चाहे आप कितना ही अपने बॉयफ्रेंड से love करती हो, मगर कुछ बातें ऐसी हैं जो आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करना सही नहीं है. सारे बॉयफ्रेंड एक जैसे नहीं होते. अपने रिश्ते को बचाने के लिए बातें छिपानी पड़े तो ज़रूर छिपाएं, ये आपके रिश्ते को मजबूत करेगा.
ये बातें अपने बॉयफ्रेंड से भूल कर भी न बताए
1. अपनी सहेली की बातें
अपनी सहेली के बातों को अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर न करे, इससे आप अपनी सहेली का भरोसा तोड़ देंगी और आपका बॉयफ्रेंड भी आपकी बातों में दिलचस्पी नहीं लेगा. बेहतर होगा कि आप अपनी सहेली से की गई बातों को, कोई secret topic को अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर न करे.
2. अपना बिता हुआ कल
आपके साथ जो बीत गया उसे भुलाने में ही भलाई है, उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ share न करे. क्योंकि आपका बॉयफ्रेंड कितना भी प्यारा को उसे past के बारे में ज्यादा न बताए. अगर आप अतीत में किसी रिश्ते में रही हों तो खुल कर सारी बातें न बताएं, जैसे – मेरा पहला बॉयफ्रेंड बड़ा ही smart, beautiful था, मुझे वहां ले गाया था, ये करता था, वो करता था, मुझे gifts में ये सब दिया आदि.
ऐसा न करे बस अपने बॉयफ्रेंड से ये कहें कि आप पहले रिश्ते में थे पर वो रिश्ता ज्यादा नहीं चला. अपने पिछले रिश्ते के बारे में छिपाना भी गलत है. तो जो भी आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करे, जरा सोच समझ कर शेयर करे.
3. अपना पासवर्ड
आज कल हम कई social networking से जुड़े हुए हैं, call से ज्यादा मैसेज में बात होती है. अगर आपका बॉयफ्रेंड आपका पासवर्ड माँगे तो न दें. बेहतर होगा की आप अपने बॉयफ्रेंड को ये सब secrete बातें न बताएं. क्योंकि social networking में बॉयफ्रेंड के अलावा आप अपने कई दोस्तों से बात करते हो.
आपका बॉयफ्रेंड ये जानने की कोशिश ज़रूर करेगा कि आप किन-किन लोगों से बात करते हो और आपसे password ज़रूर माँगेगा.
4. परिवार की बातें
कभी भी आप अपने परिवार की बातें, बुराइयाँ अपने बॉयफ्रेंड को न बताएं क्योंकि जिसने आपको पाल-पोस कर बड़ा किया उनके बारे में गलत कहना सही नहीं. ऐसा करने से आप अपने रिश्ते को कमजोर करेंगे.
5. बॉयफ्रेंड की कमियां
अपने बॉयफ्रेंड की कमियों के बारे में उन्हें न बताएं, न ही अपने दोस्तों से अपने बॉयफ्रेंड की बुराई करे. ऐसा करने से आपका रिश्ता कमजोर पड़ जाएगा और रिश्ता टूट भी सकता है.
thank u
Thanks for your feedback, stay in touch