वेबसाइट/ब्लॉग को Search Engine Friendly बनाने के 8 तरीके

Search engine friendly का मतलब है कि search engine जैसे- Google, Yahoo, Bing के नियमों के अनुसार वेबसाइट/ब्लॉग बनी है। इन search engine के जरिए ही आपकी वेबसाइट/ब्लॉग को ज्यादा traffic मिलती है और अधिक लोग आपकी वेबसाइट/ब्लॉग को visit करते है। जब कोई user किसी जानकारी की तलाश में होता है, तो वह search engine पर search करता है। अगर आपकी वेबसाइट/ब्लॉग search engine friendly है तो वह search engine में सबसे ऊपर आता है और user सबसे पहले उसी को visit करेगा। इसलिए आपको अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को search engine friendly बनाना जरूरी है।

कई बड़े और जानकर SEO experts की tips को पढने के बाद मैंने कुछ important और लाभदायक suggestion को collect किया है। आइए जानते है इन suggestion को —

1. सही Domain Name चुने

वेबसाइट/ब्लॉग का नाम Domain name या URL simple और छोटा होना चाहिए, जिसे easily पढ़ा जा सके और लोगों को जल्दी याद हो जाए। SEO की नजर से देखें, तो अपने domain name में अपने focus keyword  जिस विषय के बारे में आप आपकी वेबसाइट/ब्लॉग बनाने जा रहे है) का इस्तेमाल करें तो ज्यादा लाभ मिलेगा।

2. Focus keywords को title tag में use करें

आप जिस keyword को target करना चाहते है, यानि जिस keyword पर वेबसाइट/ब्लॉग की ranking को बढ़ाना चाहते है, उन keywords को अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के page और title tag में डाले।

3. Meta description tag का use करें

अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के  ‘ META Description TAG ‘ में अपने वेबसाइट/ब्लॉग के बारे में अच्छा से description डाले जिससे लोग आपकी वेबसाइट/ब्लॉग के बारे में समझ सके। आप जब भी वेबसाइट/ब्लॉग पर कोई article या post लिखें तो उसका ‘ meta description ‘ जरुर डाले। इससे search engine और visitors को आपकी post के बारे में बेहतर तरीके से समझाने में help मिलेगी और उसकी ranking increase होगी।

4. वेबसाइट/ब्लॉग को search engines पर submit करें

अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को Google Webmaster Tools और Bing वेबसाइट/ब्लॉग Tools पर submit करके ownership verify करे। इससे आपकी वेबसाइट/ब्लॉग Search Friendly बनेगी और साथ ही आपको अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के Search Traffic Statistics और Top Search Queries के बारे में information मिलती रहेगी। इसके साथ ही अपनी वेबसाइट/ब्लॉग का एक sitemap बनाए जिसे आप Google और Bing को submit कर सके।

5. High quality content लिखें

अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर अधिक से अधिक लाभदायक और high quality content को publish करे। आप जिस topic के बारे में लिख रहे है उसको अच्छे से describe करे और simple words में लिखे। इससे आपके Visitors लंबे time तक और ध्यान से आपकी जानकारी पढ़ेंगे। इससे आपकी वेबसाइट/ब्लॉग का ‘ Average Session Duration ‘ increase होगा जो search ranking को increase करता है।

6. Content unique होने का ध्यान रखें।

आपका लेख हमेशा unique होना चाहिए, मतलब किसी ओर वेबसाइट/ब्लॉग से चुराया हुआ नहीं होना चाहिए। वरना आपको दो problems का सामना करना पड़ सकता है। पहला problem है ‘ Copyright Claim ‘।

Copyright Claim का मतलब होता है, जब भी आप किसी ओर का content अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर copy करते है, तो उस वेबसाइट/ब्लॉग का owner इसके बारे में आपकी वेबसाइट/ब्लॉग के host को, search engine को और DCMA को complaint करा सकता है।

इससे आपकी वेबसाइट/ब्लॉग की ranking कम हो जाएगी और आपके host आपकी वेबसाइट/ब्लॉग को down भी कर सकता है। दूसरी problem है ‘ Copied Content ‘। हर एक search engine अपने search में double content को दिखाना पसंद नहीं करता। इसलिए जैसे ही आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर कोई copied content detect होगा तो आपकी search ranking कम हो जाएगी।

7. Backlinks का use करें

अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर Backlinks का use करें। Backlinks का मतलब है, अपनी किसी post के text में किसी और post को LINK करना।

8. अपना Content Social Sites पर publish करे

Social Sites पर अपनी posts को Publish करने से search engine visibility increase होती है और नए social visitor भी मिलते है। Social sites जैसे- Facebook, Twitter, Google Plus, Pinterest आदि पर अपनी ID बनाकर अपने post को publish करें।

Scroll to Top