TAG: Ladko ko kya tarif pasand hai | Ladko ko kya kahe | Boys ko kya kahe | Ladko ko kya pasand hai | Ladko ko kya chahiye | Ladko ki pasand |
बात लड़कों की है, तो वे स्वभाव से भले ही थोड़े सख्त माने जाते है, पर उनके मन में भी कोमल भावनाएं छुपी होती है और अपनी तारीफ़ सुनते ही उनका दिल तेजी से धड़कने लगता है. आइए जाने, किस तरह की तारीफ सुनना पसंद करते है पुरुष.
तारीफ़ किस को पसंद नहीं होती. कोई आपके दिल रखने के लिए तारीफों के पुल बांधता है तो कोई आपको impress करने के लिए आपकी तारीफ करता है. वजह जो भी हो लेकिन तारीफ सुनते ही हमारे चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है. ऐसे ही कुछ तारीफों कि बात आज हम करने वाले है जिसे सुनते ही के लड़का/पुरुष बहुत खुश हो जाता है. तो चलिए जानते है ladko ko kya tarif pasand hai.
लड़कों को क्या सुनना पसंद है | Ladko ki tarif kaise kare
1. आज आप बहुत स्मार्ट लग रहे है
Look की तारीफ लड़कियों को ही नहीं, लड़कों को भी पसंद है. अपने dashing look, hair style, branded जूते और घड़ी को लेकर मिला कोई भी compliment लड़कों को बेहद पसंद आता है. कपड़े खरीदने या सामान लेने में कोई उनका सहयोग माँगे, तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
2. आप बहुत सहायक हैं
दूसरों का ध्यान रखना, सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना, हमेशा सबकी मदद करना आदि मर्दों की निशानी है. ऐसे compliments अगर लड़कों को अपने सहकर्मियों से मिलें, तो उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन अगर लड़कियां यह complement दें, तो लड़कों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
3. आप का sense of humor अच्छा है
चतुर, हाजिरजवाब, खुशमिजाज पुरुष सभी को अच्छे लगते है. ये हर महफ़िल की शान होते है. अगर यह compliment जानने वालों, मिलने वालों से उन्हें मिले तो पुरुष गदगद हो जाते है.
4. आप बहुत loving और caring है
जीवन-साथी या बच्चे, दोस्त या सहकर्मी आपको loving और caring कहें, तो लड़कों का आत्मविश्वास बढ़ जाता है. परिवार के लिए वो जो कुछ भी करते है, अगर घर के सदस्य उन्हें caring मान लें, तो बस इतना ही काफी है. पुरुष उनके लिए जान भी न्योछावर कर सकते है.
5. आप अपने काम में माहिर हैं
अपने कार्य क्षेत्र में अगर पुरुष को उनका boss, सहकर्मी या कोई senior ‘excellent’ कह दे या उनके प्रयासों की सराहना करे, तो पुरुष प्रफुल्लित हो उठते है. अपने काम की सराहना हर पुरुष में आत्मविश्वास भर देता है.
6. आप सचमुच बहुत प्रतिभावान है
नौकरी, व्यापार या अपने पैसे के अतिरिक्त अगर कोई गुण उनमें है और उसमे वे perfect है और अगर कोई उसे पहचान कर उनकी तारीफ करे, तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. सामाजिक कार्य, गायन, लेखन और खेल आदि किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की मान्यता न केवल लड़कों को ख़ुशी देती है, बल्कि उन्हें और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है.
7. आज आप बहुत अच्छे लग रहे है
लड़कियों की तारीफ से खासतौर पर गर्लफ्रेंड की ओर से मिला यह compliment लड़कों को घंटो, हफ़्तों, महीनों तक खुश रख सकता है. आज के जमाने में सहकर्मियों से भी यदि यह तारीफ सुनने को मिले, तो पुरुष बेहद खुश हो जाते है.
8. आप अपनी उम्र से कम कम लगते है
लड़कों को भी अपनी उम्र कम लगना अच्छा लगता है और यह compliment अगर लड़कियों से मिले, तो सोने पर सुहागा. किसी भी उम्र के पुरुष को छोटा लगना हमेशा पसंद होता है.
9. आपको तो बहुत लोग पसंद करते है
कहने वाला न केवल इससे अपनी चाहत दर्शाता है, बल्कि वो खास व्यक्ति कितना लोकप्रिय है, यह भी बताता है. लड़कों को ऐसे जुमले बेहद पसंद होते है. उनका विश्वास वर्धन हो जाता है और काम करने की शक्ति दोगुनी हो जाती है.
10. आप बड़े tech-savvy है
Gadgets पर मास्टरी आज के जमाने में एक अतिरिक्त प्रतिभा है. जब पुरुष computer, latest application, camera, mobile के विषय में अक्सर compliment पाते है, तो इससे उनको smart और fit feel होता है. उनकी work capability भी निखरती है.
11. आप विश्वास के योग्य हो
किसी भी पुरुष को यह सुनकर बेहद अच्छा लगता है कि लोग उन पर विश्वास करते है, फिर चाहें बात चरित्र की हो या काम की, रिश्ते निभाने की हो या सहयोग करने की.
12. आप बहुत cool है
Cool होना आज के जमाने में compliment है. यह smartness और धैर्य को दर्शाता है. कार्यस्थल, घर या किसी पर सार्वजनिक स्थान से अगर आप cool कहलाए जाते है, तो मतलब आप में कोई खास बात है. पत्नी अगर पति को तारीफ अकेले में करे, तो उन्हें अच्छा लगता है, पर अगर समाज में सबके सामने करे तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
तारीफ तो हर रूप में अच्छी लगती है और दिल खोलकर करनी भी चाहिए. लड़कों को लड़कियों से मिले compliments ज्यादा गुदगुदाते है और देर तक याद रहते है. अपने हुनर, काम या खास प्रयास की सराहना लड़कों में स्फूर्ति भर देती है. देखने में कठोर, Ruf And Tuf इन लड़कों पर भी प्रशंसा जादुई असर करती है. तो क्यों न आज ही से दिल खोलकर करें उनकी तारीफ.
- दूसरो कि इज्जत कैसे करे? 9 तरीके
- अच्छी महिला कैसे बने? 10 उपाय
- कैसे बताये अपने दोस्त को कि आपको उनसे प्यार है? 11 उपाय