किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है?

हर साल 7 फरवरी को Rose Day आता है, इसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है, जिसे हर उम्र के लोग मनाते है. Valentine Day पश्चिमी संस्कृति का एक event है जो अब लगभग हर जगह मनाया जाता है. इस प्यार के त्यौहार को हर जगह जोर शोर से मनाया जाता है.

Rose यानी कि गुलाब, फूलों का राजा कहलाता है क्योंकि गुलाब एक तो बेहद खूबसूरत फूल है और दूसरा ये अनेक रंगों में मिलता है. गुलाब 8 रंगों में आते है. प्यार की दुनिया में गुलाब के हर रंग का अपना एक मतलब होता है. अगर आप गुलाब के रंगों का मतलब जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है. हम आपको बताते है कि किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है.

गुलाब के रंग और उनका मतलब है – ROSE COLOURS AND THEIR MEANING/ kis color ke rose ka matlab kya hota hai

1. लाल गुलाब – Red Rose

किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है?
kis color ke rose ka matlab kya hota hai

लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है, लाल गुलाब उन्हे दिया जाता है जो अपना प्यार और जुनून दिखाते करते है, वो लोग जिनको प्यार के लिए सम्मान होता है और जिनमें साहस होता है उसे काबुल करने का.

लाल गुलाब उन्हे दिया जाता जिनसे आप प्यार करते है और उन्हे ये बिना कहे बताना चाहते है कि आप उनसे कितना प्यार करते है.

अगर आप किसी से प्यार करते है और आप उन्हे अपना प्यार जताना चाहते है तो लाल गुलाब दे कर कर सकते है.

लाल गुलाब की संख्या पर भी निर्भर करता है जैसे, एक गुलाब प्यार दर्शाता करता है, एक दर्जन गुलाब आभार दर्शाता है और उससे ज़्यादा गुलाब बधाई को दर्शाता है, ये चीज अक्सर आपने देखी ही होगी, लेकिन ध्यान नहीं दिया होगा.

ये भी जाने- लड़की अब ज्यादा बात नहीं करती, क्या करूं? क्या करना चाहिए?

2. गुलाबी गुलाब – Pink Rose

गुलाबी गुलाब आम तौर पर पूर्ण, प्रशंसा और खुशी का शुक्रिया अदा करने लिए होता है.

अगर किसी ने आपका कोई काम किया है ये आपकी कोई भी सहायता की है तो आप उसको गुलाबी गुलाब दे सकते हो.

विभिन्न रंगों के गुलाबी गुलाब का अपना मालाब होता है, गढ़ा गुलाबी प्रशंसा और आभार को दर्शाता है, हल्का गुलाबी गुलाब प्रशंसा और सहानुभूति के लिए होता है.

3. नारंगी गुलाब – Orange Rose

ऑरेंज गुलाब पैशनेट इच्छा और आकर्षण को दर्शाता है. ऑरेंज रंग पिला और लाल रंग का मिक्सर है.

लाल रंग प्यार के लिए होता है और पिला दोस्ती के लिए और ऑरेंज रंग इन दोनो रंगों का मिक्सर है.

आप ऑरेंज गुलाब उसे दे सकते है जो आपके बहुत करीब हो और आपको उस पर गर्भ हो.

ऑरेंज गुलाब रिश्ते के बीच का एक पुल होता है जो दोनो को आपस में जोड़े रखने का काम करता है.

4. पिला गुलाब – Yellow Rose

पीला गुलाब दोस्ती, खुशी और एक नई शुरुआत का वादा करता है. पिला गुलाब आनंद, हर्ष, और दोस्ती को दर्शाता है.

अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते है तो पिला गुलाब ही दे.

किसी से भी आप कोई रिश्ता बनाना चाहते है जैसे दोस्त का या कोई बिज़नेस पार्टनर का या ऐसा कोई भी तो पिला गुलाब उसके लिए सबसे अच्छा होता है.

5. सफेद गुलाब – White Rose

सफेद गुलाब आध्यात्मिक प्रेम और पवित्रता का प्रतीक है. सफेद गुलाब शांति का प्रतीक होता है.

ये उन लोगो को दिया जाता है जो निर्दोष, श्रद्धालु और शुद्ध होते है. अधिकतर सफेद गुलाब शादियों में दिए जाते है.

6. लॅवंडर गुलाब – Lavender Rose

लैवेंडर गुलाब पहली नजर में प्यार का संकेत देता हैं. लॅवंडर यानी जमुनी रंग का गुलाब उनके लिए होता है जिन्हे पहली बार देख कर ही प्यार हो जाता है.

ये उनके लिए भी होता है जो व्यक्ति आपको बहुत अनोखा और करामाती लगते है.

7. हरा गुलाब – Green Rose

हरे रंग के गुलाब जीवन, प्रचुर मात्रा में वृद्धि और प्रफुल्लता का प्रतीक हैं. हरा रंग प्रकृति से संबंधित होता है और आय का स्रोत से होता है.

हरा गुलाब उपजाऊपन के लिए होता है. हरा रंगर समृद्धि, बहुतायत और इनाम  के लिए होता है.

8. काला गुलाब – Black Rose

काला गुलाब मौत, उदासी और अवसाद के साथ-साथ उम्मीद की कमी को दर्शाता है. काला गुलाब दुख और किसी को खो देने का प्रतीक होता है, काला गुलाब इसलिए कोई किसी को गिफ्ट नही करता.

जब आप किसी से खुश नही हो या उसके किसी फैसले से संतुष्ट नही हो तो आप उन्हें काल गुलाब दे सकते हो.

ये थे हर रंग के गुलाब का सही मतलब. अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि हर गुलाब के रंगों का अपना ही मतलब होता है.

ये भी जाने-

Scroll to Top