएगी. तभी हमने ये तरीका 8त नंबर पर लिखा है कयुकी इसकी ज़रूरत लास्ट मे ही पड़ती है. Date मे जाने से पहले उससे पूछ ले की कहा जाए, किस टाइप की movie पसंद है, खाने मे क्या क्या पसंद है. ये हम इसलिए कह रहे है कयुकी एसा करने से वो आपसे बहुत इंप्रेस हो जाएगी.

9. हमेशा हँसाये

लड़कियो को ज़्यादातार हसमुख लड़के बहुत पसंद आते है, अगर आपमे ये वाली क्वालिटी है तो आप बाजी मार सकते है. बातो के बीच बीच मे हसी मज़ाक का होना बहुत ज़रूरी है कुएकी कही आप बात कर रहे हो और सामने वाली बोर हो रही हो तो.

10. Offer मारे

जब आप ये सब तरीक़ो को पार कर ले तब लास्ट मे जा कर आप उसे गर्लफ्रेंड के लिए ऑफर मार सकते है कुएकी हमे नही लगता की ये सब तरीक़ो को आज़माने के बाद कोई लड़की माना कर दे. जब आप ऑफर मारे तो ख्याल रखे की जगह अच्छी होनी चाहिए. कही ऑफर रास्ते मे या क्लास मे मत मारे. थोडा फिल्मी स्टाइल मे घुटनो के बल बैठ कर उसका हाथ चूम कर, इस स्टाइल मे ऑफर मारे. थोडा यादगार तो होना चाहिए ना ये दिन.

तो, फ्रेंड्स बताइए की कैसा लगा आपको ये आर्टिकल और प्लीज़ इससे ज़रुरू share करे. उपर दिए गये 10 तरीके एक दम मंत्र की तरह काम करेंगे. So, try करते रहे and take care.

Scroll to Top