JIO इंटरनेट डाटा खत्म होने पर कैसे उसकी Speed बढ़ाये?

आज अगर किसी से भी ये पूछा जाए कि वो कौन सा इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो ज्यादातर लोगों का यही जवाब होगा JIO। Reliance JIO भारत में सबसे सस्ता internet के साथ साथ unlimited call कि facility भी देता है। और यही वजह है कि आज ज्यादातर लोग jio का इस्तेमाल करते है।

आप भी अगर jio का इंटरनेट इस्तेमाल करते हो तो आपको पता ही होगा कि jio रोज के 1gb इंटरनेट data इस्तेमाल करने कि facility देता है। अगर आपका 1gb data खत्म हो जाता है तो इंटरनेट स्पीड बहुत कम हो जाती है।

आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे 1gb data खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये।

डाटा खत्म होने के बाद JIO इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये ?

क्या आपको पता है कि अगर आप 1gb data खत्म हो जाती है तो क्या होता है ? जाहिर सी बात है इंटरनेट slow हो जाता है, पर आपने कभी गौर किया है कि data खत्म होने के बाद भी हम jio से call कर सकते है वो भी बिना किसी रुकावट के।

JIO call के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, यानि कि इंटरनेट के माध्यम से ही आप अपने JIO नंबर से किसी को call करते है। लेकिन यहाँ एक सवाल ये आता है कि अगर इंटरनेट data खत्म हो जाती है तो इंटरनेट slow होने कि वजह से इसका असर call पे क्यूँ नहीं नजर आता?

तो इसका जवाब है कि JIO call को प्राथमिकता देती है और daily internet data खत्म होने के बावजूद इसका असर call पे नजर नहीं आता।

तो ऐसा क्या करे कि daily data खत्म होने के बाद भी हम speed के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके। इसकी एक ट्रिक है जिसके इस्तेमाल से आप भी अपने JIO कि इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हो। चलिए जानते है उस ट्रिक के बारे में।

ये तो clear है कि इंटरनेट slow होने के बाद भी इसका असर call पे नहीं होता और इसी कि वजह से हम अपने JIO कि इंटरनेट speed बढ़ा सकते है।

आपने अपने JIO नंबर से किसी को call लगाये और उसी दौरान आप अपने mobile में इंटरनेट का इस्तेमाल करे। यानि कि अगर आप call के साथ साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो आपकी इंटरनेट स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है।

मैं भी इस ट्रिक का उपयोग करता हूँ और data खत्म होने के बाद अपने खुद के ही नंबर पे कॉल करके इंटरनेट का इस्तेमाल करता हूँ।

आपको आज कि हमारी ट्रिक कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये।

ये भी जाने-

Scroll to Top