लड़कियां धोखा क्यों देती है? 17 वजह

आज का हमारा आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिनका दिल टूट चूका है जिसे किसी लड़की ने धोखा दिया है और उनके मन में या सवाल है कि लड़कियां धोखा क्यों देती है? Ladki dhokha kyo deti hai? आज के समय में कोई भी चीज स्थिर नहीं, फिर चाहे वो कोई रिश्ता ही क्यो न हो. ऐसे में किसी भी चीज की कल्पना करना ही बेवकूफी है, जिससे लोग हर चीज से जल्दी ही उब जाते हैं. यही बात लड़कियों पे भी लागू होती है. लड़कियां स्वभाव से ही चंचल होती है.

उन्हे नयी चीजें हमेशा अपने और आकर्षित करती है. अपने स्वभाव के चलते लड़कियां धोखा देने से भी पीछे नहीं रहती. हमेशा से ही हर काम में लड़की को ज़्यादा दोषी माना जाता है. लेकिन लड़कों को धोखा देने के पीछे भी कई कारण छिपे होते है. आइए जाने आख़िर लड़कियां धोखा क्यों देती है??

लड़कियां धोखा क्यों देती है? Ladkiya dhokha kyu deti hai?

1. आपने Career को ज्यादा Importance देना

Ladki dhokha kyu deti hai? आज के समय में लड़कियां बहुत महत्वाकांक्षी हो गई है, जिससे वह अपने प्यार और अपने निजी जीवन से ज़्यादा अपने carrier को महत्व देती है. ठीक ऐसे ही लड़के भी अपने शादी से ज़्यादा अपने carrier को high importance देने लगता है, ऐसे में लड़कियां भी अपने साथी को छोड़ने में बहुत ज़्यादा नहीं सोचती.

2. जब उनका बॉयफ्रेंड उन्हें महत्व नहीं देता

लड़कियां धोखा क्यों देती है? इसलिए क्लयूंकि ड़कियों की पसंद बदल गई है. कभी वे carrier को ज़्यादा importance देती है तो कभी किसी ओर चीज़ को. लेकिन जब लड़के अपनी साथी को महत्व देने की बजाय किसी दूसरे पर ज़्यादा ध्यान देने लगते है, तो लड़कियां ऐसे में अपने साथी को जल्दी छोड़ देती है.

3. ब्रेकअप करने का ट्रेंड

आज के दौर में हर कोई कुछ नया try करने पर तुला हुआ है. यही बात लड़के और लड़की के रिश्ते पर भी लागू होती है. आज जल्दी-जल्दी ब्रेकअप करने के ट्रेंड के चलते लड़के के साथ-साथ लड़कियां भी अपने साथी बदलने में अपनी शान समझती है.

4. S*xually कमजोर होने कि वजह से

कई बार boring के चलते भी लड़कियां अपने साथी को जल्दी ही छोड़ देती है या फिर उनका साथी s*xtually कमजोर है तो भी वे उसे धोखा देने में पीछे नहीं हटती.

5. व्यवहार खराब होने कि वजह से

ऐसा नहीं है लड़कों को धोखा देना लड़कियों की आदत है, बल्कि कई बार लड़कियों को अपने साथी का बर्ताव खराब लगने लगता है या फिर वे एक ही साथी के साथ लम्बे समय तक रहते रहते बोर हो जाती है, जिससे अपने जिंदगी में नयापन लाने के लिए वह अपने प्यार को धोखा देने लगती है.

6. देखभाल न करने कि वजह से

कई बार लड़कियां ऐसे साथी बनती है जो उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा करे और उनकी पसंद नापसंद का खास ख्याल करे. लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो वो तुरंत अपना साथी बदल लेती है.

7. पैसा ही सब कुछ है

लड़कियां ऐसे लोगो को ज्यादा पसंद करती है, जिनके पास पैसे की कोई कमी न हो. या फिर उनके उपर पैसा खर्च करने में कोई कंजूसी न बरते.

8. S*xually खुश न कर पाना

कभी-कभी लड़कियां अपने साथी से s*xtually खुश नहीं रहती या फिर उनके साथी में कोई से-क्स संबंधित बीमारी होता है. जिससे वे अपने साथी को धोखा देने लगती है. इतना ही नहीं अपने साथी से संतुष्ट न होने पर भी लड़कियां अपने साथी को धोखा देने लगती है.

9. किसी दुसरे लड़के के तरफ आकर्षित हो जाना

कई बार किसी और लड़के की कुछ आदत जैसे – बातें या चीजें लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने लगती है, ऐसे में वो अपने साथी से ऐसा उम्मीद करने लगती है और यह सब न मिलने पर लड़कियां लड़कों को धोखा देने लगती है.

10. वो कुछ नया करना चाहती है

लड़कियां हमेशा कुछ नया करना चाहती हैं और ऐसी स्तिथि में वो किसी ओर के संपर्क में आने लगती है जो उन्हें कुछ नया करने के लिए मदद करता है या फिर प्रेरणा देता है. इसलिए आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो आप भी उनकी नई-नई आदतों का ध्यान रखें.

11. अपनी bore life से बचना चाहती है

हर लड़की चाहती है कि जिसके साथ वो रिश्ते में है वो समय पर किसी न किसी बहाने से मनोरंजन करता रहे. इसका मतलब ये नहीं कि हम non-sense activity करने लगे. इसके लिए हम छोटे-छोटे surprises पेश कर सकते हैं जैसे छोटे-छोटे gifts, treat और sweets.

12. Social Status को बढ़ाना चाहती है

लड़कियों में दिखावा सबसे ज्यादा होता है. वो जो वो हैं उससे ज्यादा दिखना चाहती है और उस दिखावे का आप भी एक हिस्सा होते है. तो हमे अपनी girlfriend से मिलने और outing करने से पहले अपने dress और accessories को ready रखना चाहिए, ताकि आपकी appearance उनके दिमाग में एक low level sound न करे.

13. हर समय जिंदगी में उत्साह चाहती है

लड़कियों की फितरत होती है, उन्हें अपने खुशी और उत्साह में कमी बर्दाश्त नहीं होती. इसलिए हमे हर वक्त अपनी समस्याओं का जिक्र नहीं करना चाहिए बल्कि ये दिखाना चाहिए कि वो अपनी girlfriend के साथ सबसे ज्यादा खुश है.

14. बदला लेना चाहती है

जिससे आप प्यार करते हैं अगर वो कुछ छिपाती है तो समझ लीजिए कि वो खतरे की घंटी है. कभी-कभी अपने EX से बदला लेने के लिए आपके ज्यादा करीब आ जाती हैं लड़कियां. अगर ऐसा महसूस होने लगे तो आपको तुरंत से ओर ज्यादा देखभाल करना और प्यार करना शुरु कर देना चाहिए.

15. हमेशा बेहतर की तलाश करती है

ये एक कड़वा सच है जो हमेशा हमारे दिमाग में चलता रहता है कि कहीं कोई ओर हमसे बेहतर न मिल जाए. इसके लिए बस एक ही उपाय है कि आप खुद इतनी देखभाल और प्यार करें कि कोई आप से ज्यादा न कर पाए और हमेशा ये दिखाते रहें कि आपकी जिंदगी में आपकी girlfriend बहुत खास है.

16. भावनात्मक रूप से लेती है फैसले

लड़कियां भावुक होती है. ये तो हम सभी जानते हैं, इसलिए कभी भी जब वो भावुक होती है तो उसके साथ खड़े रहने का एहसान जरुर करते रहें और साथ ही आप भी भावुक दिखने की कोशिश जरुर करें.

17. हमेशा अपने साथी को अपनी असफलता के लिए जिम्मेदार ठहरती है

लड़कियों की ये आदत बड़ी अजीब होती है लेकिन क्या करें ख्याल भी तो हमे ही रखना पड़ेगा. हमेशा वो अपनी असफलता यानि अपने failure के लिए आपको जिम्मेदार ठहरती रहती है. ऐसे में इस बात को उम्मीद करने में कोई देर न करें कि हां थोड़ी आप की भी गलती है. अगर आप ऐसा करते हैं तो अंदर ही अंदर आप उसको ओर ज्यादा करीब ला रहें हैं.

इस तरह से लड़कियों का लड़कों को धोखा देना एक trend से बना जा रहा है. एक जमाना था जब लड़के ही लड़कियों को धोखा दे सकते थे और लड़कियां सिर्फ़ दुख जताने के सिवाए कुछ कर नहीं पति थी. लेकिन आज लड़कियां भी अपनी आजादी, अपनी खुशी के लिए धोखा देती है. ऐसे में अपनी आजादी को छीनने के डर से भी लड़की का प्यार में धोखा और लड़कों को धोखा देने का चलन हो गया.

ऊपर दिया गए सभी points को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि लड़कियां धोखा क्यों देती है? और इसकी वजह क्या है? अगर आपको किसी लड़की ने धोखा दिया है तो निचे दिए गए comment box के जरिये हमें बताये क्यूंकि बातें share करने से दिल को सुकून मिलता है. अपना ख्याल रखें और खुश रहें

Scroll to Top