फेसबुक पर किसी लड़की से कैसे सवाल पूछे? 15 सवाल

किसी को फेसबुक पर दोस्त बनाना जितना आसान है उतना ही मुश्किल उससे बात करना होता है. कई लोगो को तो ये समझ में नही आता है कि बात क्या करे? उनके दिमाग में यही सवाल चलता रहता है कि कैसे सवाल पूछे कि सामने वाला तुरंत जवाब दे.

दोस्तों सबसे पहली बात ये कि अगर आप किसी लड़की से बात करना चाहते है तो सबसे पहले उसके फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से देख ले जैसे की – प्रोफाइल फोटो, जानकारी जो फेसबुक में दी गयी है, पोस्ट, कमेंट.

अगर आप ये सभी चीजों को एक बार अच्छे से देख लोगो को आपको किसी भी लड़की से बात और सवाल पूछने में ज्यादा दिक्कत नही होगी. नीचे हमने ऐसे की कुछ funny और भ्रमित करने वाले सवाल बताए है जो आपको बहुत काम आने वाले है?

फेसबुक पर लड़की से क्या सवाल पूछे? Ladki se kya puche

फेसबुक पर किसी लड़की से कैसे सवाल पूछे? 15 सवाल
फेसबुक पर किसी लड़की से कैसे सवाल पूछे?

Confuse वाले सवाल हमेशा से ही सभी के लिए किसी चुनौती से कम नही रहा है, तो आप किसी फेसबुक लड़की से लंबी बात करने के लिए ये वाले सवालों को इस्तेमाल कर सकते हो. हम दावे के साथ तो नही कह सकते कि ये काम आएँगे की नही पर इससे आपको थोड़ी बहुत मदद जरूर होगी.

1. कोई ऐसी फिल्म जिसे देखने पर तुम्हें बहुत हंसी आती हो?

Comedy movie देखना सभी को पसंद है, तो ऐसे में आप किसी लड़की से comedy movie के बारे में पूछ सकते हो. ऐसे सवालों का जवाब लड़की देना पसंद करती है. जब आपको लड़की का movie का पसंद पता चल गया तो आप उसे comedy movie देखने के लिए भी कह सकते हो.

2. कोई ऐसी बात जो सिर्फ तुम मुझसे शेयर करना चाहती हो?

वैसे ये वाला सवाल आप तभी कह सकते हो जब आप किसी लड़की से बहुत करीब से जानते हो तभी लड़की भी अपनी व्यक्तिगत बातें आपसे शेयर करेगी. तो ये वाला सवाल शुरुवात में ना पूछे, इसे आखिर में ही पूछे मतलब कुछ समय के बाद.

3. क्या तुम मेरे लिए किसी भी टावर से कूद सकती हो?

ये वाला सवाल थोड़ा funny सा है, तो इसका जवाब लड़की जरूर देगी. तो ऐसे में आप अपनी बातचीत को लंबा कर सकते हो.

4. तुम्हे किस तरह के Dog या Pet पसंद है?

कुत्ता और pet हर लड़की की पसंद में से गिना जाता है तो ऐसे में आप किसी भी लड़की से ये वाला सवाल पूछ सकते हो. अगर आपने उस लड़की का दिल जीतना है तो आप उसे pet या dog गिफ्ट कर सकते हो.

5. तुम्हें किस तरह का गाना पसंद है?

आज के समय में गाना तो हर कोई सुनता है तो ऐसे में आप किसी भी लड़की से उसका पसंदीदा गाने के बारे में पूछ सकते है.

6. क्या तुम फेसबुक और इंस्टाग्राम के बिना अपनी जिंदगी बिता सकती हो?

अगर आप ये वाला सवाल किसी से भी पूछो तो सभी का यही जवाब होगा कि “ना”. तो आप ऐसे में funny अंदाज में ये वाला सवाल किसी भी लड़की से पूछ सकते है.

7. तुम्हारी जिंदगी में सबसे जरूरी कौन है – तुम्हारा फोन नंबर या बॉयफ्रेंड?

दोस्तों ऐसा कुछ दिलचस्प सवाल पूछा करो जिससे आपका बातचीत लंबा जाए. अब आपको बातचीत लंबा करने के लिए ये भी पूछ सकते हो कि फोन नंबर या बॉयदोस्त में से सबसे ज्यादा क्या जरूरी है. फिर देखो कितने दिलचस्प जवाब आपके सामने आएँगे और वो खुद आपको बताने में भी दिलचस्पी लेगी.

8. तुम्हें किस तरह का लड़का पसंद है?

लड़की से ये पूछना जरूरी है क्योंकि वो किस हिसाब से लड़कों को देखती है, उसके मन में लड़कों के बारे मे क्या क्षवी है पता चल जाएगा. तो देखो लड़की अपनी सोच आपके सामने रखती है. फिर शायद आपको लड़की पाटने में ज्यादा आसानी हो जाएगा.

9. क्या तुम मेरी Facebook Timeline पर Visit करना चाहोगी?

उससे ये भी पूछे की क्या वो फेसबुक में ज्यादा interested है या नही अगर है तो क्या वो fb timeline पर visit करेगी? लड़कियों से वही बातें करे जिसमे उसका interest हो. तभी वो आपसे लंबे समय तक बात कर पाएगी.

10. किसी से डेट करने के बारे में तुम्हारी क्या राय है?

ये भी पूछना जरूरी है कि वो लड़कों को डेट करती है या नही अगर करती है तो वो किस तरह से डेट करती है उसका किस चीज में दिलचस्पी है, उसकी डेट के बारे में क्या राय है. ऐसा करके आप कुछ ना कुछ सवाल पूछ सकते हो.

11. अगर तुम्हारा फेसबुक अकाउंट hack हो जाए तो तुम क्या करोगी?

जब लगे कि आपके साथ लड़की ढंग से बात कर रही है तो ये आप पूछ सकते हो कि fb अकाउंट हैक हो जाए तो वो क्या करेगी? क्या पता वो इंटेरेस्ट में जवाब दे, क्या पता वो सच में कुछ ऐसा आइडिया दे दे कि आपको भी पता चल जाए कि ऐसे में क्या करना चाहिए.

12. तुम किसी लड़के से कितनी देर बात करना पसंद करोगी?

आप ये सवाल भी पूछ सकते हो इससे आपको लड़की के मन की बात पता चल जाएगी की वो कितनी देर तक एक लड़के से या लड़कों से. इससे आपको भी लड़की से बात करने का पता चल जाएगा. या ये भी कह सकते है कि आपके लिए एक तरह से अवसर भी साबित हो सकती है.

13. तुम एक दिन में कितने लड़को से चैट (Chat) करती हो?

कुछ interesting सा sound करता है ये सवाल? क्योंकि जवाब में लड़कियाँ भड़क भी जाती है सो लड़की को देख के ही ऐसे सवाल करे. कुछ लड़कियाँ fack होती है तो बता देती है तो ये आपको खुद सोचना है कि किस लड़की से बात करना है.

14. एक बात सच सच बताना कि तुम्हें मैं कैसा लगता हूं?

Yeah….. ये सवाल हर लड़की से पूछना चाहिए क्योंकि कही ना कही वो ये सोचने में मजबूर हो जाएगी कि आप कैसे हो, अच्छे लगते हो बुरे मतलब कैसे लगते हो ये सब सोचेगी. फिर परिणाम आपके सामने है दोस्तों.

15. तुम्हारा पहला Crush कोन रहा था?

ये सवाल थोड़ा personal zone में चला जाता है तो जब तक आप लड़की से और लड़की आप से comfortable ना हो जाए तब तक ये सवाल पूछने की भूल भी ना करना. इसलिए पहले लड़की को खुद से comfortable करे फिर ये सवाल पूछे.

Scroll to Top