31 प्रेरणादायक सुविचार – Inspirational Quotes In Hindi

यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की जरुरत नहीं।
और यदि आप गलत हैं तो आपको गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं।


ऐसा student जो question पूछता है
वह 5 मिनट के लिए मूर्ख रहता है,
लेकिन जो पूछता ही नहीं
वह जिंदगी भर मूर्ख रहता है।


खुद का अपमान कराके जीने से तो अच्छा मर जाना है,
क्योंकि प्राणों के त्यागने से केवल एक ही बार कष्ट होता है,
पर अपमानित होकर जीवित रहने से आजीवन दुख होता है।


सत्य वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और जिंदगी भर आनंद पाओ।
झूठ वह कर्ज है जिससे क्षणिक सुख पाओ पर जिंदगी भर चूकते रहो।


अगर कोई आप को अच्छा लगता है, तो अच्छा वो नहीं अच्छे आप हो।
क्योंकि आप उस में अच्छाई तलाशते हो।
अगर कोई आप को बुरा लगता हो, तो बुरे वो नहीं बुरे आप हो,
क्योंकि आप उस में बुराई तलाशते हो।


खुबशुरत होना अहम नहीं, अहम होना खुबशुरतरी है,
खुबशुरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती बल्कि,
जिस से मोहब्बत हो जाए वो खुबशुरत होता है।


अगर दूसरों को दुखी देखकर तुम्हें भी दुखी होती है तो,
समझ लो कि भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है।


आप किसी विषय का बहुत ज्ञान हासिल करना चाहते हैं
तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दीजिए।


जब दिमाग कमजोर होता है, परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।
जब दिमाग स्थिर होता है, परिस्थितियां चुनौती बन जाती है।
जब दिमाग मजबूत होता है, परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।


जिंदगी आप पर हंसती है, जब आप दुखी होते हैं।
जिंदगी आप पर मुस्कुराती है, जब आप खुश होते हैं।
लेकिन जिंदगी आपको सलाम करती है,
जब आप  खुश करते हैं।


जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो
‘ खुद अच्छे बन जाओ ‘
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।


बड़ी इज़्ज़त करता हूँ, मैं अपने दुश्मनों की।
कि बहुत कुछ सीख इनसे ठोकर खा खा के।


दुनिया का काम तो आपके बिना चल जाएगा,
मगर आपका काम दुनिया के बिना नहीं चलेगा।
इसलिए सबके साथ तालमेल बनाकर चलिए।


जिंदगी में कुछ पाना है
तो तरीके बदलो। ईरादे नहीं।


अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है,
उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।


ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।


जब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की
वजह दूसरों को मानते हैं,
तब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की
मिटा नहीं सकते।


एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियाँ बनती है,
लेकिन एक तीली लाखों पेड़ जला देती है।
इसी प्रकार एक नकारात्मक विचार या शक
आपके हजारों सपनों को जल सकता है।
इसलिए हमेशा सकारात्मक ही सोचें।


पीपल के पत्तों जैसा न बनो,
जो वक़्त आने पर सुख कर गिर जाते हैं।
बनना है, तो मेंहदी के पत्तों जैसा बनो,
जो खुद पीसकर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर देते हैं।


जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते हैं कि मैं समझदार हो गया।


जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो।
दुनिया का सबसे बड़ा नुकसान वो है कि
किसी की आँखों में आँसू हमारी वजह से है।
और दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि
किसी की आँखों में आँसू हमारे लिये हैं।


रिश्तों की खूबसूरती
एक दूसरे बर्दाश्त करने में है।
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो
अकेले रह जाओगे।


जब आप गुस्से में हों, तब कोई फैसला न लें
और जब आप खुश हों, तब किसी से वादा न करें।


इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते हैं।
और हम वो सब सोच सकते हैं, जो आज तक हमने नहीं सोचा।


एक अच्छे चरित्र का निर्माण
हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।


कभी उसको नज़रअंदाज़ न करो
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा
के पत्थर जमा करते-करते तुमने हिरा गवा दिया।


इंसान अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,
वो जैसा सोचता है वैसा बन जाता है।


उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से ज़मीन साफ दिखाई देती हो।


जिंदगी में कुछ गलत हो जाए तो घबराना और डरना मत
क्योंकि
दूध फटने पर वही लोग घबराते है,
जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता।


शेर छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे लेता है।
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है,
तो कमर कस लें,
जिंदगी आपको एक ऊँची छलांग देने के लिए तैयार है।


जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है और
जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है।

Scroll to Top