मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो कैसे लगायें?

Mobile keyboard me photo kaise lagaye? बहुत से लोग अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर अपना फोटो लगाना पसंद करते है और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और स्टेप बाइ स्टेप जानेंगे कि Mobile keyboard me photo kaise lagaye? वैसे मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो सेट करना बहुत आसन काम है (mobile button par photo kaise lagaye)। इसमे आपको कोई ज्यदा म्हणत करने की जरूरत नहीं हैं, ये बस 1 मिनिट का काम हैं।

मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो कैसे लगाये?

आपको मैं यहा गूगल कीबोर्ड पर फोटो सेट करके दिखाऊंगा, आपको पता ही होगा कि Gboard गूगल का ही एक पॉपुलर app हैं जिसके 1 अरब से ज्यादा users हैं। गूगल अपने users को अक्सर सबसे बेहतर सुविधा देता हैं, यकीन मानिए आप फोटो सेट करके बहुत खुश हो जाएँगे क्योंकि app का performance भी लाजवाब हैं।

  • Mobile Kaypad Me Photo Kaise Lagaye?
  • gboard app download करो
  • Theme option पर क्लिक करें
  • icon दिखेगा उसपर क्लिक करें
  • Photo select करें
  • Photo को drag करें
  • Next बटन पर क्लिक करें
  • Brightness adjust करें
  • DONE बटन पर क्लिक करें

Google Keyboard (Gboard)

1. सबसे पहेले आपको प्ले स्टोर से gboard app download कर लेना है, अगर आपके मोबाइल में ये app पहले से है तो उसे अपडेट करें।

2. आपको मोबाइल screen पर Gboard app दिखेगा उसको open करें फिर वहां ” Theme ” option पर क्लिक करें।

मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो कैसे लगायें?

3. My themes के निचे ” + ” icon दिखेगा उसपर क्लिक करें और वो photo select करें जिसको आपको set करना है।

मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो कैसे लगायें?

4. Photo select करने के बाद आपको अपने फोटो को drag करके select करना है की फोटो का कौन सा हिस्सा आपको अपने कीबोर्ड पर दिखा है। Photo drag करके select करें फिर Next बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो कैसे लगायें?

5. अपनी सुविधा के अनुसार फोटो का brightness adjust करें फिर DONE बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो कैसे लगायें?

6. अब आखिर में ” Apply ” पर क्लिक करना है, अब आप चेक करें कि photo set हुआ है या नहीं?

मोबाइल कीबोर्ड पर अपना फोटो कैसे लगायें? Mobile keyboard me photo kaise lagaye? ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर कोई परेशानी आए तो comment करके जरूर पूछे।

Scroll to Top