Selfie फोटो लेने वाला 7 बेहतरीन App

खुद की तस्वीर लेने को ही selfie कहते है। यह आज कल विशेष कर युवाओं मेँ बहुत ही लोकप्रिय है। आज कल प्रायः हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है जिसके front camera से सेल्फी लिया जाता है।

परंतु मात्र स्मार्टफोन के कैमरे से लिया गया सेल्फी उतना आकर्षक नहीं दिखाई पड़ता है। जिसके लिए कई प्रकार के एप्स विकसित किये गये है जिसके सहारे आप अपनी सेल्फी आसानी से ले सकते है और इन्हें आकर्षक भी बना सकते है। ये है सेल्फी को आकर्षक बनाने वाले अप्स (Sundar selfie lene wala app filter ke sath)-

Selfie फोटो लेने वाला 7 बेहतरीन App

Pocketbooth

इस एप्प की कीमत 10 रूपये है। यह आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज फोन पर काम करता है। यह आपको उसी अंदाज में सेल्फी लेने की सुविधा देता है, जैसे की पारंपरिक फोटो बूथ पर फोटो लिया गया हो। इस एप्प की मदद से आप चार फोटोज को एक साथ लेकर एक फोटो स्ट्रिप तैयार कर सकते है। आप फोटो में effects डाल सकते है और बार्डर स्टाइल बादल सकते है।

SmartSelfie

यह एप्प सिर्फ एंड्रॉयड devices पर काम करता है। यह सेल्फीज के लिए वॉइस गाइडेड एप्प है। इसमें आपको कोई बटन दबाने की जरूरत नहीं है। आपको बस दिशा-निर्देशों के अनुरूप फोन को व्यवस्थित करना है और एप्प अपने-आप फोटो शूट कर लेगा।

Perfect365

यह एप्प आईओएस, विंडोज फोन और एंड्रॉयड डिवाइसेज पर काम करता है। इस एप्प से आप सेल्फी ले सकते है और बिल्ट इन मेकअप टूल्स से फोटो की क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं। यह एप्प फेशियल पॉइंट्स को पहचान कर इमेज में सुधार कर सकता है।

  • Jio Caller Tune कैसे हटाएं?

Facetune

यह एप्प आईओएस और एंड्रॉयड पर काम करता है। इसकी कीमत 65 रूपये है। यह सेल्फी फोटो को बेस्ट बनाने का प्रयास करता है। आप स्माइल्स, दांतों की चमक, स्किन टोन, बाल और मेकअप को भी फिक्स कर सकते हैं। आप चाहें तो फोटो में लाइट इफेक्ट्स, डेप्थ ऑफ फील्ड और फ्रेम्स भी डाल सकते है। फोटो की क्वालिटी में सुधार करने के लिए यह एप्प वाकई कमाल का है।

CamMe

यह एप्प खासतौर पर IOS devices के लिए बनाया गया है। यह फ्री एप्प आपके iPhone के कैमरा शटर को कंट्रोल करने के लिए जेस्चर्स का इस्तेमाल करता है। फोन को एक निश्चित दूरी पर रखें और एक हैंड जेस्टर बनाएँ ताकि एप्प तुरंत सेल्फी फोटोग्राफ ले सके।

Frontback

फ्रंट बैक एक शानदार सेल्फी एप्प है। यह आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए काम करता है। यह फ्रंट और रेयर, दोनों कैमरों के इस्तेमाल से फोटो लेता है और एक सिंगल इमेज तैयार करता है। यह आपकी इमेज को एक नया लुक देता है। यह आपकी इमेज को एक लुक देता है और यह भी याद रखता है की फोटो कहाँ पर लिया गया था।

Shots

शॉट्स एक सोशल नेटवर्क है। यह उन लोगों के लिए शानदार जगह है, जिन्हें सेल्फी लेना पसंद है। यह कुछ-कुछ इंस्टाग्राम की तरह काम करता है। आप सेल्फी लेने के बाद यहाँ पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और प्राइवेट मैसेज भी भेज सकते है। यह एप्प आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेज पर काम करता है।

Scroll to Top