Girlfriend दुसरे लड़के से बात करती है- क्या करूं?

आज का हमारा विषय देख कर आपको समझ आ ही गया होगा कि मैं आज किस बारे में बात करने जा रहा हूं. कई लोगो को अपने रिश्ते में ये समस्या आती है कि उनकी girlfriend किसी दूसरे लड़के से बातें करती है. वो मना करते हैं पर सामने से बस यही जवाब आता है कि वो सब बस दोस्त है. जो की कुछ लड़कों को अच्छा नहीं लगता. और रिश्ते में परेशानी आनी शुरू हो जाती है. गर्लफ्रेंड किसी ओर से बात करे तो क्या करना चाहिए?

अगर आपकी भी girlfriend किसी दूसरे लड़के से बात करती है और आपको ये सब पसंद नहीं तो आज का हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी.

वक़्त काफ़ी बदल चुका है. लड़के और लड़कियां अपने पढ़ाई के लिए कॉलेज में जाते हैं. एक साथ पढ़ाई भी करते है. तो ज़ाहिर सी बात है एक दूसरे से बातचीत होती है और दोस्त बनते है. इसमें कोई गलत बात भी नहीं है. बस आप जिसके साथ भी मिलते हो, जिससे रोज में बात करते हो उसे लेकर आपके इरादे सकारात्मक होने चाहिए.

जरूरी नहीं कि लड़की की दोस्त सिर्फ़ लड़की ही होनी चाहिए और लड़के का दोस्त लड़का ही होना चाहिए. ऐसा कुछ जरूरी नहीं है दोस्त कोई भी हो सकता है, बस उस दोस्ती को लेकर इरादे सकारात्मक होनी चाहिए. लड़कों की ज़्यादातर ये एक शिकायत होती कि उनकी gf मना करने के बाद भी दूसरे लड़के से बात करती है. सिर्फ़ लड़कों को ही नहीं लड़कियों को भी ये शिकायत होती है.

मैं एक ही बात बोलना चाहूँगा, जरूरी नहीं कि जो हम सोचें वो ही सही हो. जरूरी नहीं है कि सामने वाला गलत ही हो और ये भी जरूरी नहीं की सामने वाला सही ही हो.

Girlfriend दुसरे लड़के से अगर बात करे तो क्या करना चाहिए

अब ये सही गलत जानने के लिए आपको 2 चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है.

1. अगर आपकी girlfriend के कॉलेज ये स्कूल में दोस्त हैं. तो इसमें कुछ बुरी बात नही. बस बुरा तब होगा अगर वो आपको अपने दोस्तों के साथ परिचय न करवाए. यानी कि अपने रिश्ते के बारे में अपने दोस्तों को ना बताए. क्योंकि अगर वो अपने रिश्ते के बारे में अपने दोस्तों को नहीं बताती तो इसका मतलब की कुछ गड़बड़ है. वो आपके लिए वफादार नहीं है.

और अगर वो आपको अपने दोस्तों के साथ परिचित करवाती है और अपने रिश्ते को भी छिपाती नहीं तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नही. इसका मतलब है कि वो आपको लेकर और इस रिश्ते को लेकर वफादार है. तो जब भी आपके मन में उसे लेकर डाउट आए तो आप बहाने से बोले की मुझे भी मिलवाओ अपने दोस्तों के साथ. अगर वो बिना सोचे आपके मिलवाती है तो सब नॉर्मल है. अगर नही, तो समझ जाए कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है.

2. अगर आपकी girlfriend कॉलेज या स्कूल के बाद भी अपना personal समय दोस्तों को दे तो वो भी सही नही. ऐसे में भी आपको गौर करने की जरूरत है कि वो ऐसा क्यूँ कर नहीं है. और अगर ऐसा कुछ नहीं तो आपको ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आप टेन्षन फ्री रहें.

बाकी इंसान के मन में नकारात्मक विचार आना कभी भी रुकते नही. बस रिश्ते में विश्वास बना रहना चाहिए क्यूँ की अगर विश्वास बना रहेगा तो कोई भी गलत विचार रिश्ते को बर्बाद नहीं कर सकता. बस अगर आपका साथी आपको लेकर वफादार है तो आपको उसपर विश्वास करने की जरूरत है.

उम्मीद है आपको जरूर सहायता मिलेगी. और आपकी ये समस्या आसानी से सुलझ जाएगी और अगर आपका कोई भी सवाल हो आप कमेंट करके पूछ सकते हो.

Scroll to Top