कुछ नया कैसे सीखे? कुछ नया काम कैसे करे?

सबसे पहली बात कि आपको कुछ नया सीखने के लिये दिलचस्पी का होना बहुत जरूरी है, बिना दिलचस्पी के आप कोई भी बात को सिख नहीं पाओगे क्योंकि हमारे आस पास ही बहुत सारी बातें होती है जो एक दूसरे से जुड़ी हुई है तो जब हम सीखना शुरू करते है तो बातों का भी पता लगना शुरू हो जाता है। उससे पहले अपने दिलचस्पी देखे कि आपका किस क्षेत्र में या किस लाइन में आपको जाना है। उससे संबंधित लोगो से मिले, किताबें पढ़े, इंटरनेट की मदद ले। और भी कई तरीके है जिसके मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है। चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को ओर आगे बढ़ाते है और जानते है कि आप कैसे-कैसे करके नया सीख सकते है।

जरुर पढ़ें- अपने सपने कैसे साकार करे?

कुछ नया कैसे सीखे? कुछ नया काम कैसे करे?

पहले अपना Mindset करे

दोस्तों सबसे पहले आपको अपना mindset करना होगा। नीचे हमने तरीका बताया है आप पढ़े और पालन करे।

1. ये जाने कि आपको क्या पसंद है

कुछ नया सीखने के लिए पहले ये जानना जरूरी है कि आपको किस चीज में दिलचस्पी है। जब तक आपको ये पता नहीं चलेगा कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं, तब तक आप आगे कदम कैसे बढ़ायेंगे? ये जानना भी बहुत आसान है, पहले देखे कि आप दैनिक जीवन में जो भी काम करते है, उसमे से ऐसा कौन सा काम है जो आप बिना थके, पूरे लगन और खुशी के साथ करते है। जब आप ये बात जान जायेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि आपका दिलचस्पी किस में है और उसके बारे में कैसे आगे और सीखना है।

2. अगर आप किसी लाइन में है तो उसमे कुछ नया सीखे

जब आपको साफ हो जायेगा कि आपने किस लाइन में आगे बढ़ना है, जैसे अगर आपको संगीत के क्षेत्र में आगे जाना है तो उसमे आप अपनी रचनात्मकता कैसे लोगो को दिखा सकते है वो खोजे। दूसरा उदाहरण जैसे आपको खेल में जाना है तो उसमे और क्या नया सिख सकते है, कैसे सिख सकते है ये जानना जरूरी है। चाहे आप किसी भी क्षेत्र में हो अगर आपकी रूचि उसमे है, तो आप खुद से ही रचनात्मकता करने लग जाओगे और खुद से भी सिख पाओगे।

दुसरो के साथ रह कर भी बहुत कुछ सिखा जाता है, पर इन सब में अपनी रूचि को ना भूले क्योंकि उसी की वजह से ही तो आप कुछ नया सिख पा रहे है, तो उसको कायम करके रखे।

3. हार के आगे जीत है

कई बार ऐसा हो जाता है कि हम अपनी ही क्षेत्र में किसी के सामने हार जाते है, जिसका असर बहुत गहरा साबित होता है और धीरे-धीरे हमारी दिलचस्पी भी कम होने लगता है। जैसे कि game की बात करे तो दोस्तों उसमे हार जीत लगी रहती है जो की game का एक हिस्सा है।

पर कई खिलाड़ी ऐसे भी होते है, जो हार कर बैठ जाते है और आगे की नहीं सोचते। ऐसे में हर कोई demotivate हो सकता है इसीलिए पहले से ही mind को set करे की हर क्षेत्र में हार जीत तो लगी रहेगी पर उससे आपके दिलचस्पी में कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। जबकि ये सोचना चाहिए कि हार हो या जीत आपको उससे कुछ सीखने को तो मिल रहा है जो की जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- अपनी जीवन गाथा (Life Story) कैसे बताये?

किस तरह से कुछ नया सीखने की कोशिश करे?

दोस्तों इस भाग में हमने आपको ये बताया है कि कुछ नया सीखने के लिये आपको क्या-क्या करना है और किन तरीकों की वजह से आप कुछ नया सीख सकते हो।

1. पहले अपना Time Table Set करे

Time का set होना बहुत जरूरी है। जब आप अपने दिलचस्पी के लिए समय निकाल पाओगे तभी तो कुछ नया सिख पाओगे। इसलिए एक time table set करे ताकि आपको काफी समय मिल सके और बाकी दिनचर्या का काम भी हो सके। Time table को set करने से एक तो आपकी जिंदगी सही routine में चलेगी और दूसरा आप कुछ नया सीखने के लिए समय भी निकल पाओगे। जब आपको कुछ नया सीखना होता है तो उसके लिए आपको काफी समय चाहिए होता है ताकि आपकी दिलचस्पी और बढ़े। इसलिए दोस्तों अपना time table set करना ना भूले।

2. पढ़ कर सीखे

पढ़ाई बहुत लोगो को पसंद नहीं होती पर खुद की दिलचस्पी को आगे बढ़ाने के लिए और कुछ नया सीखने के लिए आप किताबों की मदद ले सकते हो। क्योंकि बहुत सारी किताबों में इतनी अच्छी बातें लिखी होती है जो हमे काफी अच्छी लगती है और हमारे नए सीखने की रूचि को और बढ़ा देती है।

3. इंटरनेट से सीखे

आज कल के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानता है। यहाँ तक की छोटे बच्चों को भी इंटरनेट के इस्तेमाल के बारे में पता होता है। इसके मदद से आप काफी हद तक सिख पाते हो। इंटरनेट आपको नए चीजों के बारे में अवगत करवाती है। आपको update करती है जिसकी वजह से आपको अपने क्षेत्र के बारे में कई नई जानकारी भी मिलती है। हर तरह से देखा जाए तो इंटरनेट एक खुला द्वार है जिसमे कई तरह की जानकारी आपको मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने? 5 उपाय

4. लोगो से सीखे

अगर हम सिर्फ इंटरनेट में ही घुसे रहेंगे तो लोगो से बातचीत बंद हो जाएगी। जबकि लोगो से बात करके उनसे मिल कर हम भी बहुत कुछ सीखते है। सिर्फ जरूरत है दिमाग खुला रखने की क्योंकि दैनिक कार्य में हम कितने काम करते है, कितने लोगो से मिलते है, देखा जाए तो पल पल हम बहुत कुछ सिख सकते है पर हम फिर भी नजरअंदाज करते है। क्योंकि उस समय हमारा दिमाग बंद रहता है।

तो अपने field के या अपने लाइन के लोगो से मिले उनसे बात करे अपनी दिलचस्पी के बारे में बताए फिर देखे कि आपको कितना कुछ नया सीखने को मिलेगा।

Scroll to Top