अपनी गलतियों का सामना कैसे करे? 4 बेहतरीन उपाय

दोस्तों हम अपनी जिंदगी में कभी बड़ी गलतियां तो कभी छोटी गलतियां करते है और कई बार तो हम अनजाने में भी गलतियां कर बैठते है जिसका पता हमे नहीं चलता है। पर सोचने वाली बात ये है कि अगर हम अपनी गलतियों में ध्यान ना दे तो वो आगे चलकर बहुत बड़ी समस्या में बदल जाती है। फिर हमे आगे भविष्य में उन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

तो अगर आप नहीं चाहते कि आप अपनी जिंदगी में ऐसी किसी भी तरह की समस्याओं से न गुजरे तो आपको हमारे कुछ तरीकों को पालन करना होगा। नीचे हमने 4 उपाय बताए है जो दिखने में बहुत कम content वाले लगते है लेकिन इन उपाय में बहुत दम है।

अपनी गलतियों का सामना करने के 4 बेहतरीन उपाय

1. पहले अपने आपको मनाये कि मैं अपनी गलतियों को मानने के लिये तैयार हूँ

अगर आप सच में चाहते है कि आप अपनी गलतियों को नजरअंदाज ना करे तो उसके लिए सबसे पहले अपने आपको मनाये कि आप अपनी गलतियों को मानने के लिए तैयार हो, क्योंकि खुद को उस चीज के लिए तैयार करना बहुत मुश्किल तो है दोस्तों परन्तु नामुमकिन नहीं है।

खुद accept करना कि आप गलतियां कर रहे हो या आपने कोई गलती की है लेकिन उसका इल्जाम दूसरों पर नहीं डालना चाहिये। यहाँ पर गलतियों को मानने के लिए इसलिए कह रहे है ताकि वो आगे जा कर सुधारी जा सके। अगर हम उस गलतियों के लिए दुसरो को इल्जाम करेंगे तो वो नकारात्मक प्रभाव देगा जिसका कारण चिंता और तनाव भी हो सकता है। इसलिए खुद accept करना सीखे ताकि आप उसे आगे चल कर सुधार सके।

इसे भी पढ़ें- दुश्मन को कैसे हराये? दुश्मन से कैसे जीते? 5 उपाय

2. अपनी गलतियों से दूर ना भागे

कई लोग गलतियां ना करने के चक्कर में उस चीज में हाथ ही नहीं डालते है। मतलब उनसे गलती ना हो जाए वो आगे कुछ कर ही नहीं पाते है। ऐसे लोगो को सीखना चाहिये कि हमे गलतियों से दूर नहीं भागना चाहिये क्योंकि हम इंसान है ना की भगवान। हम इंसानों का तो स्वभाव ही गलती करना है इसलिए दोस्तों अपनी गलतियों से दूर ना भागे बल्कि उसका सामना करे। क्योंकि जब तक गलतियां नहीं करोगे तो उसका सामना कैसे करोगे।

गलतियां करके हमे बहुत कुछ देखने को मिलता है जरूरी नहीं की जो इन्सान गलतियां करता है वही सब कुछ जानता है, बिल्कुल नहीं गलतियां करके भी बहुत कुछ जाना जा सकता है, तो उनसे भागना बेकार है।

3. ये माने कि आपकी गलतियां आपको सिखायेंगी

दोस्तों जब तक हम गलतियां नहीं करेंगे तब तक हम कुछ नहीं जान सकते, मतलब कि गलतियां ना करके भी हम सीखते है लेकिन गलतियां करके हम ज्यादा सीखते है और यकीन मानिये गलतियां करके जो सिखने को मिलता है उसका अलग ही मज़ा होता है। जिंदगी बहुत बड़ी है और इस जिंदगी के सफर में हमे कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिये और जो अपनी गलतियों से सीखे वही आगे बढ़ पाता है। गलतियां करके सीखना जिंदगी का बहुत जरूरी हिस्सा माना जाता है।

4. आप अपनी गलतियों से क्या सीखे, इसे एक Notepad में लिखे

अगर हमे अपनी गलतियों को और उसकी सीख को हमेशा के लिए याद रखना है तो उसके लिए आप notepad का इस्तेमाल कर सकते हो। जैसे कि आपके जिंदगी में recent जो भी घटना घटी है, जो की आपके गलतियों से संबंधित है उसे आप लिख लें। यकीन माने ऐसे लिखने में बहुत मजा भी आता है और आपको अनुभव भी होता है कि आपने क्या गलतियां की है। ऐसा करने से आपके भविष्य में आपको सहायता मिलती है।

Scroll to Top