ब्लॉग पोस्ट तो हर blogger लिखता है और हर एक blogger का पोस्ट लिखने का अपना-अपना style और step होता है। ब्लॉग पोस्ट लिखना एक बुनुयादी जरुरत है जो हर एक blogger अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए पूरा करता है। लेकिन अपने ब्लॉग पर पोस्ट publish करने के लिए सिर्फ़ लिखना ही काफ़ी नहीं होता, हमे इसके लिए कुछ steps भी follow करने होते है ताकि हम अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने के दौरान bore न हो।
आज हम आपको वो सभी systematic steps के बारे में बताने वाले है जिसे अगर आप step-by-step follow करते हो तो मैं guarantee के साथ कह सकता हूं कि आपको bogging करने के दौरान bore नहीं लगेगा और आप हर रोज positive energy के साथ new और interesting ब्लॉग पोस्ट लिख पाओगे।
आज मैं जिस step के बार में बात करने वाला हूं उसे में खुद follow करता हूं और इसे follow करने के दौरान मुझे पता ही नहीं चलता कि कब मैंने पोस्ट लिख कर publish कर दिए और दूसरे पोस्ट लिखने लगा। ये बहुत ही interesting step है आप भी इसे जरूर follow करें।
Blog Post लिखने का Systematic तरीका क्या है?
योजना – Planning
मैं जब भी कोई नया पोस्ट लिखने के बारे में सोचता हूं उसकी planning एक दिन पहले ही कर लेता हूं। नया पोस्ट लिखने के लिए information की जरूरत होती है और ये information हमें रात को सोते समय ही सबसे ज़्यादा मिलती है। जब आप रात को सोने के लिए बिस्तर पर जाते हो तो आपके मन में वो सभी information होती है जिसे आपने उस दिन अपने ब्लॉग पर update किया है जैसे – नया पोस्ट publish करना, comment का reply करना, social network पर पोस्ट को share करना आदि।
यानी कि सोने से पहले आपके ब्लॉग से related वो सभी information आपके मन में सक्रीय रहती है, और यही information को cross check करके हम एक ऐसा point choice करना होता है जिसके उपर हम article लिख सकते है।
मैं भी सोने से पहले अपने नए पोस्ट के बारे में सोचता हूं, कि मुझे अब कौन सा पोस्ट publish करना है। एक बात आप हमेशा याद रखिए कि जब मन में बहुत सारी information होती है तब हमे new ideas जरूर मिलती है और नए पोस्ट लिखने के लिए आप अपना mind use कर रहे हो जो अभी relax होने वाला है 🙂
बस आपको अपनी सोच से एक new topic choose करनी है और उसके बारे में थोड़ा सोचना है। बस इतना करते ही आप अपने मन में उस post title को tag कर लीजिए।
Research
अब आपने ये तो decide कर लिया कि आप किस विषय पर नया पोस्ट लिखने वाले हो, अब आपको उस topic पर research करनी है। आपको उस topic पर थोड़ा research करना होगा और Google पर search करके ये देखना होगा कि वो topic से related कौन-कौन से information internet पर मौजूद है। आपको बहुत सारे ऐसे पोस्ट मिल जाएँगे जो आपको new post लिखने में आपकी सहायता करने का काम करेगी।
आप उन सभी पोस्ट को पढ़ें और अपनी knowledge को improve करे।
शुरुआत में मैं ऐसा ही करता था, नया पोस्ट लिखने से पहले मैं उसे internet पर search करता और मुझे बहुत से point मिल जाते जिसे पढ़ने के बाद मुझे overall एक idea मिल जाता कि मुझे अपने नए पोस्ट में क्या लिखना है। पर अब ऐसा नहीं होता है, क्यूंकि अब मैं ऐसे-ऐसे विषय पर पोस्ट लिखने लगा हूं जो internet पर मौजूद ही नहीं है, और जब आपके साथ भी ऐसा होने लगे तो समझ जाइए कि internet में आप अपना एक पहचान बनाने में कामयाब होने वाले हो और आपकी writing skill इतनी अच्छी हो गई है कि आप किसी भी विषय पर पोस्ट लिख सकते हो।
Post लिखें
अब आपने अपने new post से related सभी information ले ली है, अब बारी है अपने पोस्ट को लिखने की। आपने जीतने भी internet से information gain की है उसे अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखने की कोशिश करे, और अगर आपने internet पर मौजूद सभी top पोस्ट को अच्छे से पढ़ा है तो आपको एक idea जरूर मिली होगी कि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐसा क्या लिखना है जो उन सभी पोस्ट में नहीं है।
Research करने का यही एक main फायदा है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को दूसरो से बेहतर लिख सकते हो, और जब तक आप दूसरो के पोस्ट को read नहीं करते तब तक आप कभी एक अच्छा पोस्ट नहीं लिख सकते। एक अच्छा और interactive पोस्ट लिखे।
Impressive blog post कैसे लिखे ?
Post के आखिर में एक appreciation word use करे
Appreciation word हमे motivate करने का काम करती है। अब कोई आपको call करके तो नहीं कहेगा कि भाई आपने बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है। इसलिए आपको खुद को शाबासी देनी है, और खुद के लिए एक appreciation word लिखना है।
जैसा कि मैं अपने हर ब्लॉग पोस्ट के आखिर में HAPPY BLOGGING लिखता हूं, ये word सिर्फ मेरे लिए है और इसे लिखने से पहले मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि मैने जो भी information अपने ब्लॉग पोस्ट पर लिखी है वो perfect और appreciation के लायक है।
आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट के आखिर में appreciation word use करे जैसे – Thanks, Be Happy etc etc
Post image design करे
बहुत से blogger अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले ही अपने ब्लॉग पोस्ट के image design करने में लग जाते है। ऐसा करने पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर focused नहीं रहते, क्योंकि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को बहुत जल्द publish करने की जल्दी होती है।
इसलिए अपने पोस्ट लिखने के बाद अपने पोस्ट का image design करे। होता ये है कि ब्लॉग पोस्ट लिखने के दौरान सब कुछ black and white रहता है, और पोस्ट लिखने के बाद अगर हम अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए image design करते है तो हमारे अंदर एक positive energy आ जाती है।
एक ही काम को लगातार करते-करते थोड़ा bore लगने लगता है और पोस्ट लिखने के बाद अगर image design करोगे तो जो थोड़ी-बहुत boring लग रही है वो दूर हो जाएगी।
अपने blog के लिए copyright free image कहा से download करे?
Post को read करे और internal link add करे
पोस्ट में image लगाने के बाद उसे एक बार read करे और सभी spelling mistake को check करे। बहुत से bloggers को अपने ब्लॉग पोस्ट publish करने की इतनी जल्दी होती है कि वो पोस्ट लिखते ही अपना पोस्ट को publish कर देते है। लेकिन ऐसा आप न करे, आप चाहे जितना भी कोशिश कर लो आपके ब्लॉग पोस्ट में spelling mistake ज़रूर होगी या फिर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ ऐसे point लिखना भूल गये होगे जिसे आप लिखना चाहते थे।
इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट को एक बार read करें, और उसमे जितने भी spelling mistakes है उसे सुधारें। पोस्ट read करने के दौरान ही आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में दूसरे blog post related link add करना है ताकि readers आपके दूसरे पोस्ट को भी read कर सके।
अपने post कि category select करे और अपने post को publish कर दें
आखिर में आपको अपने ब्लॉग पोस्ट कि category select करनी है और उसे publish कर देना है।
Post को अपने social network पर share करे
अपने नए पोस्ट publish करने के बाद उसे अपने social network पर share जरूर करे, क्योंकि एक new post को search engine पर show होने के लिए कुछ समय लगता है, ऐसे में अगर आप अपने पोस्ट को अपने social network पर share करते हो तो आपके new पोस्ट को लोग read करेंगे।
Social network पर अपने blog post को कैसे promote करे ?
मैं भी इन सभी steps को follow करता हूं और हर blogger करता है लेकिन इन सभी steps को systematic follow करने पर हमे blogging करने के दौरान boring और confusion नहीं होती और हम positively fresh mind के साथ blogging करते है।
अगर आप अपने ब्लॉग में एक पोस्ट publish करने के बाद confuse हो जाते हो या फिर आपको थोड़ी tired feel होती है तो आप हमारे दिए गये steps को systematic follow करे ताकि आप हमेशा blogging के लिए active रहे। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो comment करना न भूले। HAPPY BLOGGING