अगर कोई लड़का परेशान करे तो क्या करना चाहिए?

आज कल कि जिंदगी आसान और easy हो गई है उतना ही लड़कियों के लिए कई समस्या भी ले के आई है, जिसे देर रात को कही बाहर जाना हो या कोई घर में अचानक आ गया तो ऐसे में लड़कियाँ क्या करे। लड़कियों और महिलाओं जो की हमारे समाज में अहम भूमिका निभाती है आज उनकी सुरक्षा पर सवाल उठते है, आज कोई भी महिला सुरक्षित नही, ऐसे में महिलाओं को जागरूक होना होगा। महिला खुद को रक्षा कर सकती है ये बात सबको बताना होगा। तो आइए जानते है कुछ ऐसे परिस्थिति और जिसमें महिला अपने रक्षा के लिए क्या कर सकती है

कोई परेशान करे तो क्या करना चाहिए?

जब आप घर में अकेली हो और कोई अजनबी आप पर हमला करे तो क्या करे?

जब आप घर में अकेली हो तो, ये बात ध्यान में रखे कि सारे खिड़की और दरवाज़े अच्छी तरह से बंद हो। किसी अनजान के आने पर दरवाज़ा न खोले, खास तौर पर रात में, अगर दिन में कोई हादसा होता है तो आप आवाज़ लगाकर मदद बुला सकती है।

अगर किसी तरह कोई अजनबी आपके घर में घुस गया और आप पर हमला करे तो तुरंत ही अपने किचन की तरफ भागे, और मिर्च पाउडर, नमक आदि से उनके उपर फेंके। ऐसे करने से आप उससे बच जाएँगे और घर से बाहर निकालकर सहायता के लिए आवाज़ लगा सकते है या पड़ोसी की मदद ले। अगर ज़रूरत पड़े तो चाकू का भी इस्तेमाल करे। इससे वो अजनबी डर जाएगा और भाग जाएगा। और पुलिस में FIR दे।

रात में ओटो या टैक्सी का सफ़र करते समय

देर रात अगर अगर आपको ओटो या टैक्सी का सफ़र करना पड़े तो आप उस टैक्सी या ओटो का नंबर नोट कर ले, और अपने घर में उसकी जानकारी दे कि आप टैक्सी या ओटो से आ रही है जिसका नंबर ये है, जब आप अपने घर वालो से बात करे तो आपकी बातें ड्राइवर को भी सुनाई देना चाहिए।

अगर ओटो या टैक्सी ड्राइवर के मन में कुछ ग़लत इरादा भी होगा तो ऐसा करने की कोशिश भी नही करेगा। अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क न हो या मोबाइल की बैटरी कम हो गई हो, तो ऐसे ही मोबाइल को कान में लगाकर सारी बात अपने family को बताए, ड्राइवर को लगना चाहिए कि आपने अपनी location और information अपने घरवालों को दे दी है।

आज कल जिस तरह के न्यूज़ आ रहे है कि कैसे लड़कियों का बस, टैक्सी, कार, में बलात्कार, शोषण हो रहा है।। इससे आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिये।

अगर कोई ड्राइवर किसी ग़लत रास्ते में गाड़ी को मोड़ रहा है जहाँ आपको जाना ही नही है तो क्या करे?

ऐसे हालत में आप अपने रुमाल, स्कार्फ़, दुपट्टा, अपने bag की बेल्ट से ड्राइवर के गले को कस कर पकड़ लीजिए। और तब तक नही छोड़िए जब तक वो गाड़ी रोकता नही।

ऐसा करने से ड्राइवर की साँस रुक जाएगी और मजबूरन उसे गाड़ी रोकनी ही पड़ेगी, गाड़ी रूकने के बाद भी ड्राइवर को इतना होश नही होगा कि आपको रोक सके। अगर आप जूते पहनती है तो उसका लेस भी इस्तेमाल कर सकती है। आज कल की लड़कियाँ न तो दुपट्टा लेती है न तो bag लेती है ऐसे में किस चीज़ से वो अपने आपको बचाएगी?

कभी भी कोई लड़की टैक्सी या ओटो लेती है तो हमेशा पीछे की तरफ बैठेगी, ऐसे में आप उसे पीछे से उसके दोनो कानों को अपने हाथों से पकड़ कर पीछे की तरफ खींच सकती है, इससे यही होगा कि ड्राइवर को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ेगी पर अब क्या, क्या आप गाड़ी से बाहर भाग सकती है? जी नही वो आपको रोकने की कोशिश करेगा।

ऐसे में पहले तो आपको गाड़ी से जल्द से जल्द बाहर आना है और कोई पत्थर या कोई लकड़ी मिले तो उसे ड्राइवर पर प्रहार करना है।

ये भी जाने- बुरा महसूस होने पर क्या करे? 5 उपाय और कारण

रात में कोई आपका पीछा करे तो क्या करे?

अकेली लड़की को न जाने कुछ बदमास लड़के अपने जागीर समझते है, और रात के वक़्त तो और भी खतरनाक हो सकते है। अगर कोई आपका पीछा करे तो किसी भी खुली दुकान पर जा के अपनी समस्या बताए, या किसी घर में जा के सहायता ले। हो सके तो कोई ATM में चली जाए, क्यो की ATM में CCTV camera लगा होता है, कोई भी आपका वहाँ कुछ नही बिगाड़ सकता। समय रहते अपने घर या रिश्तेदार को contact करे।

कोई लड़का आपका बलात्कार करना चाहे हो क्या करे?

किसी भी महिला या लड़की के लिए उसकी इज़्ज़त ही सबसे प्यारी होती है, और ऐसे में अगर कोई आपसे ज़बरदस्ती करे या फिर बलात्कार करने कि कोशिश करे तो आपको लड़के के टांगों के बिच में लात या मुक्के से हमला करना चाहिए। ऐसे करने पर लड़का तुरंत ही धरती कि धूल चाटने लगेगा।

आप उसके कानों को अपने दाँतों से भी काट सकती हो, इतनी जोर से काटे कि उसका कान ही उसके सर से बहार निकल जाए इस दौरान आप अपने नाख़ून से उसके आँखों पर हमला करे।

ऐसी स्तिथि में कोई भी महिला कुछ समझ नहीं पाती कि क्या करना चाहिए, वो बस यही सोचती है कि कोई चीज मिल जाए जिससे वो उस लड़के पर हमला कर सके। आप अपनी सूझ बुझ से, अपनी इज़्ज़त कि रक्षा खुद ही कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें- दुश्मन को कैसे हराये? दुश्मन से कैसे जीते?

अगर कोई लड़का blackmail करे तो क्या करना चाहिए?

ये एक ऐसी स्तिथि होती है जब एक लड़की कुछ समझ नहीं पाती कि कैसे इससे पीछा छुड़ाया जाए। ऐसे में अगर कोई आपको blackmail करे तो सबसे पहले आपको अपने परिवार वालों को इसके बारे में जानकारी देनी होगी, आपके परिवार वाले ही आपको सही राह दिखा कर आपकी रक्षा के लिए जायज़ कदम उठा सकते है।

लेकिन अगर आपकी गलती कि वजह से ही कोई लड़का आपको blackmail कर रहा है तो ऐसे में आप अपनी स्तिथि के बारे में परिवार वालों को बताने से डरते हो।

तो आपको सबसे पहले अपने अच्छे दोस्त से इस बारे में बात करनी चाहिए और हो सकते तो पुलिस स्टेशन में जा के एक FIR दे देनी चाहिए। वैसे भी आज का समय ऐसा है कि पुलिस भी महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक हो गई है, वो आपके सभी बातों को गुप्त रखने में सक्षम है।

Scroll to Top