गर्लफ्रेंड शादी के बाद भी मिलने के लिए बुलाती है, क्या करूं? Love Question

आज का सवाल तो बहुत ही ज्यादा गंभीर है. अपने एक मित्र हैं अर्जुन उनका एक लड़की के साथ 7 साल पुराना रिश्ता था लेकिन कुछ समय पहले उनकी गर्लफ्रेंड की शादी कहीं ओर हो गइ, किसी ओर के साथ. अब बेचारे एक मुसीबत में फंस गए हैं और हमसे सलाह मंगाते है कि उनके ऐसी अजीब हालत में क्या करना चाहिए. तो दोस्तों मैं तो उनको अपनी तरफ से बेहतर जवाब दे ही दिया हूं लेकिन हमेशा की तरह आपको भी प्रार्थना करता हूं कि कॉमेंट करके उनको बताए कि उन्हे प्यार के लफड़े में अब क्या करना चाहिए.

सवाल

मेरी एक गर्लफ्रेंड है, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं वो भी मुझसे बहुत प्यार करती है, लेकिन अब उसकी शादी हो गइ है. फिर भी हमारा वही प्यार है. उसकी शादी से पहले मैने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध कई बार किया. लेकिन अब मैं नहीं चाहता कि अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ फिर से शारीरिक संबंध बनाऊ लेकिन वो चाहती है कि मैं उसके साथ पहले की तरह रहूं और हमारे बीच वो सब हो जो पहले था.

मुझे क्या करना चाहिए? उसको एक बच्चा भी है और मेरी और उस रिश्ता 7 साल से चल रहा है. कृपया मुझे बताए कि मुझे क्या करना चाहिए? वो मुझे घर बुलाती है और में उसके घर जाने से डरता हूं, कि कहीं किसी को पता ना चल जाए और मेरे पास उससे मिलने की कोई दूसरी जगह भी नहीं है. ऐसे में मुझे क्या करना करना चाहिए?

हमारा जवाब और सुझाव | Ladki shadi ke bad milne ke liye bulati hai

गर्लफ्रेंड शादी के बाद भी मिलने के लिए बुलाती है, क्या करूं? Love Question
गर्लफ्रेंड शादी के बाद भी मिलने के लिए बुलाती है, क्या करूं? Love Question

देखो अर्जुन सही यही होगा कि आप अब उसके पास ना जाओ क्योंकि इससे बाद में सिर्फ और सिर्फ आपको समस्या होगी आप सबके लिए और कुछ नहीं. प्यार था वो ठीक है लेकिन हमें अपनी जिंदगी में कुछ समझौते भी करने पड़ते है, इसलिए समझ लो ये एक मुश्किल समझौता ही है जिंदगी के साथ और इसी से सबका भला होगा.

आज कल ज़माना वैसे ही बहुत खराब है. आप जानते ही हो, लोग छोटी सी गाली देने के कारण किसी का कत्ल कर बैठते है और ये तो बहुत बड़ी बात है, इसलिए हो सकता है उसका पति भी कुछ गलत प्रतिक्रिया ले जिससे आपकी जिंदगी, आपका परिवार और साथ ही साथ उनका परिवार बर्बाद हो जाए. सबका भला इसी में है कि पहले जो हुआ सो हुआ लेकिन अब ओर ग़लत ना हो वरना समस्या, चिंता और मुसीबत के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा.

हमें उम्मीद है कि हमारा सुझाव आपकी सहायता करेगा. अगर आपके मान में कोई और सवाल हो तो बिना किसी परेशान के पूछो और इस समस्या को जल्दी से जल्दी खत्म करो.

तो दोस्तों या था Love & Relationship Tips हिंदी में. अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हो तो जरूर बताए. आपको मेरा ये जवाब कैसा लगा बताना ना भूलें. अगर आपको भी किसी तरह की कोई समस्या है और आपको उसका समाधान नहीं मिल रहा तो आप हमें बताए. हो सकता है हम आपकी भी कुछ सहायता कर पाए. धन्यवाद

Scroll to Top