Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

Google Admob क्या है? Admob se paise kaise kamaye? आज का आर्टिकल इसी Admob से जुड़े आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए लिखा गया है। अगर आप Google Admob के बारे में जानना चाहते हो तो आप ये भी जरुर जानना चाहोगे कि Admob के जरिए कैसे earning की जा सकती है? Admob […]

Google Admob क्या है? Admob se paise kaise kamaye? आज का आर्टिकल इसी Admob से जुड़े आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए लिखा गया है। अगर आप Google Admob के बारे में जानना चाहते हो तो आप ये भी जरुर जानना चाहोगे कि Admob के जरिए कैसे earning की जा सकती है?

Admob के जरिए आप बहुत अच्छी earning कर सकते हो पर आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि Google Admob होता क्या है?

Google Admob क्या है?

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?
Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

Google Admob के नाम से ही पता चलता है कि ये एक Google का ही service है। Google का इस्तेमाल आप कुछ खोजने के लिए जरुर करते होंगे, अगर आपको किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो आप Google में कुछ लिख के search करते हो।

Google हमें हमारे सभी सवालों के जवाब देता है, इसके साथ हम google के जरिए पैसे भी कम सकते है। Google के जरिए पैसे कमाने का 3 तरीके है –

  1. Youtube
  2. Blogging
  3. Mobile Application

इन तीनों में से अगर आप एक चीज के बारे में भी knowledge रखते हो तो आप Google के जरिए घर बैठे अच्छी earning कर सकते हो।

Youtube में आपने बहुत से video देखे होंगे, कभी आपने गौर किया है कि जब video start होती है तो उस video में advertisement (विज्ञापन) दिखाई जाती है। ये विज्ञापन Google के तरफ से ही दी जाती है।

आपने बहुत से website में भी देखा होगा कि उनमें भी विज्ञापन दिखाए जाते है, और ये विज्ञापन भी google के तरफ से ही दिखाई जाती है।

और रही बात application की तो अगर आप अपने mobile में कोई app install करते हो तो उसमे में भी विज्ञापन दिख ही जाती है, और ये विज्ञापन भी Google के तरफ से ही दिखाई जाती है।

Overall google के जरिए आपको earning करनी है तो आपके पास एक website, youtube channel या फिर अपना खुद का एक mobile application होना चाहिए।

Mobile application में जितने भी advertisement दिखाई देते है वो Admob की वजह से ही होता है। Admob mobile application में विज्ञापन दिखने का काम करती है। मान लीजिए कि आपने अपना खुद का एक mobile application बना लिया है तो आप अपने उस application में Admob के जरिए ad लगा सकते हो। और जब कोई आपके application को अपने mobile में install करेगा तो उन्हें application के जरिए विज्ञापन दिखाया जायेगा।।

Application में विज्ञापन दिखेंगी तो उस पर click भी होंगे और click होने पर आपकी earning भी होगी। अब सवाल ये आता है कि खुद का application कैसे बनाया जाए और Admob में registration कैसे करे? तो चलिए सबसे पहले जानते है कि Admob में registration कैसे करे?

Google Admob में registration कैसे करे?

Google Admob में registration करना बहुत ही आसन है, आपको registration करते ही approval मिल जाती है। और आप एक मिनट में ही अपने Admob के विज्ञापन अपने application में लगा सकते हो। अगर आप admob में registration करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप को follow करे।

स्टेप – 1

Google admob में registration करने के लिए आपके पास gmail id और password होना चाहिए। अगर आपके पास gmail id और password है तो आप बहुत ही आसानी से Admob में registration कर सकते हो, और अगर नहीं है तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को read करके सबसे पहले अपना gmail account बना लीजिए।

सबसे पहले https://admob.google.com/home/ website पर जाए और Sign up पर क्लिक करे।

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

Sign up पर क्लिक करने के बाद आपको अपने gmail id और password के जरिये Sign up करना होगा।

स्टेप – 2

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

1. Country or territory – यहाँ आपको अपने state का नाम select करना है।
2. Time Zone – अपने state का time zone select करे, जैसा कि आप ऊपर दिए गए image में देख सकते हो कि मैंने Kolkata select किया है। मैं India में रहता हूं तो मेरा time zone Kolkata है। अगर आप भी India में रहते हो तो आपको यहाँ Kolkata select करना है।
3. Billing currency – यहाँ आपको US Dollar select करना है।

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

4. Terms and conditions को check mark करे।
5. CREATE ADMOB ACCOUNT पर click करे।

स्टेप – 3

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

1. Sabhi option में NO select करे।
2. NEXT: VERIFY YOUR ACCOUNT पर click करे।

स्टेप – 4

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

1. अपना mobile number डाले। आप जो भी अपना mobile number डालोगे उसके आगे country code भी लगाये।
2. Text message select करे।
3. CONTINUE पर क्लिक करे।

स्टेप – 5

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

1. आपने अपना जो mobile number दिया था उसमे एक PIN आएगा। आप अपने mobile के massage check करे और message में दिए गए PIN को डाले।
2. VERIFY पर क्लिक करे।

स्टेप – 6

Google Admob क्या है? इसके जरिए Earning कैसे करें?

बस इतना करते ही आपका Admob registration complete हो जायेगा। CONTINUE TO ADMOB पर क्लिक करे। अब आप अपने ADMOB home में जा कर विज्ञापन code generate कर सकते हो और उस code को अपने application में लगा कर earning सकते हो।

तो friends अब आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि Admob में account बनाना कितना आसान है। पर आपके मन में एक doubt जरुर आता होगा कि Admob में account तो बना लिया अब application कैसे बनाये? तो चलिए हम आपके इस doubt को भी clear कर देते है।

खुद का Mobile Application कैसे बनाये?

Mobile application बनाना बहुत ही आसन है। आप जैसा चाहते हो वैसा आप अपना खुद का application बना सकते हो। वैसे mobile application बनाने के लिए एक software की जरुरत होती है, और software के जरिए application बनाने के लिए HTML, Javascript और programming की भी knowledge होनी जरूरी है।

पर आपको tension लेने की जरुरत नहीं क्योंकि online बहुत से ऐसे website है जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपना खुद का application बना सकते हो। मैं भी online website के जरिये ही app बनाता हूँ। मैं जिस website के जरिये app बनाता हु उसका नाम है gold.appybuilder.com

इस website के जरिए आप बहुत ही अच्छा app बना सकते हो वो भी free में। बस आपको इस website में जाना है और अपने gmail id और password के जरिये login करना है।

gold.appybuilder.com website में app कैसे बनाई जाती है इसकी जानकारी आपको YouTube में मिल जाएगी। और हम जल्द ही इसके बारे में tutorial भी देने वाले है।

ये भी जाने-

तो friends आज का हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के जरिये जरुर बताये या फिर अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप पूछ सकते हो। THANKS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top