मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं। “क्या आप वैसी जिंदगी जी रहे है जैसा आप जीना चाहते है?” सबकी अपनी एक सपनों की दुनियाँ होती है, हमारे दिमाग में उस जिंदगी की एक तस्वीर बनी होती है। जैसी हम जीना है। मेरा आपसे एक सरल सा सवाल है कि – `क्या आप अभी (इस वक़्त) अपनी वो सपनों की दुनियाँ जी रहे हो?`
ज्यादातर लोगों का जवाब होगा, `नहीं`।
पर, क्यों? ये पूछने पर जो जवाब मिलता है वो लगभग ऐसा होता है : ये असंभव लगता है। वैसा हो पाना बहुत मुश्किल है। वैसा संभव नहीं है।
मेरे पास वो जिंदगी जीने की अवसर नहीं है, आत्म विश्वास नहीं है, या वो जिंदगी जीने के लिए जो सब चाहिए उनमे से मेरे पास कुछ नहीं है, और इन सब के उपर एक आम जवाब आता है कि – `पता नहीं`।
बहुत ही आसानी से हम कह देते है – `मुझे सच में नहीं पता कि मैं वो जिंदगी क्यों नहीं जी पा रहा हूं जो मैं जीना चाहता हूं।`
अब मैं आपसे एक और सवाल पूछता हूं – “क्या आपने वो जिंदगी हासिल करने की कोशिश की जो आपका सपना है?”
बहुत से लोगों का जवाब होगा, – `हाँ, वो तो मैं रोज करता हूं, उसी के लिए तो जॉब कर रहा हूं, उसी के लिए इतनी पढ़ाई की है। ये छोटी बड़ी चीजें जो मैं रोज करता हूं, जो इतनी मेहनत करता हूं वो उसी के लिए तो करता हूं।`
अच्छा चलो ठीक है तो मैं यही सवाल आपसे थोड़ा दूसरे तरीके से पूछता हूं – `क्या आपने सच में अपनी सपनों की दुनियाँ हासिल करने के लिए उस हद तक मेहनत की है जितनी आप कर सकते है?
क्या आपने अपना सर्वश्रेष्ठ में से सर्वोत्तम (110%) कोशिश की है उसके लिए? क्या आपने कभी बाकी सब चीज छोड़ कर अपनी सपनों की ज़िंदगी को सच बनाने की कोशिश की है?
ये चीज सुनकर बहुत से लोग चुप हो जाते है, वो जवाब ही नहीं दे सकते। वो “नहीं” नहीं कहना चाहते क्योंकि वो सब लोगों के सामने कमजोर और हारे हुए की तरह दिखाई नहीं देना चाहते, और वो “हाँ” भी नहीं कहेंगे क्योंकि वो खुद अंदर से जानते है कि, अगर वो `हाँ` कहते है तो वो झूठ होगा, उन्होने कभी इस तरह से कोशिश ही नहीं की, उन्होने अपने सबसे अच्छे प्रयास के साथ कभी कोशिश नहीं की।
अब मैं आपसे आखिर में एक सवाल पूछना पूछता हूं – “क्या आपने अपनी सपनों की दुनिया को हासिल करने के लिए उतनी कड़ी मेहनत कि है जितना एक लड़की को पाने के लिए करते हो?
इसे भी पढ़ें- जिंदगी में सही फैसला (Decision) कैसे ले? फैसला कैसे ले?
अब अगर आप इस बारे में सोच रहें है तो मैं आपको बता देता हूं, इसका जवाब `नहीं` है। आपकी निष्ठा लड़की को पाने के लिए लाजवाब है।
हर दिन आप पता नहीं कितनी अलग-अलग लड़कियों को Facebook, Twitter, Whatsapp पर मैसेज करते रहते हो, उसे follow करते है, उसकी Status और फोटो like और share करते रहते हो।
आप उन लड़कियों को text करते रहते है जिसे आपने देखा भी नहीं होता है।
यहां तक कि आपको ये भी पता नहीं होता कि वो सच में लड़की भी है या नहीं और उसके पीछे आप अपना पूरा समय – दिन और रात – चाटिंग करने में लगा देते है। आप एक उम्मीद लेकर चलते है कि क्या पता लड़की पट जाए। दोस्तों ये बिल्कुल पागलपंति है।
इस बात की कोई गॅरेंटी नहीं कि जिन लड़कियों के पीछे आप इतना कीमती समय दे रहे हो उनमें से कोई भी आपको कभी date भी करेगी।
लेकिन आप हर दिन कोशिश करते रहते हो। आप उन लड़कियों से रिजेक्ट हो जाते हो जिनसे आप कभी मिले भी नहीं होते हो। अगर 10 लड़कियों में से 9 लड़कियों ने आपको मैसेज back नहीं करती, आपकी friend request accept नहीं करती, तो आप 90% अपने काम में फैल हो जाते हो।
लेकिन फिर भी आप हिम्मत नहीं हारते हो। आप कोशिश करने में लगे रहते हो।
अब आप सोचों क्या आपने इतने जुनून से अपनी जिंदगी में अपना सपना सच करने के लिए मेहनत की है कभी। अक्सर लोग किसी चीज के लिए 1-2 बार कोशिश करते है और अगर वो नहीं हो पाता तो फिर उसे छोड़ देते है, लड़कों और युवाओं में ये चीज बहुत ज़्यादा देखने को मिलती है।
लेकिन अगर वह लड़का 1-2-3-4-5… पता नहीं कितनी लड़की से रिजेक्ट हो जाता है और तब भी वो कोशिश करता है।
मेरे दोस्त, यही तो चीज है इतने जुनून से आप कोशिश करो अपनी जिंदगी के सपने सच करने के लिए तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप हासिल ना कर सको।
दोस्तों अपने अंदर की इच्छा शक्ति को देखो। बस एक सेकेंड के लिए कल्पना करो कि अगर आप अपना सारा समय बचत करते है और अपनी सारी शक्ति, आशा, बुद्धि और जुनून को किसी hot girl, love of life पर लगाने की बजाय, अपने उपर लगाते हो तो खुद सोचों आप क्या हासिल कर सकते हो।
कभी आपने सोचा है, ज्यादातर लड़कियां लड़कों से दोस्ती क्यूँ करना चाहती हैं? वो ऐसा भावनात्मक सहारे (emotional support) के लिए करती है।
इसे भी पढ़ें- अपनी खुद की इज्जत (Respect) कैसे बनाए?
जब भी उन्हे अपनी जिंदगी में कोई समस्या होती है, या किसी सहायता की जरूरत पड़ती है, या उन्हे motivation, inspiration की जरूरत होती है तब वो आपको call करती है, और आप अपना सारा काम साइड में रख के, सारा समय और उर्जा उन्हे motivate करने में लगा देते हो, उनकी समस्या का समाधान करने में लगा देते हो और पता नहीं उसकी खुशी के लिए क्या-क्या काम करते हो।
जिस समय वो खुश होती है, उस वक़्त वो अपने बॉयफ्रेंड के पास जाती है। जब उससे शारीरिक संबंध की जरूरत होती है, तब वो अपने बॉयफ्रेंड के पास ही जाती है।
जिस समय उसे hang out करने का मन करता है वो अपने बॉयफ्रेंड के पास जाती है। उसका बॉयफ्रेंड हमेशा उसके लिए पहले आता है।
लेकिन, जब वो किसी कारण परेशान होती है या उसे किसी काम में सहायता, किसी की मदद की जरूरत होती है, तब वो आपके बारे में सोचती है।
मूल रूप से आप अपनी अंदर की सारी उर्जा, positivity का इस्तेमाल किसी ओर को सफल बनाने के लिए करते हो।
क्यों और किस लिए?
आपको ये बात समझनी होगी, वो सिर्फ़ आपका emotional support का इस्तेमाल लियाए करती है, जब उसको आपकी जरूरत नहीं होती तब वो आपके बारे में एक पल के लिए भी नहीं सोचती होगी। आप उसके लिए कोई मायने नहीं रखते।
मैं खुद personally ऐसे बहुत से लड़कों को जनता हूं जो घंटो-घंटो किसी ना किसी लड़की को text करने में लगे रहते है। कितने ऐसे लड़के है जो लड़की के पीछे सालों तक पागल बने रहते है। कितने ऐसे है जो अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड को कई साल तक भुला नहीं पाते।
कितने ऐसे है जो लड़की के साथ समय बिताने के लिए उनके driver, यहां तक कि उनके नौकर तक बने हुए है। कुछ ऐसे है जो लड़कियों की समस्या का समाधान करने के लिए खुद बहुत से दर्द सहते है, और ये सब सिर्फ़ इस उम्मीद में कि एक दिन तो वो उसके प्यार में पड़ जाएगी।
आप अपना सारा समय रिश्ते को दे देते है और मुश्किल से अपने करियर के बारे में कुछ सोचते है।
कुछ लड़के तो बेचारे ऐसे है जो बड़ी मेहनत से लड़कियाँ पटाते है लेकिन वो लड़की उन्हीं की जिंदगी को बर्बाद करती है और उनके लिए हमेशा कुछ ना कुछ समस्या खड़ी करती आती है।
इन सबके बदले में आपको क्या मिलता है? कुछ नहीं!!
वो आपको date भी नहीं कर रही है। आपको मैं एक बात सीधे सीधे बताता हूं, अगर उसने आपके date करना होता तो, उसने किया होता।
अब अगर वो आपको date नहीं कर रही तो इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वो किसी और को date कर रही है या नहीं कर रही।
अगर वो बोर हो रही है और उसका बॉयफ्रेंड किसी काम में व्यस्त है तो वो आपको text करती है ताकि उसका टाइम पास हो जाए, और हजारों लड़के है जो लड़कियों के लिए खुशी से एक टाइम पास करने वाली चीज बनने के लिए तैयार है।
ऐसे लोग ये जान कर भी कि उन्हे इससे कुछ नहीं मिलने वाला, उन लड़कियों के तलवे चाटने को भी तैयार हो जाते है। वो कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है सिर्फ़ इस बात के लिए कि वो लड़की अपने खाली समय में उससे थोड़ा chat कर ले। इसके अलावा उन्हे इस चीज़ से कुछ भी नहीं मिलने वाला।
क्या आपकी ज़िंदगी की यही कीमत है! इंसान की ज़िंदगी का इतना बड़ा गिफ्ट आपको भगवान ने दिया है जिसमे आप अपनी मेहनत और लगन के दम पर कुछ भी हासिल कर सकते है वो आप बर्बाद कर रहे हो किसी लड़की के साथ चाटिंग करने में? और उनमें से भी आधे से ज़्यादा लड़कियाँ पहले से किसी दूसरे इंसान के साथ डेटिंग कर रही होती है।
इसे भी पढ़ें- लड़की प्रपोजल रिजेक्ट क्यों करती है? 5 वजह
फिर किस खुशी में उन लड़कियों से chat करते रहते हो?
“ओह, मैं इसलिए उससे chat करता हूं क्योंकि वो मेरी दोस्त है, इसलिए नहीं कि मैं उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता हूं!” सच में?
अच्छा! क्या सच में? क्या आप अपने किसी दोस्त (लड़का) को भी उतना ही text करते है जितना उस लड़की को?
कृपया समझो कि आपको ये सब बंद करने की जरूरत है। इस तरह की सब फालतू काम को एक दम अभी इसी वक़्त से पूरी तरह बंद करो। नो मोरे एक्सक्यूसस। कोई और बहाना नहीं। अब और कोई बकवास नहीं।
आपको अपनी सारी उर्जा और सारी ताकत को इधर-उधर की लड़कियों के पीछे भाग कर बर्बाद करना बंद करना होगा। अगर आप किसी लड़की के पीछे पागल है, तो अभी उस से बाहर निकलो। अगर आप अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के पीछे पागल है तो ऐसा करना बंद करो।
अगर आपको कोई लड़की सिर्फ़ तब कॉल करती है जब उसे किसी सहायता की जरूरत होती है और आप ये जानते है तो भाड़ में जाने दो उसे। अपना रवैया बदलो और उसे अभी इसी वक़्त बिना कोई देर किए अपनी जिंदगी से बाहर निकालो।
सोचों आपकी जिंदगी की कीमत क्या है और आप किन फालतू कामों में इसे बर्बाद कर रहे हो। सोचों आपकी जिंदगी की कीमत क्या है और आप किन फालतू कामों में इसे बर्बाद कर रहे हो।
वो सब चीज़ करना बंद कर दो जो आपको अपने सपनों की दुनिया को हासिल करने से रोक रहे है। आप पूछोगे, क्यों? मैं ऐसा क्यूँ करूं? ऐसा करने से मेरी जिंदगी नहीं बदल जाएगी।। आप पूछोगे, क्यों? मैं ऐसा क्यूँ करूं? ऐसा करने से मेरी जिंदगी नहीं बदल जाएगी।
आपको मैं 4 कारण देता हूं जिनसे आपको ये बात समझ आ जाएगी कि आपको फालतू की सब हरकते करना और लड़कियों के पीछे समय बर्बाद करना बंद क्यों कर देना चाहिए।
1. आत्म सम्मान – SELF ESTEEM
अगर आप किसी भी लड़की को friend requests भेजते हो और मैसेज करते हो, तो आपको ये कैसे पता चलेगा कि उस लड़की ने आपको reject क्यों किया होगा? क्या आपको पता है कि उसने आपसे दोस्ती क्यों की और आपको date क्यों नहीं कर रही है, जब वो इसी दौरान एक नया बॉयफ्रेंड बनाती है तो उसने आपको date क्यों नहीं किया।
आपको ये चीज कभी भी नहीं पता चलेगी।
लेकिन, इन सब के बीच एक चीज जरूर होती है- ये rejection आपके आत्म सम्मान पर बहुत गहरा असर छोड़ता है, और इससे आपको वो negativity मिलती है जिसकी आपको ना तो कोई जरूरत है और ना ही आप वो ज़िल्लत deserve करते हो।
Rejection के पीछे कारण आपके बारे में उस लड़की का खुद का विचार होता है। इस व्यवहार से आप पर इसका असर पड़ना ही नहीं चाहिए, क्योंकि आप वास्तव में नियंत्रित नहीं कर सकते हैं कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं।
इसलिए अपने आत्मसम्मान की रक्षा करें।
अपनी इज़्ज़त किसी ऐसे इंसान के हाथ में मत दो जो बाद में इसे कुचल दे.. वो भी किसी ऐसे लड़के के लिए जो अपने बाप के पैसों पर निर्भर रहता है, जिससे उसके car, शराब और पार्टी का खर्चा निकलता है।
इसलिए आपको बिना वजह जिंदगी में किसी तरह की rejection झेलने की कोई जरूरत नहीं है, और इसलिए आपको वो सब करना बंद करना होगा।
2. उपलब्धि बेहतर है – ACHEIVEMENT IS BETTER
आप मुझे बताओ कि प्यार के बाद सबसे अच्छा एहसास कौन है? वो एहसास है – Achievement वाली। Achievement की feeling प्यार से ज़्यादा बेहतर और पर्मनेंट होती है।
ये feeling मरते दम तक आपके साथ रहती है। जब आप अपनी आख़िरी सांस गिन रहे होंगे उस वक़्त, आपको प्यार का regret हो या ना हो पर अगर आपने मौका मिलने पर भी वो नहीं किया जो आपका सपना था, तो आपको इसका अफ़सोस जरूर होगा।
3. पैसा – MONEY
पैसा आपको एक बेहतर lifestyle दे सकती है, बेहतर options provide करती है और ये आपको आपकी जिंदगी में वो सब करने की आज़ादी देती है जो आप हमेशा से करना चाहते है।
कामयाब बनने के पीछे सालों साल जो दर्द अपने लिया है उसे भूल जाओ। कामयाब बनो, आपको दुनिया की सबसे सुंदर लड़की भी मिल जाएगी (अगर आप चाहे तो)।
अगर आपको मेरी बात पर यकीन नहीं होता तो आप बस एक छोटा सा काम करो। किसी भी matrimonial site (shaadi.com, bharatmatrimony.com, jeevansathi.com) पर अभी जाकर अकाउंट बनाओ और देखो इन वेबसाइट की सबसे सुंदर लड़की की expectations क्या है।
उनको इस बात से कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता कि इंसान दिखता कैसा है या उसकी personality कैसी है। अगर आप कामयाब हो तो आपके look और personality को इतना कोई नहीं देखता।
सब उसी इंसान को देखते है जो उससे 5 गुना से भी ज़्यादा कमाता है। क्यों? सिंपल सी बात है, लड़कियां कामयाब व्यक्ति की तरफ ज़्यादा आकर्षित होती है, और ये कोई छुपी हुई बात नहीं है।
इसे भी पढ़ें- हमारे जीवन में समस्या क्यों आती है? वजह और सुझाव
4. सबसे जरुरी कारण : दूसरों की मदद करें
अगर आप अपने अंदर की सारी उर्जा और जुनून को अपने आपको सफल बनाने में और अपनी ज़िंदगी को बदलने में लगा देते हो तो, अपनेआप आप अपने आस-पास के लोगों की भी जिंदगी बदल सकते हो।
चलो मैं आपसे एक सरल सा सवाल पूछता हूं, आख़िरी बार आपने कब एक लड़की के उपर पैसे खर्च किए थे? किसी भी चीज के लिए, जैसे कि Dinners, Movies, Lunches, Gifts, Shopping, या उसके phone recharge पर भी जिससे आप दोनो के बीच बात होती है।
बस आप वो सारे पैसे calculate करो जो आपने उस लड़की के पीछे खर्च करे है, चाहे वो लड़की आपकी गर्लफ्रेंड हो या ना हो।
अब मुझे ये बताओ कि, आखिरी बार आपने कब अपनी माँ के लिए कुछ पैसे खर्च किया था? आख़िरी बार कब आप अपनी माँ को dinner या lunch के लिए कही बाहर लेकर गये थे, कब उनको कोई गिफ्ट दिया था या उनका मोबाइल रीचार्ज करवाया था?
अब लड़की पर किए गये खर्च को माता-पिता पर किए गये खर्च से compare करो। फर्क आपको नजर आ जाएगा।
दोस्तों, यह सचमुच मेरा आपसे अनुरोध है, कृपया रिश्तों पर अपना पैसा खर्च करना बंद करें जो की अभी शुरू भी नहीं हुआ है, और उस रिश्ते में बिल्कुल ना रहो जिसका मतलब ही पैसा खर्च करना है।
पैसों से आप अपने आस पास के लोगों की जिंदगी बदल सकते हो, अपने माता-पिअत की जिंदगी, अपने भाई और बहन की जिंदगी और खास कर उन लोगो की जिन्हे पैसों की जरूरत होती है।
खुद सोचों ना यार, लड़की के लिए डायमंड नेकलेस या उसके महंगे कपड़ों पर पैसे खर्च करने की बजाय आप किसी जरूरतमंद को education दे सकते हो।
इन सब से आपको वो खुशी मिलेगी जो आपको एक ऐसी लड़की ज़िंदगी में कभी नहीं दे सकती जो किसी मतलब के लिए आपसे गुफ्त-गु करती है। वो सिर्फ़ आपका फायदा उठाती है और आपके पीठ पीछे आपके बारे में एक अच्छा शब्द भी नहीं बोलती। उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता आप ठीक भी हो या नहीं।
आपको ऐसी चीज़ों से दूरी बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए और जब ऐसी लड़की आपसे दूर हो तो आपको उपर वाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए।
ये 4 जरूरी कारण है जिनके लिए आपको कुछ देर के लिए शांति से बैठ कर ये सोचने की जरूरत है कि आप जो कर रहे है आपको सच में उसकी जरूरत भी है या नहीं।
कहीं आप अपना कीमती समय किसी फालतू की चीज में तो नहीं गवा रहे जिसका कोई मतलब ही नहीं है। दूसरी बात, वो जबरदस्त dedication याद करो, जो आप उन फालतू और अर्थहीन रिश्ते को चलाने की कोशिश में बर्बाद कर रहे हो, और अपनी dedication को लड़कियों की बजाय अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की तरफ sift करो।
आखिर में मैं बस आपसे यही आग्रह करुंगा कि, कृपया याद रखो आपके कुछ सपने है और आपकी सहायता करने के लिए कोई नहीं है। कोई भी आपकी सहायता सिर्फ़ तब करेगा जब वो ये देखेगा कि आप खुद अपनी पूरी मेहनत से कोशिश कर रहे हो।
इसलिए सही रास्ते पर चलने का फ़ैसला आपको खुद करना है और आपको ये याद रखना होगा कि एक-एक सेकेंड बेहद कीमती है। ऐसे में आपको अपना समय कहा खर्च करना चाहिए ये सोच समझ कर आगे बढ़े। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताये।