हर लड़की के सपनों में एक राजकुमार होता है, अपने प्रेमी में वो अपने राजकुमार की तस्वीर को खोजने लगती है, जिसके वो सपने देखा करती थी लेकिन उसके व्यक्तित्व के कई अनजान पहलू होते है जो लड़कियों के सपनों से ज्यादा ज़रुरी होती है.
लड़कों का व्यवहार और उनके सोच का तरीका बिलकुल अलग होता है. इसलिए आपको अपने दोस्तों से इस बात की उम्मीद नहीं करनी चाहिए की वो बिलकुल बदल के आपकी तरह हो जाए. आपको उसे बदलने की कोशिश कभी नहीं करी चाहिए.
प्यार की कुछ जरूरी बातें
1. अपने रिश्ते हो समझे
प्यार की पहली नजर को हर किसी ने महसूस किया होगा, ये एक ऐसी एहसास है जब आपके लिए आपका दोस्त पहली प्राथमिकता होता है. ऐसे में आपसे मिलने के लिए समय से पहले पहुँचना और घंटो इंतजार करना प्यार का एक हिस्सा होता है.
समय बीतने पर जब उम्मीद खत्म हो जाता है तब उम्मीदें कम कर देना चाहिए कि हर रोज वो एक प्रेम पत्र और गुलाब का फूल आपके दरवाज़े पर रख के जाएगा, या फिर आपसे पहले की तरह घंटो फ़ोन में बातें किया करेगा.
अगर वो 2-3 दिन तक आपको फ़ोन नहीं करता, तो अपना गुस्सा जताते समय ये कहना न भूले कि आप किस वजह से उनसे नाराज़ है. उसी तरह आपकी भी कुछ बातें उनकी feeling के बारे में पूछ सकती है.
2. भावनाओं को शब्दों से तोला नहीं जाता
तारीफ सुनना हर इंसान को अच्छा लगता है, लेकिन लड़कियों में स्पष्टता लड़कों से ज्यादा होती है. हो सकता है कि वो आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह नहीं उतर पाए. या अपनी भावनाओं को शब्दों में न बता पाए. आपके किसी gift पर thank you word की उम्मीद करने के बजाय उसकी आँखों में झलकती ख़ुशी को देखिये.
3. लड़कों की उम्मीदें अलग होती है
प्यार को हमारे पूर्वजों ने भी पवित्र माना है, शारीरिक आकर्षण तो प्राकृतिक लक्षण है, जिससे कोई भी बच नहीं सकता. हमारे समाज में नियमों को संस्कार का रूप दिया है, जिससे कई बार युवा स्वीकार करने से मना कर देता है, इसका मतलब ये नहीं कि वो सिर्फ शारीरिक आकर्षण से जुड़ा है.
लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है?
अगर आप इन नियमों को follow करना चाहते हैं तो आप पर निर्भर करता है कि गुस्सा होना या उसका अनादर करने की बजाय प्यार से समझा पाती है या नहीं. शारीरिक आकर्षण से अलग ओर भी चीजें जरूरी होती है वो है ‘स्पर्श’ जो उसे लगाव का एहसास करायेगा.
4. हर रूप में लड़कियाँ एक सी है
हर रूप में लड़कियाँ एक सी होती है चाहे वो गर्लफ्रेंड हो, बहन हो, पत्नी हो. ऐसे ही कुछ सोच होते है लड़कों के, वो उसमे हर रूप को खोजने की कोशिश करता है. आप अपने हर रूप को उसके सामने कितना पूरा कर पाती है ये आप पर निर्भर करता है.
उसकी छोटी-छोटी ज़रूरतों को पूरा करना, निराशा के समय में हौसला दिखा कर, खुशी के समय प्रतिभागी बन कर आप लड़की के हर रूप को पूरा कर सकती है.
एकतरफ़ा प्यार क्या है? इससे कैसे बहार निकले?
5. अपनी नाराज़गी को जल्दी जाहिर न करें
लड़कियाँ अपनी सारी भावनाओं को दूसरों के सामने बड़ी आसानी से जाहिर कर देती है. अगर उन्हें किसी बात को लेकर नाराज़गी है तो वो उसे सब के सामने जाहिर कर देती है. लड़के इस केस में काफी सब्र और गंभीर होता है.
लड़कों को छोटी-छोटी बातों को लेकर अनावश्यक बहस या रोक-टोक करने की trend नहीं पाई जाती है, कई बार ऐसा भी होता है कि किसी छोटी सी बात पर या बेवजह भी लड़कों को बहुत गुस्सा आता है और ऐसी स्तिथि में आपसी रिश्तों में दरार पड़ने तक की नौबत आ जाती है.
अगर आप दोनों के रिश्तों में कभी ऐसी स्तिथि आए तो उसे सुलझाने में आपकी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. इसलिए जिस समय आपके साथी को गुस्सा आ रहा हो तो उस समय आप उसे कुछ न कहे. बाद में उनका गुस्सा शांत हो जाए तब उनको प्यार से समझाए कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
लड़के अपने बारे में खुद कुछ भी बताने के बजाय अपने साथी से यही उम्मीद करते है कि वो खुद ही उनके मूड और उसके पसंद या नापसंद के बारे में खुद समझकर हमेशा उसी के पक्ष में व्यवहार करे. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने साथी को गुस्सा होने का मौका ही न दें. इस तरह अगर आप अपने साथी को समझने की कोशिश करेंगी तो निश्चित रूप से आपका रिश्ता मजबूत और मीठा बना रहेगा.
अगर आपको हमारी ये लेख अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करना. THANKS