Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

Friends आज हम जानेगे कि Chrome Browser Me Extension कैसे add और remove किया जाया है यानि कैसे अपने chrome browser में extension install और uninstall किया जाता जाता है. अगर आप अपने computer, laptop के जरिये chrome browser use करते हो तो आपने chrome extension के बारे में सुना ही होगा. Chrome extension अपने chrome browser में कैसे add किया जाता है ये तो आप आज जानोगे ही लेकिन इससे पहले आप ये जान लीजिये कि ये extension होता क्या है?

Extension होता क्या है?

Extension को अगर हिंदी भाषा में समझा जाए तो इसका मतलब होता है ” वृद्धि “.. मतलब कि किसी भी चीज को, जिसके जरिये additional features add किया जाया है उसे extension कहते है. Chrome browser में भी आप कई सरे additional functions add कर सकते हो और इसी functions को add करने को कहा जाता है extension add करना.

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?
Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

अगर अप chrome browser में extension add करते हो तो आपको additional features मलते है, अब ये आप पर depend करता है कि आप अपने chrome browser में कौन सा additional functions add करना चाहते हो.

आप अपने need के हिसाब से अपने chrome browser में extension add कर सकते हो. मान लीजिये कि आप किसी language को translate करने के लिए बा-बार google translate website पर जाते हो जिससे आपका काफी समय बर्बाद होता है, तो इसमें chrome extension आपकी काफी मदद कर सकता है. आप directly Google Translate Extension को अपने chrome browser में add करके अपना काफी समय बचा सकते हो और आपको बार-बार google translate website पर भी जाने कि जरुरत नहीं होगी.

तो friends अब आप समझ ही गए होगे कि chrome extension होता क्या है अब चलिए आपको बताते है कि अपने chrome browser में extension कैसे add किया जाता है. सहूलियत के लिए मैं आपको Google Translate Extension add करके और फिर उसे remove करके भी बताऊंगा ताकि आप समझ सको कि extension कैसे add और remove किया जाता है.

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

Chrome browser में extension add करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि extension कहा से download और add किया जाता है. आप Chrome के official website जिसका नाम है Chrome Web Store में जा कर कोई सा भी extension search करके अपने chrome browser में add कर सकते हो. Chrome Web Store website में जाने के लिए अप निचे दिए गए link पर click करे.

Go To Chrome Web Store Website

आप ऊपर दिए गए link के जरिये directly Chrome Web Store website में जा सकते हो, लेकिन आपको ये भी पता होना चहिये कि कैसे chrome browser के जरिये Chrome Web Store website में जाया जाता है. आप निचे दिए गए steps को follow करके भी Chrome Web Store website में जा सकते हो.

STEP – 1

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

1. Top right corner में जो 3 DOT है उस पर click करे.
2. More tools पर click करे.
3. Extensions पर click करे.

STEP – 2

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

Menu Icon पर click करे.

STEP – 3

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

Open Chrome Web Store पर click करे, ऐसा करते ही Chrome Web Store website open हो जायेगा. Friends आप directly Chrome Web Store link के जरिये website पर जा सकते हो लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि कैसे chrome browser के जरिये Chrome Web Store website में जाया जाता है. अब चलिए जानते है कि chrome browser में extension कैसे add करे.

Chrome Browser में Extension कैसे Add करे?

STEP – 4

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

1. Chrome Web Store website में जाने के बाद आपको जिस Extension को अपने chrome browser में add करना है उसे search box में type करके search करे. मुझे अपने chrome browser में Google Translate Extension add करना है इसलिए मैं Google Translate लिख कर search करूँगा.

2. Extension search करने के बाद आपको वो extension दिखाया जायेगा, बस आपको उस extension के बगल में जो Add to Chrome लिखा है उस पर click करना है.

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

Add to Chrome पर click करते ही कुछ second के बाद आपको एक notification message show होगा जहा पर आपको Add Extension पर click करना है.

बस इतना करते ही आपके Chrome Browser में extension add हो जायेगा. Friends आप ये तो जान गए कि Chrome Browser में extension कैसे add किया जाता है लेकिन आपको ये भी जानना होगा कि आपने जिस extension को add किया है उसे remove कैसे किया जाता है. कई बार ऐसा होता है कि हमारे chrome browser में automatically या फिर bymistake कुछ ऐसे extension add हो जाता है जिसकी हमे जानकारी नहीं होती और इसी वजह से हमारे chrome browser का performance पर बुरा असर पड़ता है. तो चालिया जानते है कि कैसे extensions को remove किया जाता है.

Chrome Browser Me Extension Kaise Remove kare?

STEP – 1

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

1. Top right corner में जो 3 DOT है उस पर click करे.
2. More tools पर click करे.
3. Extensions पर click करे.

STEP – 2

Chrome Browser में Extension कैसे Add और Remove करे?

1. यहाँ आपको वो सभी Extentions नजर आयेंगे जिनको आपने अपने chrome browser में add किया है, बस आपको जिस extension को remove करना है उसके निचे दिए गए Remove button पर click करे. मैं अपने chrome browser में Google translate को remove करना चाहता हु इसलिए Google Translate के निचे जो Remove button है उस पर मैं click करूँगा.

2. Remove button पर click करते ही आपको एक notification message show होगा जहा आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप इस extension को remove करना चाहते है. यहाँ पर आपको फिर से Remove button पर click करना है. बस इतना करते ही आपने जिस Extension को remove किया है वो आपके chrome browser से delete हो जायेगा.

Friends आज आपने सिखा कि कैसे chrome browser में extension add और remove किया जाता है, हम अपने अगले post में कुछ ऐसे etentions के बारे में बताने वाले है जिसको अगर आप अपने chrome browser में install करते हो तो browsing करना का मजा कई गुना बढ़ जायेगा, इसलिए आप हमारे साथ बने रहें. धन्यवाद्.

Scroll to Top