नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपके लिए बहुत ही उपयोगी सुझाव साझा करने जा रहा हूं। जिससे आज आप सीखोगे कि ‘स्मार्ट कैसे बने’। क्या आपको कोई लड़की पसंद है, बस आपकी व्यक्तित्व उससे नहीं मिलती, या आप उसके जैसे स्मार्ट नहीं हो। बस ऐसे ही समस्या का प्रभावी समाधान आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ जिससे आप समझ पाओगे कि ‘स्मार्ट कैसे बन सकते है‘।
स्मार्ट लगने का ये मतलब नहीं होता कि आपने अच्छे कपड़े पहन लिए और हीरो जैसे स्टाइल मरने लग गये, स्मार्ट वही होते है जो अपने काम को smartly handle करे, जो अपने personality के लोगों का दिल जीते। अगर आपको सचमुच स्मार्ट बनना है तो कुछ चीज़े हमें अपने जिंदगी में उतारनी होगी। आइए इनके बारे में जानते है।
एक लड़की को जिंदगी में लाने के लिए, या फिर समाज और सम्मेलन में अपनी प्रतिष्ठा बनाने के लिए सबसे पहले जिस चीज की जरूरत पड़ती है वो है ‘Smartness’ फिर चाहे वो मानसिक रूप से हो या शारीरिक रूप से। स्मार्ट तो हर किसी को रहना ही पड़ता है, वरना आपका हाल भी राहुल गाँधी वाला होगा। और इसलिए आज हम ‘ स्मार्ट होने के उपाय ‘ आपके लिए लाए है।
तो, दोस्तों ध्यान से पढ़िए और इन्हें अपनी जिंदगी में लागू करो। बस देखते ही देखते आपकी व्यक्तित्व से जुड़ी सब समस्या सुलझ जाएगी। चलो फिर शुरू करते है।
स्मार्ट कैसे बने? स्मार्ट बनाने के तरीके क्या है?
1. परिपक्व व्यवहार या सोच – Mature Behavior And Thinking
दोस्तों, smartness की जरूरत हमें हमेशा ही पड़ती है, क्योंकि हम अपने जिंदगी को अच्छा करने में लगे रहते है और हमें इस बात से बहुत फर्क पड़ता है कि सामने वाला हमारे बारे में क्या सोच रहा है। इसलिए अगर हमारी सोच और व्यवहार स्मार्ट रहेगी तो हम किसी को भी इम्प्रेस कर सकते है, चाहे वो हमारे ऑफिस का बॉस हो या फिर दिल का बॉस। किसी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए भी स्मार्ट होना बहुत जरूरी है।
हर लड़की यही चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड या पति स्मार्ट हो। इसके लिए जरूरी है आपका चरित्र, व्यवहार और सोच स्मार्ट हो। अगर आज के समय में कोई व्यक्ति mature नहीं है तो जमाना हर समय उसका फायदा उठाने की कोशिश करता है। इसलिए अपने आपको स्मार्ट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- अपनी खुद की इज्जत (Respect) कैसे बनाए?
2. स्मार्ट लोग हमेशा अपडेट रहते है
दोस्तों, स्मार्ट बनने के लिए अपडेट रहना भी बहुत जरूरी होता है। वर्तमान समाचार, ज्ञान, दुनिया में क्या हो रहा है। जब ऐसा कुछ पूछा जाए तो आप हमेशा तैयार रहे बताने के लिए। ये आपकी smartness दिखाती है। इसकी वजह से आप ऑफिस में अपना प्रभाव बना सकते हो और तो और लड़की को भी इम्प्रेस कर सकते हो। और जिंदगी में आपको अच्छे दोस्तों का साथ भी मिलता है।
बस जरूरी है कि आप अपने आपको अपडेट रखें और स्मार्ट बने। Updated रहना वैसे भी बहुत जरूरी है। सोचिए कल कोई घटना हुई और आपको उस बारे में कुछ खबर ही नहीं है और अचानक आपके ऑफिस में बॉस ने पूछ लिया कि बताओ ‘ कल जो हुआ वो घटना हुआ या सही हुआ ‘ तब आपकी क्या इज्जत रह जाएगी, इसलिए हमेशा news और updates से जुड़े रहना चाहिए।
3. दिमाग से फैसला करें
दोस्तों, स्मार्ट दिमाग से ही बना जाता है। अगर आप हर काम सोच समझ के करोगे तो वो अच्छा होने लगता है और अगर कोई दिखने में लाख खूबसूरत क्यों न हो पर अगर काम उल्टा ही करता है तो कोई उसकी कद्र नहीं करता। Smartness और दिमाग का रिश्ता एक गाड़ी के दो चक्कों के जैसा है। दिमाग भगवान ने सबको दिया है बस उसको इस्तेमाल कैसे किया जाए वो हमारे ऊपर है।
ऑफिस में अपने काम से किसी को इम्प्रेस करना हो या लड़की को इम्प्रेस करना हो, तो दिमाग से सोच कर कुछ ऐसा impressive काम करे जो सबको अच्छा लगे और आपकी personality बनी रहे।
इसे भी पढ़ें- घबराहट कैसे दूर करे? घबराहट दूर करने के 5 आसान उपाय
4. Fit रहना जरूरी है
स्मार्ट बनने के लिए दिमाग जरूर है जैसा की आपने पढ़ा और समझा। उसी तरह दिमाग के साथ-साथ स्वास्थ्य भी fit हो तो दोगुना impression पड़ता है। अगर अपनी personality बनाए रखनी है तो अच्छे दिमाग के साथ अच्छी सेहत भी होनी चाहिए। सोचिये दोस्तों! अगर आप 4 लड़कियों के सामने से गुजरे और वो लड़कियां आपसे नजर न हटा पा रही हो तो कैसा लगेगा?
निश्चित रूप से अच्छा ही लगेगा। ऐसे में आपको कोई नाम मिल जाता है जैसे- Smarty, Hero etc. इसलिए आपका चेहरा कितनी भी अच्छा क्यों न हो, सेहत भी अच्छी ही तो आप दूसरों के लिए आकर्षक बन जाते है।
5. Dressing Sense सबसे जरूरी है
किसी personality को चार चाँद लगाने में जो चीज सबसे प्रभावी है वो है – ‘ Dressing Sense ‘ यानि की कपड़े पहनने की समझ। स्मार्ट रहने के लिए हमे अपने dressing sense का भी ख्याल रखना पड़ता है। ऑफिस में किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए, पार्टी में किस तरह के कपड़े पहननी चाहिए इस चीज की समझ होनी चाहिए और हमे इनका ध्यान भी रखना चाहिए।
क्योंकि अगर कोई भी अंजान व्यक्ति आपको देखेगा तो सबसे पहले आपके कपड़े, जूते, मोबाइल को ही देखेगा। आज कल यह देख कर दूसरा व्यक्ति हमारे बारे में अपनी सोच बनाने लगता है। जरूरी है कि यह छोटी-छोटी चीजें tip-top रहे, क्योंकि first impression is last impression, आपने सुना ही होगा।
और अगर किसी लड़की को इम्प्रेस करना हो तो ये चीजें तो tip-top होनी ही चाहिए साथ में perfume का इस्तेमाल तो ज्यादा बेहतर होगा जैसे- सोने पे सुहागा।
ये भी जाने- बहादुर कैसे बने? होशियार कैसे बने?
6. स्मार्ट बनने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा स्माइल करते रहे
स्मार्ट लुक को निखारने के लिए अगर आप खुश रहेंगे तो आस-पास का माहौल अपने आप खुशनुमा बन जाएगा। इसलिए, हमेशा खुश रहे और दूसरों को भी खुश रखे। स्माइल करते रहिए। यकीन मानिये आप मुस्कुराते हुए बेहद खूबसूरत और स्मार्ट लगते है।
7. अच्छे friend circle में रहे
अच्छे friend circle या हमेशा समझदार लोगों के साथ रहे। हम काफ़ी बार बेवकुफो के साथ रहकर अपने आपको स्मार्ट समझने लगते है। जब हम अपने से ज़्यादा समझदार लोगों के साथ होते है तब हमें असलियत पता चलती है कि हम कितने बेवकूफ़ थे।
कहने का मतलब ये है कि अगर आप बेवकुफो के साथ रहेंगे तो आप उनकी नज़र में स्मार्ट कहलाएँगे पर जो समझदार है वो आपको बेवकूफ़ कहेंगे। इसलिए अच्छे friend circle में रहे।
8. इंटरनेट का अच्छा इस्तेमाल करे
कई बार हम अपने समय इंटरनेट पर, चाटिंग, social sites, फेसबुक पर बर्बाद कर देते है। जितना समय आप ऐसी चीज़ो में बर्बाद करोगे उतना ही आपकी सोच और ज्ञान कमजोर होती चली जाएगी। इंटरनेट ज्ञान का सागर है, तो क्यूँ न कुछ सिखा जाए।
इसे भी पढ़ें- हमेशा खुश रहना है तो आजमाए ये 13 उपाय
9. किताबें पढ़े
हमारी दुनिया सिर्फ़ friend circle, फेसबुक, whatsapp पर ही सीमित हो गई है। ऐसे में दुनिया में क्या हो रहा है हमें कुछ नहीं पता। बेहतर होगा कि आप नयी-नयी किताबें पढ़े और अखबार पढ़े। इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और आप स्मार्ट लोगों में भी गिने जाओगे।
10. नयी चीजें करे
जिंदगी सीखने का ही तो नाम है, जब तक हम जिंदा है तब तक कुछ न कुछ सीखते रहते है। पर सीखना और उसमें एक्सपर्ट होना बहुत अलग चीज़ है। हर काम को पूरे इंटेरेस्ट के साथ सिखे। जब आप उस काम में एक्सपर्ट हो जाएँगे तब आप खुद बा खुद लोगों में लोकप्रिय हो जाओगे।
11. जो भी आप सीखे उसे लिख ले
आपने जो भी सीखा है उसे लिख ले, ऐसा करने से आपको वो चीज़ हमेशा याद रहेगी और आप दूसरों को भी वो चीज़ आसानी से बता सकोगे। जिसकी वजह से आपकी communication skill भी improve होगी और आप स्मार्ट लोगों में गिने जाओगे।
12. नये लोगों से मिले
हमेशा नए दोस्त बनाए, नये लोगों से मिले। ऐसा करने से आपको लोगों को समझने का तजुर्बा होगा। लोगों के व्यवहार और चरित्र को समझना भी एक कला है। अगर आप इस कला को सिख गये तो आप किसी को भी पहली मुलाकात में इंप्रेस कर सकते हो।
13. लाइफ में अनुशासन होना जरूरी है
हर चीज़ को उसके सही समय में करे। छोटी-छोटी चीज़ो को avoid न करे। जैसे हम खाने के मामले में कभी-कभी लापरवाह हो जाते है, समय पर खाते नही। जब आप अपने लाइफ में अनुशासन लाएँगें तब आपको हर चीज़ के लिए समय निकालने में आसानी होगी। ये बहुत जरूरी भी है स्मार्ट बनाने के लिए, क्योंकि स्मार्ट लोग अपने काम को smartly इसलिए कर पाते है क्योंकि वो हर काम को समय पर करते है।
14. रोजाना एक्सर्साइज करे
रोजाना एक्सर्साइज़ करना भी एक स्मार्ट व्यक्ति की पहचान है। आप किसी भी तरह का एक्सर्साइज़ रोज करे। एक्सर्साइज करने से हमारा शरीर और मन दोनो ही active रहते है, और शरीर ही हमें स्मार्ट बनाती है।