चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के 30 उपाय

हर कोई कहता है कि उसका चेहरा सुन्दर दिखे लेकिन इसके लिए जरूरी है कि चेहरे पर chemical product का इस्तेमाल न करना. चेहरा बेहद sensitive होता है, इसीलिए हमेशा चेहरे पर natural चीजों का use करें. ये आपके चेहरे को बिना किसी side-effect के glow देंगे. यह आपकी face की बिना किसी effect के glow देंगे. चेहरे पर natural glow लाने के उपाय आपके घर में ही मौजूद है, जिनके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में natural glow पा सकते है. आइए जानते है इन easy natural तरीकों के बारे में.

चेहरे को सुंदर बनाना है तो अपनाए ये 30 उपाय

1. पके हुए पपीते के गुदे को मथ लें और उसका उबटन तैयार करके उसे face पर मले. फिर 20 minute तक सूखने के बाद मुँह धो लें, और towel से उसे clean करके थोड़ा सा तिल का तेल लगाए. यह daily करने से आपके face की wrinkles मिट जाएगी.

2. शहद (honey) और निम्बू को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाए. लगभग 10 minute तक इसे लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. निम्बू natural face wash की तरह काम करता है. इससे चेहरे की skin में से गंदगी निकल जाती है और चेहरा चमकने लगता है. यदि आपके चेहरे की skin oily है, तो इससे आपको फायदा मिलेगा.

3. यदि आपके चेहरे की skin dry है तो शहद (honey) के साथ खीरे का रास मिलाकर चेहरे पर लगाए.

4. निम्बू का रस, शहद और बेसन को तिल के तेल में मिलाकर इसके उबटन को daily face पर लगाने से सुंदरता बढ़ती है.

5. चेहरे पर नारियल का पानी दिन में 2 बार लगते रहने से कुछ ही दिनों में चेहरे से दाग-धब्बे और मुंहासे (pimples) दूर हो जाते है.

6. दही से बनी लस्सी में honey घोल कर daily पिने से कुछ ही दिनों में आपकी skin soft और सुन्दर बनेगी.

7. केले (banana) पौष्टिक तत्वों से युक्त होता है. इसलिए यह health और skin के लिए अच्छा होता है. आप चेहरे पर केले के paste का use कर सकते है. यह skin में निखार लता है.

8. बादाम का तेल और निम्बू के रस को चेहरे पर लगाने से skin का color साफ होता है.

9. नारियल के तेल (coconut oil) से चेहरे पर massage करने से blood circulation ठीक होता है, जिससे चेहरे पर glow आता है. इसलिए नारियल के तेल को हलके से गरम करके चेहरे पर मालिस करें.

10. तुलसी के पत्तो का रस और निम्बू के रास को बराबर quantity में मिलाकर daily लगाने से चेहरे से दाग-धब्बो के marks और कील-मुंहासे दूर हो जाते है.

11. टमाटर health के साथ चेहरे के लिए भी useful होता है. जिन लोगो की skin oily होती है वे टमाटर को लगा लें. यह चेहरे से तेल को सोख लेता है.

12. नींबू के रस में बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे बेदाग और कोमल हो जायेंगे.

13. सुबह नहाने से पहले निम्बू के छिलकों को हल्का-हल्का 2 से 3 minute तक face पर मलें और फिर face साफ पानी से धो लें. ऐसा 15 दिनों तक करने से चेहरे का रंग साफ और attractive हो जाएगा.

14. रात को सोते time face पर देशी ghee daily मलने से चेहरे से चोट और धब्बो के निशान मिट जाते है.

15. चने के पिसे हुए आटे को अरंडी के तेल (castor oil) में मिलाकर चेहरे पर रोज लगाने से चेहरे से छाया मिट जाती है और चेहरे में natural glow आता है.

16. गुलाब जल चेहरे के लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली प्राकृतिक जल है. गुलाब जल में नींबू की कुछ बूंदों को मिलाकर चेहरे पर मले. ऐसा कुछ दिनों तक करते रहने से चेहरे पर glow आने लगता है. यदि चेहरे पर कही कालापन हो तो आप सोते time इसका use करें, आपको फायदा होगा.

17. दूसरा प्राकृतिक उपाय है शहद (honey) का use करना. कच्चे दूध में शहद की कुछ बूंदे डालकर उसे face पर लगाए. यह चेहरे की natural glow वापस लाएगा और face को soft बनाएगा.

18. चेहरे की रंगत वापस लाने के लिए आप संतरे (orange) के छिलकों का use भी कर सकते है. संतरे के छिलकों को धुप में सुखा लें, फिर इन्हें पीसकर powder बना लें. इस powder में निम्बू का रस, कच्चा दूध और थोड़ा गुलाब जल मिला लें. इस mixture को चेहरे पर 15 minute लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. यह skin का खोया हुआ गोरा रंग वापस लायेगा.

19. टमाटर (tomato) का use भी आपकी खोई हुई चेहरे की रंगत वापस लाने में help करता है. क्योंकि टमाटर में मौजूद गुण चेहरे की moisture वापस लाने के साथ-साथ चेहरे के काले धब्बों को मिटाने में help करते है. आप टमाटर के रस में थोड़ा सा कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाए, ऐसा करने से चेहरे से कील मुंहासे से निजात मिलता है.

20. जहाँ तक जरूरी हो सके गर्मी के मौसम में हल्का makeup करें. Lipstick का use कम से कम करें. ऐसा करने से आपकी skin बेहतर रहेगी.

21. यदि आप bleach करती है, तो गर्मी के मौसम में परहेज करे, क्योंकि bleach करने से आपकी skin काली पड़ सकती है.

22. Daily चेहरे पर cleansing, toning और scrub करें. सुबह और शाम को ठंडे पानी से चेहरे को धोएं.

23. रात को सोने से पहले moisturizing cream का इस्तेमाल करें.

24. आलू (potato) को पिस कर उसका mash ready करें और इसे चेहरे पर लगा लें. ऐसा करने से आपकी skin की रौनक बढ़ेगी.

25. हल्दी, शहद और सेव का mash से facepack बनाए और चेहरे पर लगाए. ऐसा  करने से चेहरे की नमी बनी रहती है.

26. निम्बू के छिलके पर थोड़ी सी चीनी के दाने डालकर इसे चेहरे पर मलने से चेहरे के मुहासों (acne) से मुक्ति मिलती है.

27. बर्फ को चेहरे पर लगाने से, चेहरे पर ठंढक आती है और धुप से होने वाली जलन से मुक्ति मिलती है.

28. दही में बेसन मिलाकर लेप बनाए और इसे 10 minute तक चेहरे पर रहने दें. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें

29. गुलाब के फूलों (rose) का रस चेहरे पर मलने से, चेहरे पर निखार और ताज़गी आती है.

30. यदि आपकी skin oily है तो आप खीरे के mash का paste बनाकर skin पर लगाए.

आज आपने क्या जाना?

आज आपने जाना कि अपने चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए क्या करे और साथ में 50 ऐसे घरेलु उपायों के बारे में भी जाना जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को और भी ज्यादा खुबसूरत बना सकते हो. हमे उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा, अगर आपको कुछ ऐसा पता हो जिसके इस्तेमाल से चेहरे कि खूबसूरती बढ़ जाती है तो comment के जरिये हमें जरुर बताये. धन्यवाद

Scroll to Top