JIO का इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे चेक करे? 4 तरीके

आप Jio का sim इस्तेमाल करते हो आपको ये पता नहीं कि अपने Jio का बैलेंस कैसे check किया जाता है (Jio balance kaise check kare) तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है। दिनभर इंटरनेट का इस्तेमाल करने के बाद आप ये जरुर जानना चाहोगे कि आपके कितना इंटरनेट डाटा इस्तेमाल किया है, ऐसे में अगर आपको पता ही न हो कि कैसे डाटा बैलेंस check किया जाए तो आप confuse हो जाओगे कि कब आपका Jio plan expire होने वाला है और आपने कितना data इस्तेमाल किया है।

आज के समय में जहां दूसरे mobile networks (Idea, Airtel, Vodafone) मजबूरी से अपने plan rate को कम करने में लगे हुए है वही jio का plan सबसे सस्ता और सबसे बेहतर है। और यही वजह है कि हर दिन jio के customers बढ़ते ही जा रहे है।

Jio ग्राहकों कि संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही लोगों के मन में शंका है कि कैसे वो अपने jio का बैलेंस check करे।

Jio बैलेंस check करने के 4 उपाय है। आइए जानते है इनके बारे में।

Jio का बैलेंस कैसे check करते है?

नीचे दिए गए 4 तरीकों में से आप कोई सा भी तरीका आजमाकर अपने jio का बैलेंस check कर सकते हो।

पहला तरीका – SMS के जरिए बैलेंस चेक करे

आपको बस BAL लिख कर 199 में SMS करना है। SMS करने के बाद आपको रिप्लाई में एक SMS आएगा जिसमे आपके Jio net balance, Validity और expiry date कि जानकारी मिलेगी।

अगर आप अपने 4G data uses के बारे में जानना चाहते हो, यानि कि आपने अपने एक दिन में कितना data इस्तेमाल किया है तो इसके लिए बस आपको MBAL लिख के 55333 पे SMS करना है। ऐसा करते ही आपको एक SMS आएगा जिसमे आपको data uses कि जानकारी मिलेगी।

दूसरा तरीका – Call करके बैलेंस check करे

Call के जरिए अगर आप अपने jio बैलेंस के बारे में पता करना चाहते हो तो बस आपको 1299 पे call करना है। Call करते ही call अपने आप कट जाएगा और बदले में आपको एक sms मिलेगा जिसमे आपको Jio 4g Data balance, SMS balance, Validity के बारे में जानकारी मिलेगी।

बिना इंटरनेट के अपने jio data बैलेंस को पता करने का ये सबसे बेहतर तरीका है। बस आपको अपने जिस jio नंबर का बैलेंस चेक करना है उसी नंबर से 1299 पर call करना है।

तीसरा तरीका – Jio app के जरिए

अगर आप स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपके mobile में My Jio App जरुर होगा। आप पाने My Jio App के जरिए अपने jio data बैलेंस को check कर सकते हो।

अगर आपने अपने mobile में My Jio app install नहीं किया है तो आप इसे Google PlayStore से download करके अपने mobile में install कीजिए और app को open कीजिए। App होने के बाद अपना jio नंबर डालिए और अपने नंबर को verify कीजिए।

सब कुछ हो जाने पर आप My Jio app के जरिए अपने jio data plan, balance, validity के बारे में जान सकते हो।

My Jio app के जरिए आप अपने jio नंबर में recharge भी कर सकते हो ताकि आप घर बैठे ही अपने My App के जरिए recharge कर सको और recharge करने के लिए आपको मार्किट जाने कि जरुरत न पड़े।

चौथा तरीका – Jio वेबसाइट के जरिए

आप jio के official वेबसाइट में जा कर अपने jio नंबर का बैलेंस check कर सकते हो। बस आपको jio.com वेबसाइट में जाना है और अपने jio नंबर के जरिए register करना है। बस इतना करने के बाद आप अपने jio data balance कि जानकारी हासिल कर सकते हो।

तो दोस्तों आज आपने वो चार तरीकों के बारे में जाना जिसकी सहायता से आप अपने jio का data बैलेंस check कर सकते हो। कमेंट के जरिए ये जरुर बताएं कि इन चारों तरीकों से से कौन सा तरीका इस्तेमाल करना चाहेंगे? और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो कमेंट करना न भूले।

ये भी जाने-

Scroll to Top