ऑनलाइन सिम कार्ड कैसे खरीदें? How to buy new sim card online?

Online SIM Card Kaise Kharide?

अगर आप चाहते हैं कि आप घर बैठे रहे और आप घर बैठे ही एक नया सिम कार्ड मंगा ले तो यह बहुत ही आसान हो गया है। कई बार क्या होता है कि हमारा सिम कार्ड टूट जाता है या हमें कोई नया सिम कार्ड लेना पड़ता है तो हमें घर से बाहर निकलना पड़ता है ऐसे में हमें document को लेकर किसी दुकान पर जाते हैं और उससे एक नया सिम कार्ड खरीदते हैं। ऐसे में हमारा बहुत सारा समय ऐसे ही कामों में चला जाता है और हम बाकी काम नहीं कर पाते हैं।

इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग ऑनलाइन सिम कार्ड अपने मोबाइल से आधे घंटे के अंदर ही खरीद सकते हैं (Online internet se sim kard kaise order kare?)।

दोस्तों इस विधि से आप कोई भी सिम जैसे कि वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल या जिओ को खरीद सकते हैं और साथ ही अपने मनपसंद नंबर का भी चुनाव कर सकते हैं।

अगर आप अपने मोबाइल नंबर को किसी दूसरे कंपनी में port करना चाहते हैं तो भी आप इस विधि से घर बैठे आधे घंटे के अंदर अपने सिम कार्ड के मोबाइल नंबर को port करा सकते हैं।

ऑनलाइन सिम कार्ड कैसे खरीदें? How to buy new sim card online?

सबसे पहेल आपको 10digi.com में जाने है।

ऑनलाइन सिम कार्ड कैसे खरीदें? How to buy new sim card online?

इसके बाद आपको अपनी city को select करना है। आपको बता दें कि इसमें सिम कार्ड ऑनलाइन डिलीवरी कुछ ही शहरों में होती है जैसे कि फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता और यह जो सुविधा है कुछ समय बाद आपके भी शहर में उपलब्ध हो जाएगी

अगर आप इन शहरों में से किसी भी एक शहर में है तो आप अपने शहर को सेलेक्ट करिए और उसके बाद आपके सामने फिर कुछ ऐसा interface खुलकर आ जाएगा।

ऑनलाइन सिम कार्ड कैसे खरीदें? How to buy new sim card online?

इसके बाद सिम कार्ड को लेना बहुत ही आसान है इसमें आपको डिसाइड करना है कि आपको कौन सा सिम कार्ड लेना है जैसे कि आपको प्रीपेड सिम कार्ड लेना चाहते हैं, पोस्टपेड सिम कार्ड लेना चाहते हैं या अपने सिम कार्ड को पोर्ट कराना चाहते हैं या आप फैंसी नंबर लेना चाहते हैं जो भी लेना चाहते हैं उस पर आप सलेक्ट करेंगे।

उसके बाद आपको उसमें प्लान सिलेक्ट करना होता है कि आप शुरू में कौन सा प्लान लेना चाहते हैं।

प्लान सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपना पूरा डिटेल्स फिल अप करना होता है जैसे कि अपना नाम, पता और एक मोबाइल नंबर देना होता है और उस पर एक otp आएगा उसको उसमें सबमिट कर देना होता है उसके बाद अब आपको एक केवाईसी प्रूफ देना होता है जैसे कि आप आधार कार्ड दे सकते हैं इतना करने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है।

प्रूफ को सबमिट करने के बाद आपको एक समय का चुनाव करना होता है की एजेंट कब आपके पास आएगा और आपकी सिम कार्ड को डिलीवर करके केवाईसी कंपलीट करेगा इतना करने के बाद आपका सिम कार्ड आपको तुरंत आधे घंटे के अंदर ही प्राप्त हो जाएगा।

इसमें समय-समय पर आफर भी चलते रहते हैं और आप चाहे तो इसके साइट पर जाकर आप ऑफर चेक कर सकते हैं।

सिम कार्ड पोर्ट कैसे कराएं?

अगर आप अपने सिम कार्ड को किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आपका सिम कार्ड 3 महीने के अंदर पोर्ट करा हुआ नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने सिम कार्ड को आधे घंटे के अंदर घर बैठे ही पोर्ट करा सकते हैं।

तो कैसा लगा दोस्तों आज का यह मेरा पोस्ट आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइएगा और आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Scroll to Top