पति पत्नी Romance कैसे करे? शादी के बाद रोमांस कैसे करे? 7 उपाय

एक शोध से पता चला है कि शादी के 1 साल तक couple के बीच बहुत रोमांस रहता है पर उसके बाद रोमांस धीरे धीरे खत्म हो जाता है। असल में रोमांस क्यों खत्म हो जाता है? दोबारा रोमांस कैसे जगाए? Pati patn pyar kaise kare? ये सवाल बहुत सारे लोगो के मन में रहते है कि ऐसे कौन से कारण होते है जिस कारण रोमांस खत्म हो जाते है?

होता ये है कि बच्चों की ज़िम्मेदारी और दूसरी ज़िम्मेदारी के कारण जीवन में रोमांस धीरे-धीरे कम हो जाता है। अगर आपके शादीशुदा जिंदगी में कुछ नया नही हो रहा हो और जिंदगी रोज एक जैसी चल रही हो तो समझ लो कि शादीशुदा जिंदगी में कुछ नया होने को माँगता है।

माना कि शादी के बाद ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है और ज़िम्मेदारी को निभाते-निभाते आप अपने साथी को कम समय दे पाते हो। जिस कारण आपका साथी आपसे नाराज हो जाता है या आपके रिश्ते में दूरियाँ बन जाती है। अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में दोबारा रोमांस चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े

पति पत्नी Romance कैसे करते हैं? शादी के बाद रोमांस कैसे करे?

क्या आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में रोमांस ढूंढ रहे है, और जानना चाहते हैं कि pati patni romance kaise karte hai? अगर हाँ तो नीचे हमने जबरदस्त उपाय बताए है, उन्हे पढ़े और फॉलो करे।

1. Dinner पर जाए

Dinner पर ले जाना एक अच्छा विकल्प है, ऐसे में होगा क्या कि आप दोनो को कुछ अकेले में समय मिल जाएगा जिस वजह से आप दोनो दोबारा अपनी शादीशुदा जिंदगी को शुरू कर सकते हो। ध्यान रखे कि जब आप dinner कर रहे हो तो उस समय अपने परिवार या बच्चे के बारे में बात ना करे।

वैसे भी घर में ये बात रोज ही होती है। जब बात करे तो बस अपनी और उसकी बात करे। ऐसा लगना चाहिए कि आप दोनो पहली बार मिल रहे हो। तो इस तरह की गई बातें आप दोनो को करीब ला सकती है।

2. एक दुसरे को समय देना शुरू करे

शादी के बाद आप ज़िम्मेदारिओ में इतने फंस जाते हो कि एक दूसरे को कभी-कभी समय दे पाते हो और जिस कारण आप में हल्की सी दूरियाँ बन जाती है। वैसे असल में दूरियाँ होने का कारण पूछा जाए तो जवाब यही ही होगा कि दुरीओ की वजह से

अगर आपको भी ऐसा लगता है तो अपने साथी को समय देना शुरू कर दे, माना की व्यस्त जिंदगी में से समय निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है पर एक बार निकाल कर तो देखे, बहुत अच्छा लगेगा आपको ऐसा करते समय।

3. Physical जिंदगी मजबूत बनाए

Physical जिंदगी शादीशुदा जिंदगी को मजबूत बनाने में बहुत उपयोगी होती है, जैसा कि सब को पता है कि अगर व्यक्तिगत जिंदगी में कमी हो जाए तो शादीशुदा जिंदगी सिर्फ़ नाम की ही रह जाती है। आजकल के समय में भाग दौड़ बहुत रहती है जिस कारण आपकी शरीर physical जिंदगी के लिए अच्छी तरह से तैयार नही हो पाता।

4. महसूस कराए कि आप उससे कितना प्यार करते है

प्यार तभी बढ़ता है जब आप प्यार जताते हो। सामने वाले को भी लगना चाहिए कि आप उससे कितना प्यार करते हो, ऐसा करने के लिए आपको ये जताना होगा। Office जाते समय या आते समय एक दूसरे को i love you बोले, हो सके तो माथा चूमे।

अगर आपको समय मिले तो साथ में बैठ कर एक दूसरे की आँखों में आंखें डाल कर बात करे। ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप अपने साथी को एहसास करवा सकते हो कि आप उससे कितना प्यार करते हो।

5. Surprise देते रहे

Surprise सबसे अच्छा तरीका होता है किसी को चौका देने का। आप कुछ भी surprise दे कर अपने साथी को चौका सकते हो। Surprise देते समय अपने साथी को मत बताइए, ऐसे में surprise का महत्त्व ही क्या हुआ। Surprise में आप एक ring से ले कर कही dinner की योजना कर सकते हो।

6. रोमांटिक बातें करे

प्यार वाली बातें किसी भी रिश्ते के लिए बहुत जरूरी होती है। रोमांटिक बातें किसी सार्वजनिक स्थान पर तो हो नही सकती इसके लिए आपको एक शांत माहौल वाला वातावरण चाहिए होगा। रोमांटिक बातों के साथ साथ अगर आप touch भी करे तो सोने पर सुहागा हो जाता है। हमारे कहने का मतलब है कि हाथ से हाथ पकड़ना, बालों को छूना, चेहरे पर हाथ लगाना। ऐसे ही हरकतें आप दोनो को ओर करीब ला सकती है।

7. अपने आप को भी समय दे

शादी के बाद ज़िम्मेदारी इतनी बढ़ जाती है कि अपने आप को देखने की फ़ुरसत नही होती। होता ये है कि जब आप कुवारे होते हो तब आप अपने आप की देखभाल करते हो, looks, personality, dress, hair पर जब आप शादी कर चुके होते हो तब आपको कोई फर्क नही पड़ता की कौन क्या सोचेगा पर यही ही चीज हमे अपनी शादीशुदा जिंदगी से भी हटा सकती है। आपके साथी को भी लगना चाहिए कि उसका साथी कितना जबरदस्त है।

Scroll to Top