लड़की से Flirt कैसे करे? Flirting करने के 10 तरीके

कोई ऐसी लड़की जिसको आप जानते भी नही हो और उसके साथ आप फ्लर्ट करना चाहते हो तो ये भी एक art होता है. Flirt करना एक हुनर होता है जो हर किसी के पास नही होता. एक अंजान लड़की से बात करना वाकई मे बहुत confidence चाहिए होता है भाई साब. अगर आप भी किसी लड़की से फ्लर्ट करना चाहते है और आपको पता नही है की कैसे flirt करे तो don’t worry ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है.

लड़की से Flirt करने के तरीके | Ladkiyo se flirt kaise kare

अगर आपको नही पता की लड़की से कैसे फ्लर्ट करे तो tension लेने की कोई बात नही है. नीचे हमने बहुत सारे तरीक़ो पर बात करी है और ये तरीके आपकी बहुत मदद करने वाले है. तो एक एक तरीक़ो को ध्यान से पढ़े और ध्यान से उसे follow करे.

लड़की से Flirt कैसे करे? Flirting करने के 10 तरीके

1. अपने मे Confidence रखे

लड़कियो के मामलो मे हमेशा कॉन्फिडेन्स का होना बहुत ज़रूरी है. अगर आपको कोई लड़की पहली ही नज़र मे पसंद आगये हो और आप उससे बात करना चाहते है तो सबसे पहले अपने अंदर confidence रखे की हा मैं उससे बात कर सकता हू एक फ्रेंड के तौर पर. बात करने से पहले आपको उसके रवये के बारे मे जानना होगा की वो किस मिजाज़ की लड़की है.

इसके लिए आपको थोड़ी भाग दौड़ भी करनी पढ़ सकती है. सबसे पहले उसके बारे मे information इक्कठा करे, ये जो हम आपको बाते बता रहे है वो बाद मे आपको बहुत काम आने वाली है.

2. जब आप उसे देखे तो Face पर Smile रखे

ऐसे मामलो मे फेस पर स्माइल का होना बहुत ज़रूरी है और ख़ासकर लड़कियो के मामले मे. एसी लड़की जो आपको पसंद है जब भी आप उसे देखो तो face पर स्माइल रखे. लड़की को भी लगना चाहिए की कोई दीवाना उसके आसपास है. अगर लड़की आपको देखो तो भी फेस पर स्माइल रखे. ऐसे मे लड़की आपको बार बार देखेगी या अपनी friends से आपके बारे मे बात करेगी. ये एक अच्छी सुरुआत है लड़की से बात करने के लिए.

3. आपकी Personality का होना बहुत ज़रूरी है

अगर हम सही मानयो मे कहे तो आपकी personality भी होनी चाहिए. लड़को की personality आधा काम कर देती है. लड़कियो को ज़्यादातार high personality वाले लड़के ज़्यादा पसंद आते है. अगर आपमे ये वाली क्वालिटी नही है तो आपको थोडा मुस्किल हो सकती है. but हमने ये नही कहा है की बिना personality के आप किसी लड़की के साथ फ्लर्ट नही कर सकते हो.

4. जब आपको लगे की अब बात बन सकती है तो उससे बात करना शुरू करे

अब second step ये है की जब आपको लगे की अब बात बन सकती है तो सीधा उसके पास जाए और बात करना सुरू कर दे. ध्यान रखे की सीधा उसके बारे मे बात मत करे ऐसे मे उसे थोडा odd सा लगेगा.

जब आप उसके पास जाए तो उस जगह के बारे मे बात करना शुरू कर दे. फिर मोसम के बारे मे बात करे, last मे उसके साथ बैठने के लिए उससे पूछे. अगर उसने हा कहा तो समझ लीजिए की गाड़ी पटरी पर है और अगर ना कहा तो ज़्यादा ज़ोर जबरदती ना करे और side से निकल ले. Next time दुबारा बात करने की कोशिश करे.

5. लड़की के Interest पर बात करे

लड़की से बात करने का सबसे अच्छा तरीका ये है की उसके interest के टॉपिक पर बात करे, ऐसे मे वो आपके साथ अच्छा feel करेगी. अगर आप अपने बारे मे ही बात करेंगे तो वो थोडा बोरिंग सा फील करेगी. उसके interest के बारे मे पूछे की color कोन सा पसंद है, खाने मे क्या पसंद है etc etc.

इससे आपको उसके बारे मे बहुत सी बाते पता चलेगी की उसे क्या पसंद है क्या नही. जब वो आपसे बात करे तो उसे बीच बीच मे ना टोके. हो सके तो बीच बीच मे flirting वाली बाते करते रहे.

6. बीच बीच मे हसी मज़ाक करते रहे

बातो के बीच बीच मे हसी मज़ाक का होना बहुत ज़रूरी है. वेसे भी लड़कियो को हसी मज़ाक वाले लड़के बहुत पसंद आते है. जब आप किसी लड़की से बात करे तो बीच बीच मे हसी मज़ाक करते रहे, ये एक बहुत अच्छा तरीका है लड़की से फ्लर्ट करने का. ऐसे मे लड़की आपसे ज़्यादा attract होने लग जायेगी.

7. उसे बाहर जाने के लिए पूछे

जब आप किसी लड़की के साथ फ्लर्ट कर रहे हो तो तब आप उसे movie या lunch के लिए पूछे. कही starting मे ना पूछ ले ये सब, पूछने का भी एक टाइम होता है जब आप एक दूसरे को good-buy कर रहे हो तो तब पूछे. अगर लड़की मान जाती है तो बाड़िया है but अगर वो नाराज़ या गुस्सा हो जाती है तो उसे कहिए की मैं तो मज़ाक कर रहा था.

अगले दिन जब आप उससे मिले तो बाहर जाने के लिए फिर से उससे पूछे. अगर वो हसे तो समझ ले की बात बन सकती है but अगर वो मना कर दे तो next day फिर से उससे पूछे. होता यू है की कई लड़कियो को लड़को को तंग करने मे बहुत मज़ा आता है. तो tension मत ले और ऐसे हर दिन करते रहे जब तब वो मान नही जाती.

8. हो सके तो Number मांगे

जब बात मिलने तक आगयी हो तो नंबर माँगना कोन सी बड़ी बात है वेसे भी आजकल social media का जमाना है बात तो आप वेसे भी कर सकते हो. but फिर भी नंबर तो नंबर होता है. किसी लड़की से उसका नंबर माँगने का मतलब् आप उसके और करीब आना चाहते है. अगर लड़की ने आपको नंबर दे दिया तो इसका ये मतलब् है की वो भी आपको करीब से जानना चाहती है.

9. रात को Call करे

जब आपके पास किसी लड़की का नंबर है तो आप miss call miss call तो खेलोगे नही. ज़्यादातर लड़के लड़कियो से रात मे बात करते है क्योंकि रात को माहौल शांत होता है और रात को कोई disturb करने वाला भी नही होता है.

Late night तक आप उसके साथ flirting कर सकते हो. कितना अच्छा लगता है ना अपनी पसंद की लड़की से साथ रात को फोन पर बात करना. भाई साब इतनी मेहनत भी तो आपने ही करी है.

10. Last मे उसे Dating के लिए पूछे

इतना सब कुछ होने के बाद आपको भी पता लग चुका है की अब लड़की set हो चुकी है. अब आप उसे डेटिंग के लिए पूछ सकते है और ना ही वो मना करेगी. डेटिंग पर जाने से पहले हमारा ये आर्टिकल ज़रूर पढ़े की, लड़की को क्या गिफ्ट करे First Date par – 10 Ideas.

ये आर्टिकल आपको बहुत मदद करेगी. जब लड़की date के लिए मान जाए तो खाने मे उसकी पसंद का food रखे और लास्ट मे एक longe light पर जाए.

तो friends, हमने यहा आपको 10 तरीके बताए है लड़की से फ्लर्ट करने के लिए. वेसे तो ये तरीके आपके बहुत काम आने वाले है फिर भी अगर आपको लड़की से फ्लर्ट करने मे कोई और प्राब्लम आती है तो आप हमे comment करे हम आपकी ज़रूर हेल्प करेंगे. और हा प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना share करे. Take care and have a nice day.

Scroll to Top